HPU B. Ed. Entrance Exam 2023 (Answer Key)

Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 01 July 2023 (Answer Key)

41. निम्न में से कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-सी हैं?
(A) क, ख
(B) य, र
(C) च, ज
(D) ट, ण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. दाँत का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) नाक
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. हिन्दी में कितने वर्ण हैं?
(A) 32
(B) 52
(C) 40
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. खटमल शब्द (Gender) है
(A) पुंलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द उपसर्ग रहित है ?
(A) संवाद
(B) कहार
(C) औचक
(D) बिल्कुल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश ( प्रश्न सं. 46 से 50 ) : नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

जो लोग यह सोचते हैं कि महिलाओं को घरों की चहारदीवारियों में ही कैद रहना चाहिए, उनकी मानसिकता संकीर्ण है। ऐसा इसलिए कि महिलाएँ भी तो मानव हैं। उन्हें भी अपने अच्छे-बुरे के संबंध में सोचने तथा विकास करने का अधिकार है। ‘मनुष्य एक विवेकशील प्राणी है’ यह सर्वमान्य सिद्धांत केवल पुरुषों के लिए तो नहीं है। महिलाएँ भी विवेकशील हैं और वे भी अपना अच्छा-बुरा समझती हैं। हाँ, इतना अवश्य है कि जिस समाज में इतनी लंबी अवधि तक महिलाओं को दबाकर रखा गया है, वहाँ आरंभ में उनके उत्थान के लिए आरक्षण जैसी व्यवस्था करनी ही पड़ेगी। जब हमारे देश में अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के उत्थान के लिए लगातार अनेक वर्षों तक आरक्षण की व्यवस्था की जा सकती है, तो महिलाओं के लिए क्यों नहीं? आखिर कब तक महिलाएँ मनु की उस सूक्ति का पालन करती रहेंगी जिसमें कहा गया है कि महिलाओं को बाल्यकाल में पिता, युवावस्था के बाद पति और वृद्धावस्था में पुत्र के संरक्षण में अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। महिलाओं को अबला कहा जाता है और जीवन के व्यावहारिक क्षेत्र में उसकी उपेक्षा की जाती है। ‘अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी’ कहकर उन्हें उनके हाल पर ही छोड़ दिया जाता है, परन्तु पुरुषों को यह ज्ञात होना चाहिए कि समय आने पर महिलाएँ दुर्गा और काली का रूप भी धारण कर सकती हैं। और अपने आत्मसम्मान की प्राप्ति एवं उसकी रक्षार्थ कुछ भी कर सकती हैं।

46. मनु की सूक्ति के अनुसार, वृद्धावस्था में महिलाएँ किसके संरक्षण में अपना जीवन व्यतीत करती हैं?
(A) स्वयं के
(B) पति के
(C) ईश्वर के
(D) पुत्र के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. जीवन के किस क्षेत्र में महिलाओं की सर्वाधिक उपेक्षा की जाती है?
(A) सैद्धांतिक
(B) व्यावहारिक
(C) नैतिक
(D) राजनीतिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. महिलाओं के उत्थान के लिए सर्वप्रथम किसकी व्यवस्था की जानी चाहिए?
(A) आरक्षण
(B) चहारदीवारी के भीतर प्रगति के अवसर उपलब्ध कराना
(C) बौद्धिकता की परीक्षा लेना
(D) (A) और (B) दोनों।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. महिलाएँ निम्न में से किसकी रक्षा हेतु काली व दुर्गा का रूप ग्रहण कर लेती हैं?
(A) स्वाभिमान
(B) धन
(C) विवेक
(D) नैतिक मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. महिलाओं को घर में ही कैद रहना चाहिए, यह किस मानसिकता का सूचक है?
(A) अविवेकी
(B) व्यापक
(C) सामर्थ्यवान
(D) संकुचित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

ENGLISH

Directions (Q. Nos. 51 – 52) : Fill in the blank with the correct word from the following.

51. He got too tired ________ over work.
(A) because of
(B) because off
(C) on
(D) for

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. He crossed the broken bridge ________ warning.
(A) in spite of
(B) in spite off
(C) on
(D) about.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. Antonym of Rabid is
(A) Frantic
(B) Sober
(C) Chaos
(D) Vulgar

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. Choose the correctly spelt word.
(A) Obnoxious
(B) Obnaxious
(C) Obnexious
(D) Obnaxeous.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. Choose the correctly spelt word.
(A) Rediculous
(B) Redeculos
(C) Ridiculous
(D) Redicilos

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. Synonym of Biennial is
(A) Every two years
(B) Twice in a year
(C) Quickly
(D) Slow

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. Select the most appropriate idiom (in the context) to fill in the sentence.
The reporter interviews a ________ to know the public perspective about the new law.
(A) Man of letters
(B) Hatchet man
(C) Man in the street
(D) Family man.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. Given below are four jumbled sentences. Pick the option that gives their correct order.
P. The human body is built of billions and trillions of cells.
Q. Each cell contains the hereditary material and can make copies of itself by reproducing and multiplying.
R. Cells of various organs vary according to their function.
S. After a specific life span, the old cells die off.
(A) RPSQ
(B) SPQR
(C) QSPR
(D) PRQS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. Select the option that is the passive form of the given sentence.
Abhay will arrange the rack.
(A) The rack will be arranged by Abhay
(B) The rack would be arranged by Abhay
(C) The rack can be arranged by Abhay
(D) The rack was arranged by Abhay.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. Select the word which means the same as the group of words given.
A dentist who specializes in the treatment of the gums.
(A) Periodontist
(B) Dermatologist
(C) Orthodontist
(D) Ophthalmologist.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!