माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(a) (गणित और विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(a) Mathematics and Science) exam question paper with answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – (गणित और विज्ञान (Mathematics and Science))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – IV)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A
REET Level 2 (Junior Level) Exam Paper 24 July 2022 (Shift – III) | |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 24 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(a) – Mathematics and Science)
(Answer Key)
खण्ड – IV(a) (गणित और विज्ञान)
91. व्यंजक x3 – 2x + 1 का एक गुणनखण्ड है :
(A) x – 1
(B) x + 1
(C) x + 2
(D) x – 2
Show Answer/Hide
92. समीकरण का हल है :
(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 2
Show Answer/Hide
93. बराबर है :
(A) 7
(B) 7/4
(C) 4/7
(D) 1/7
Show Answer/Hide
94. किसी धनराशि का 5 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन का हो जाता है, तो साधारण ब्याज की दर होगी :
(A) 10%
(B) 8%
(C) 12%
(D) 14%
Show Answer/Hide
95. यदि किसी वस्तु को ₹ 560 में बेचने से हुई हानि, ₹ 720 में बेचने से हुए लाभ से ₹ 50 अधिक हो, तो वस्तु का क्रय मूल्य है :
(A) ₹665
(B) ₹615
(C) ₹600
(D) ₹620
Show Answer/Hide
96. यदि 5 केले तथा 4 सेबों का मूल्य 3 केले तथा 7 सेबों के मूल्य के बराबर हो, तो एक केले तथा एक सेब के मूल्यों का अनुपात होगा:
(A) 1 : 4
(B) 3 : 2
(C) 4 : 3
(D) 3 : 5
Show Answer/Hide
97. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वही संख्या प्राप्त हो जाए, तो वह संख्या है :
(A) 300
(B) 270
(C) 250
(D) 225
Show Answer/Hide
98. एक गाँव की वर्तमान जनसंख्या 1,30,910 है । यदि गत वर्षों में क्रमशः 6% की वृद्धि, 5% की कमी, 4% की वृद्धि हुई हो, तो 3 वर्ष पूर्व की जनसंख्या थी :
(A) 1,30,000
(B) 1,10,000
(C) 1,25,000
(D) 1,15,000
Show Answer/Hide
99. दिये गये चित्र में रेखाएँ XY तथा MN बिंदु 0 पर प्रतिच्छेद करती हैं । यदि ∠POY = 90° और a : b = 2 : 3 हो, तो ∠C का मान होगा:
(A) 90°
(B) 126°
(C) 144°
(D) 1500
Show Answer/Hide
100. यदि एक त्रिभुज की तीनों भुजाएँ, दूसरे त्रिभुज की संगत तीनों भुजाओं के बराबर हों, तो दोनों त्रिभुज होते हैं :
(A) लम्बवत्
(B) सर्वांगसम
(C) समांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
101. 10 सेन्टीमीटर त्रिज्या वाले वृत्त के केन्द्र से 6 सेन्टीमीटर दूरी पर स्थित जीवा की लंबाई है:
(A) 12 सेमी
(B) 14 सेमी
(C) 18 सेमी
(D) 16 सेमी
Show Answer/Hide