21. शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया गया था?
(A) नई दिल्ली
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल।
Show Answer/Hide
22. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2023 में भारत का रैंक क्या है?
(A) 26
(B) 32
(C) 42
(D) 55.
Show Answer/Hide
23. किस केंद्रीय मंत्रालय ने सार्वजनिक सेवा प्रसारण के दायित्व पर परामर्श जारी किया ?
(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) संचार मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
Show Answer/Hide
24. कौन-सा शहर पहली बार जी -20 कल्चर वर्किंग ग्रुप (CWG) की बैठक का मेजबान है ?
(A) पणजी
(B) खजुराहो
(C) मैसूर
(D) जयपुर
Show Answer/Hide
25. प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) फरवरी 21 को
(B) फरवरी 24 को
(C) फरवरी 28 को
(D) मार्च 3 को
Show Answer/Hide
26. सविता, जिन्होंने स्पोर्ट स्टार ए. सी. ई. एस. स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता, कौन-सा खेल खेलती हैं?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) टेनिस
Show Answer/Hide
27. ‘होला मोहल्ला’ किस धर्म का प्रसिद्ध त्यौहार है ?
(A) जैन धर्म
(B) सिख धर्म
(C) हिंदू धर्म
(D) इस्लाम
Show Answer/Hide
28. संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ किस संस्था ने ‘फिनमपावर’ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया?
(A) आर.बी.आई.
(B) बी.एस.ई.
(C) एस.ई.बी.आई.
(D) एस.बी.आई.
Show Answer/Hide
29. भारत की पहली ‘कार्बन तटस्थ पंचायत’ पाली, किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(A) गोवा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) पुडुचेरी।
Show Answer/Hide
30. किस संस्था ने भारत में बैकों से संबंधित सांख्यिकीय सारणी जारी की?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) नीति आयोग
(D) विश्व बैंक
Show Answer/Hide
HINDI
31. मुहावरे का युक्तियुक्त अर्थ नहीं है
(A) छठी का राजा – कठिन परिश्रम करने वाला
(B) पेंदे के बल बैठना – पराभव मानना
(C) छाती ठमड़ आना – प्रेम या करुणा से गद्गद् होना
(D) चादर से बाहर पैर फैलाना – मर्यादा का उल्लंघन करना ।
Show Answer/Hide
32. ‘अभिज्ञ-अविज्ञ’ शब्द-युग्म का सुसंगत अर्थ-भेद कौन-सा है?
(A) जानकार – अज्ञानी
(B) ज्ञानी – निपुण
(C) नासमझ – कुशल
(D) अनजान – जानकार
Show Answer/Hide
33. भाववाचक संज्ञा से निर्मित विशेषण है
(A) चलता
(B) प्यारा
(C) रंगीन
(D) ऊँचा
Show Answer/Hide
34. सुपरुष में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययी भाव
(D) द्विगु
Show Answer/Hide
35. ‘जिसे बुलाया न गया हो’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) अनाहूत
(B) अनिमेष
(C) अनुगामी
(D) अभियोगी।
Show Answer/Hide
36. ‘यथाविधि’ का सही उत्तर बताइए ।
(A) नियम के अनुसार
(B) विधि के अनुसार
(C) नियम के तहत
(D) नियम अविरुद्ध
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है?
(A) फड़फड़ाना
(B) मिमियाना
(C) झुठलाना
(D) हिनहिनाना
Show Answer/Hide
38. ‘सच्चरित्र’ शब्द में सन्धि है
(A) विसर्ग
(B) व्यंजन
(C) दीर्घ
(D) अयादि
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि सन्धि का उदाहरण नहीं है?
(A) सदैव
(B) जलौघ
(C) गुरुपदेश
(D) परमौदार्य
Show Answer/Hide
40. ‘लिखाई’ शब्द में प्रत्यय है
(A) अई
(B) ई
(C) लिखा
(D) आई
Show Answer/Hide