HPU B. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)

Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 01 July 2023 (Answer Key)

81. क्रम में अगली संख्या ज्ञात कीजिए :
104, 109, 115, 122, 130, ____
(A) 119
(B) 125
(C) 139
(D) 134

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. क्रम में अगली संख्या ज्ञात कीजिए :
3, 6, 9, 30, 117, ___
(A) 192
(B) 352
(C) 388
(D) 588

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. एक बच्चा 12 फीट पूर्व की ओर, फिर 4 फीट दक्षिण की ओर रेंगता है। फिर वह 9 फीट पश्चिम की ओर रेंगता है। वह अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूर है?
(A) 2 फीट
(B) 9 फीट
(C) 5 फीट
(D) 16 फीट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. यदि रीना कहती है, “अंजलि के पिता रमन मेरे ससुर रामानंद के इकलौते पुत्र हैं”, तो पीयू, जो अंजलि की बहन है, का रामानंद से क्या संबंध है?
(A) पत्नी
(B) वहन
(C) पोती
(D) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3 : 5 : 7 है और इसका परिमाप 30 सेमी है। सेमी में त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा की लंबाई है
(A) 6
(B) 10
(C) 14
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्रश्न सं. 86 से 90 ) : जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें ।

एक व्यक्ति बिंदु B से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु V तक पहुँचने के लिए 7 मीटर चलता है। बिंदु V से, वह दाएं मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 5 मीटर चलता है। बिंदु X से, वह बिंदु K पर पहुँचने के लिए 9 मीटर उत्तर में चलना शुरू करता है। बिंदु K से, वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Z तक पहुँचने के लिए 12 मीटर चलता है। बिंदु Z से, वह बिंदु P पर पहुँचने के लिए दक्षिण दिशा में 8 मीटर चलता है। अब वह बाएं मुड़ता है और बिंदु A पर पहुँचने के लिए 6 मीटर चलता है।

86. यदि बिंदु G, बिंदु A के उत्तर में और बिंदु Z के पूर्व में है, तो बिंदु G और बिंदु K के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 5 मी.
(B) 7 मी.
(C) 6 मी.
(D) 4 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. बिंदु B के संबंध में बिंदु A किस दिशा में है?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. बिंदु K और बिंदु A के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 10 मी.
(B) 9 मी.
(C) 6 मी.
(D) 11 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. बिंदु X के संबंध में बिंदु P किस दिशा में है?
(A) उत्तर – पश्चिम
(B) उत्तर – पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. यदि बिंदु S, बिंदु Z और बिंदु P के बीच का मध्य-बिंदु है तो बिंदु S के संदर्भ में बिंदु V किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Knowledge of National Commissions/ Committees on Education

91. विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम नियंत्रित किया जाता है
(A) भारत की विशेष शिक्षा परिषद् द्वारा
(B) भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा
(C) शिक्षक शिक्षा की राष्ट्रीय परिषद् द्वारा
(D) मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. भारत में शिक्षा के तृतीयक स्तर पर मुख्य सरकारी निकाय है
(A) एन.सी.ई.आर.टी.
(B) सी.बी.एस.ई.
(C) यू.जी.सी.
(D) ए.आई.सी.टी.ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. अंग्रेजों के निम्नलिखित में से किस अधिनियम / योजना / आयोग में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सार्वभौमिक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की शुरुआत की परिकल्पना की गई है?
(A) शिक्षा की सार्जेंट योजना
(B) बेसिक शिक्षा की वर्धा योजना
(C) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904
(D) हंटर शिक्षा आयोग, 1882-83.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. NEP 2020 के अनुसार भारतीय शिक्षा प्रणाली ने चरक, नागार्जुन जैसे महान विद्वानों का उत्पादन किया। सूची में से विषम का पता लगाएं।
(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) ज़ेनोक्रेट्स
(D) भास्कराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. शिक्षा एक महान स्तर है तथा यह आर्थिक और सामाजिक गतिशीलता, समावेशन और प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा साधन है।
(A) विभिन्नता
(B) भेदभाव
(C) असमानता
(D) समानता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. भारत में शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोच्च निकाय है?
(A) यू.जी.सी.
(B) एम. एच. आर. डी.
(C) एन.सी.टी.ई.
(D) एन.सी.ई.आर.टी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. भारत ने सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के लक्ष्य 4 (SDG4) को कब अपनाया था?
(A) 2020 में
(B) 2015 में
(C) 2030 में
(D) 2025 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित में से किस एजेंसी ने सक्रिय विश्वविद्यालय की अवधारणा को आगे बढ़ाया?
(A) यू. एन. डी. पी.
(B) ए.आई.सी.टी.ई.
(C) यूनेस्को
(D) यू.जी.सी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (डी.पी.ई.पी.) शुरू किया गया था
(A) 1990 में
(B) 1994 में
(C) 1998 में
(D) 1996 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत में प्रत्यक्ष चुनावों को नियंत्रित करने के लिए चुनाव आयोग होगा ?
(A) अनुच्छेद 344
(B) अनुच्छेद 324
(C) अनुच्छेद 333
(D) अनुच्छेद 370.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop