REET 2022 Answer Key

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – IV – Mathematics) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV (गणित) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – IV – Mathematics) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section IV – (Mathematics)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – IV – Mathematics)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV (गणित) 

91. निम्नलिखित में से कौन सा संख्या 420 का सही अभाज्य गुणनखण्ड है ?
(A) 2 x 2 x 7 x 15
(B) 2 x 2 x 5 x 21
(C) 2 x 6 x 5 x 7
(D) 2 x 2 x 3 x 5 x 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. किन्हीं दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 60 है एवं महत्तम समापवर्तक 5 है, तो निम्नलिखित में से वह संख्याएँ कौन सी होंगी ?
(A) 20, 30
(B) 10, 30
(C) 15, 20
(D) 15, 40

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. यदि एक अनुपात 5 : 7 का परपद 35 है, तो उसका पूर्वपद क्या होगा ?
(A) 25
(B) 36
(C) 45
(D) 49

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. 4 आदमी एक काम को 20 दिन में पूरा करते हैं, तो 10 आदमी उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(A) 2 दिन
(B) 8 दिन
(C) 12 दिन
(D) 50 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. ₹ 329 में एक वस्तु को बेचने पर एक डीलर को 6% की हानि हुई, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 310.37
(B) ₹348.74
(C) ₹ 335
(D) ₹350

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. तीन संख्याओं का औसत 40 है । यदि उनमें से दो संख्याओं का औसत 38 है, तो तीसरी संख्या होगी
(A) 38
(B) 40
(D) 44
(C) 42

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ₹ 3,000 पर 2 वर्ष के लिए 11% की वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कितनी धनराशि प्राप्त होगी ?
(A) ₹2,340
(B) ₹3,660
(C) ₹ 4,320
(D) ₹3,330

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. ₹ 2,100 मूलधन एवं 8% वार्षिक की दर से 2 वर्ष और 3 वर्ष के साधारण ब्याज का अन्तर होगा –
(A) ₹336
(B) ₹ 168
(C) ₹ 1,680
(D) ₹ 504

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. एक साइकिल ₹ 1,800 में खरीदकर 12% लाभ पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल्य है –
(A) ₹ 1,584
(B) ₹2,016
(C) ₹ 1,788
(D) ₹ 1,812

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. दिए गए चित्र में a का मान है :
REET 2022 Answer Key

(A) 5°
(B) 10°
(C) 20°
(D) 50°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

101. यदि 1 वर्ग मीटर = x वर्ग मिलीमीटर होता है, तो x का मान है
(A) 10000
(B) 1000
(C) 100000
(D) 1000000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. 15 वर्ग मीटर क्षेत्रफल है
(A) एक वर्ग जिसकी भुजा 15 मीटर है।
(B) 3 वर्ग जिसकी प्रत्येक की भुजा 5 मीटर है ।
(C) 5 वर्ग जिसकी प्रत्येक की भुजा 3 मीटर है।
(D) 15 वर्ग जिसमें प्रत्येक की भुजा 1 मीटर है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. दी गई आकृति का आयतन ज्ञात कीजिए ।
REET 2022 Answer Key
(A) 6y
(B) 6y3
(C) 22y2
(D) 9y2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. “संगीत मानव के अवचेतन मन का अंकगणित की संख्याओं से सम्बन्धित एक आधुनिक गुप्त व्यायाम है ।” यह कथन गणित के किस मूल्य से सम्बन्धित है ?
(A) बौद्धिक मूल्य
(B) सांस्कृतिक मूल्य
(C) कलात्मक मूल्य
(D) सामाजिक मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. RICE एक समचतुर्भुज है । आकृति में दिए गए माप के आधार पर समचतुर्भुज का परिमाप ज्ञात कीजिए ।
REET 2022 Answer Key
(A) 20
(B) 28
(C) 52
(D) 68

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!