माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 1 Mains Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 25 February 2023, REET Level 1 Mains Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Mains Exam 2022
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 25 Feb, 2023 (First Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
Paper Set – A
REET Level-I Mains Exam Paper 2023
(Official Answer Key)
1. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान में वनों के प्रशासनिक वर्गीकरण की श्रेणी नहीं है ?
(A) आरक्षित वन
(B) अनारक्षित वन
(C) सुरक्षित वन
(D) अवर्गीकृत वन
Show Answer/Hide
2. चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे ?
(A) महाराणा मोकल
(B) भोज परमार
(C) महाराणा अरिसिंह
(D) नागभट्ट प्रथम
Show Answer/Hide
3. राजस्थानी लोक साहित्य री दीठ सूं ‘हरजस’ कांई है ?.
(A) लोकगाथा
(B) ख्याल
(C) पवाड़ा
(D) लोकगीत
Show Answer/Hide
4. चम्बल बेसिन की खण्ड भूमि को कहा जाता है-
(A) अवनलिकायें
(B) सेम
(C) चादर धुलन
(D) भूमिसर्पण
Show Answer/Hide
5. राजस्थानी में रामकथा रै· आधार पर ‘रामायण’ सिरैनांव सूं आख्यान काव्य कुण लिख्यौ ?
(A) पदम भगत
(B) मुंहता रुघनाथ
(C) मेहोजी गोदारा
(D) सरवण भूकर
Show Answer/Hide
6. राजस्थान में ‘वालर’ कृषि का प्रकार है-
(A) स्थानान्तरित कृषि
(B) अंतः कृषि
(C) व्यापारिक कृषि
(D) बाग़ानी कृषि
Show Answer/Hide
7. भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम लागू हुआ-
(A) 1992
(B) 1982
(C) 1972
(D) 1962
Show Answer/Hide
8. रामस्वरूप किसान रो कहाणी-संग्रै नीं है-
(A) तीखी धार
(B) हाडाखोड़ी
(C) धान कथावां
(D) बारीक बात
Show Answer/Hide
9. जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद में किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया ?
(A) भगवंतसिंह
(B) जगत सिंह
(C) जसवंतसिंह
(D) मानसिंह
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से कौन फड़ वाचन से सम्बंधित हैं ?
(A) भोपे
(B) कालबेलिया
(C) बनजारे
(D) सरगडे
Show Answer/Hide
11. निम्न में से कौन-सी राजस्थान की लोकनाट्य शैली नहीं है ?
(A) स्वांग
(B) रम्मत
(C) ढ़ाढ़ी
(D) ख्याल
Show Answer/Hide
12. जनगणना 2011 के अनुसार, एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या अधिक है तथा वह किसी भाषा के समझने के साथ पढ़ व लिख सकता है, वह कहलाता है-
(A) साक्षर
(B) निरक्षर
(C) स्नातक
(D) विज्ञ
Show Answer/Hide
13. जसनाथी सम्प्रदाय री प्रधान पीठ कठीने है ?
(A) पीपासर
(B) कतरियासर
(C) मुकाम तालवा
(D) सिंगरासर
Show Answer/Hide
14. 1938 में करौली राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसने की ?
(A) मदनसिंह
(B) गोपालसिंह
(C) गोपीलाल यादव
(D) त्रिलोक चन्द माथुर
Show Answer/Hide
15. मुकुन्दरा की पहाड़ियाँ कौन से जिलों में विस्तृत हैं ?
(A) जोधपुर, नागौर
(B) पाली, सिरोही
(C) झालावाड़, कोटा
(D) अजमेर, जयपुर
Show Answer/Hide
16. ट्रेंच कमीशन किस आंदोलन से सम्बंधित है ?
(A) अलवर किसान आंदोलन
(B) मेव किसान आंदोलन
(C) बेगूं किसान आंदोलन
(D) पारसोली किसान आंदोलन
Show Answer/Hide
17. अरावली श्रृंखला का उच्चतम शिखर है-
(A) गुरुशिखर
(B) सेर
(C) जरगा
(D) तारागढ़
Show Answer/Hide
18. चन्द्रभागा पशु मेला कहाँ लगता है ?
(A) राजसमंद
(B) अजमेर
(C) झालरापाटन
(D) नागौर
Show Answer/Hide
19. ‘बीसलदेव रासो’ किण भांत रो काव्य है ?
(A) वीर काव्य
(B) प्रेम काव्य
(C) भक्ति काव्य
(D) प्रकृति काव्य
Show Answer/Hide
20. कजली तीज का त्योहार कहाँ मनाया जाता है ?
(A) उदयपुर
(B) बूंदी
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide