हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 के प्रश्नपत्र में गणित विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 4 (Mathematics) Answer Key.
Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− Mathematics
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 25th August 2020
Read Also …
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – I – Psychology (Answer Key)
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – II – English (Answer Key)
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – III – Hindi (Answer Key)
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – V – EVS and GK (Answer Key)
HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)
Section – IV : Mathematics
91. दो संख्याओं का ल.स.व. 48 है। संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है तो उनकी संख्याओं का जोड़ इनमें से क्या होगा?
(A) 64
(B) 32
(C) 40
(D) 28
Click To Show Answer/Hide
92. यदि चतुर्भुज के विकर्ण समद्विभाजन करते है तो यह एक ?
(A) समलम्ब चतुर्भुज
(B) वर्ग
(C) समान्तर चतुर्भुज
(D) आयत
Click To Show Answer/Hide
93. 10 संख्याओं का माध्य 20 है। यदि प्रत्येक संख्या से 5 घटा दिए जाए तो नया माध्य क्या होगा?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं
94. यदि ब्याज का संयोजन अर्धवाषिक होता है तो 1 ½ वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर पर उधार लिए गए 12,000 रू के कर्ज का भुगतान करने के लिए कितनी राशि देनी पड़ेगी
(A) 15350.50
(B) 13891.50
(C) 16892.50
(D) 19890.50
Click To Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा त्रिविमीय आकार नहीं है ?
(A) शंकु
(B) पिरामिड
(C) घनाभ
(D) समषटभुज
Click To Show Answer/Hide
96. निम्न में से कौन सी संख्याएं सह-अभाज्य है ?
(A) 18 या 35
(B) 30 या 415
(C) 17 या 68
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
97. प्रातः कालीन सैर में, तीन व्यक्ति एक साथ कदम उठाकर चलना प्रारम्भ करते है, उनके कदमों की लम्बाइयां क्रमशः 80 सेमी., 85 सेमी. और 90 सेमी. । इनम से प्रत्येक न्यूनत्तम कितनी दूरी चल वे उसे पूरे-पूर कदमों में तय करें ?
(A) 7200 सेमी.
(B) 12240 सेमी.
(C) 7950 सेमी.
(D) 6800 सेमी.
Click To Show Answer/Hide
98. किसी घटना की प्रायिकता सदैव होती है ?
(A) अधिकतम एक
(B) न्यूनतम एक
(C) न्यूनतम और बरावर एक
(D) अधिकतम और बराबर एक
Click To Show Answer/Hide
99. 90 सेमी. और 1.5 मीटर का अनुपात होगा:
(A) 5 : 3
(B) 3 : 5
(C) 9 : 5
(D) 5 : 9
Click To Show Answer/Hide
100. निम्न में से सबसे बड़ी भिन्न कौन सी
(A) 36/80
(B) 31/40
(C) 13/16
(D) 7/8
Click To Show Answer/Hide
101. √o.01 + √o.81 + √1.21 + √0.0009 का मान क्या होगा ?
(A) 2.13
(B) 2.11
(C) 2.1
(D) 2.03
102. √3 cosec 20° – sec 20° का मान होगा
(A) 4
(B) -4
(C) 8
(D) 2
Click To Show Answer/Hide
103. यदि a + b + c = 0 तो a3 + b3 + c3 बराबर होगा:
(A) 0
(B) abc
(C) 3 abc
(D) 2 abc
Click To Show Answer/Hide
104. यदि किसी संख्या के आधे में 45 जोड़ दिए जाएँ तो संख्या अपने से तीन गुना हो जाती है संख्या है :
(A) 64
(B) 48
(C) 32
(D) 18
Click To Show Answer/Hide
105. निम्न में से किसका अधिकतम मान है :
(A) 32/0.05
(B) 0.320/50
(C) 3.2/0.05
(D) 3.2/50
Click To Show Answer/Hide