हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 07 अगस्त 2022 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (Art) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Art) कला परीक्षा 2022 का आयोजन किया। इस HP TET (Art) Exam 2022 के प्रश्नपत्र में Social Studies विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Art) (HP TET Art) Exam 2022 on 07 August 2022. Here the HP TET Art Exam 2022, Section – III (Social Studies) Answer Key.
Exam :− HP TET (Art) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Art)
Part :− Section – III (Social Studies)
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 60
Exam Date :– 07th August 2022
HPTET Art Exam 2022 (Answer Key)
Section – III
(Social Studies)
61. भारत का संविधान कब अपनाया गया था?
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 17 सितम्बर 1787
(C) 3 मई 1947
(D) 23 मार्च 1956
Click To Show Answer/Hide
62. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 8 मार्च
(B) 21 जून
(C) 1 दिसम्बर
(D) 10 अक्टूबर
Click To Show Answer/Hide
63. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) 8
Click To Show Answer/Hide
64. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर जाती है?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 5
Click To Show Answer/Hide
65. भाखड़ा बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) ब्यास
66. सरदार सरोवर परियोजना का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) केरल
Click To Show Answer/Hide
67. आर्य किस दर्रे से हो कर भारत आए थे?
(A) खैबर दर्रा
(B) बनिहाल दर्रा
(C) माना दर्रा
(D) नाथूला दर्रा
Click To Show Answer/Hide
68. निम्न में से भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है?
(A) अगुम्बे
(B) मौसिनराम
(C) महाबलेश्वर
(D) अम्बोली
Click To Show Answer/Hide
69. चिपको आन्दोलन किस से सम्बन्धित है?
(A) कुएं
(B) वन
(C) झील
(D) नदी
Click To Show Answer/Hide
70. कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
Click To Show Answer/Hide
71. भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर करती है?
(A) वर्षा
(B) कुएं
(C) नहरें
(D) झीलें
Click To Show Answer/Hide
72. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हई थी?
(A) 7 दिसम्बर 1985
(B) 28 दिसम्बर 1885
(C) 24 अक्टूबर 1945
(D) 8 अगस्त 1967
Click To Show Answer/Hide
73. दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) चौथा
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) प्रथम
Click To Show Answer/Hide
74. संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद-55
(B) अनुच्छेद-66
(C) अनुच्छेद-72
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
75. भारत विश्व का कौन-से नम्बर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है?
(A) तीसरा
(B) पहला
(C) दूसरा
(D) चौथा
76. ‘तास’ किस देश की समाचार एजेंसी है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) जापान
Click To Show Answer/Hide
77. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ नारा किसने दिया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) भगत सिंह
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाष चन्द्र बोस
Click To Show Answer/Hide
78. भारतीय संघ का कार्यकारी प्रमुख कौन है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति
Click To Show Answer/Hide
79. ‘पंचतंत्र’ के लेखक कौन हैं?
(A) विष्णु शर्मा
(B) अमर सिंह
(C) जयदेव
(D) रसखान
Click To Show Answer/Hide
80. किस पठार को ‘दुनिया की छत’ कहा जाता है?
(A) तिब्बत का पठार
(B) मंगोलिया का पठार
(C) बोलीविया का पठार
(D) पामीर का पठार
Click To Show Answer/Hide