81. आनन्दी बेन पटेल को शपथ किसने दिलाई जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी
(b) न्यायमूर्ति प्रशान्त मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति एम.एम. श्रीवास्तव
(d) न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल
Show Answer/Hide
82. दिसम्बर 2018 में छत्तीसगढ़ विधान सभा में कुल कितनी महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं ?
(a) 18
(b) 10
(c) 13
(d) 11
Show Answer/Hide
83. भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में छत्तीसगढ़ के किस अभ्यर्थी ने 99.9% अंक अर्जित किया है ?
(a) मोहित शर्मा
(b) जयश्री बंसल
(c) राकेश पद्मावत
(d) राशि श्रीश्रीमाल
Show Answer/Hide
84. पर्यटन मण्डल ने सितम्बर 2018 में किस जिले में छत्तीसगढ़ स्वदेश दर्शन योजना का उद्घाटन किया ?
(a) रायपुर
(b) जशपुर
(c) धमतरी
(d) दन्तेवाड़ा
Show Answer/Hide
85. छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन सा है ?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) जल ऊर्जा
(c) सोलर ऊर्जा
(d) पवन ऊर्जा
Show Answer/Hide
86. वर्ष 2012-13 से 2017-18 की अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाने में किस क्षेत्र की प्रमुख भूमिका है ?
(a) खनन एवं उत्खनन
(b) विनिर्माण
(c) विद्युत, गैस एवं जल-आपूर्ति
(d) निर्माण
Show Answer/Hide
87. वर्ष 2016-17 में इस राज्य में खनिजों से प्राप्त राजस्व-आय को अधिकतम करने में किस खनिज की महत्त्वपूर्ण भूमिका है ?
(a) कोयला
(b) चूना-पत्थर
(c) लौह-अयस्क
(d) बॉक्साइट
Show Answer/Hide
88. छत्तीसगढ़ राज्य के मड़वा तेन्दुभाठा ताप विद्युत गृह-जांजगीर-चांपा की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 500 मेगावाट
(b) 840 मेगावाट
(c) 1000 मेगावाट
(d) 440 मेगावाट
Show Answer/Hide
89. छत्तीसगढ़ में दन्तेश्वरी मैय्या सहकारी चीनी उत्पादक फैक्ट्री मर्यादित की स्थापना किस जिले में की गयी है ?
(a) कवर्धा
(b) दन्तेवाड़ा
(c) बालोद
(d) अम्बिकापुर
Show Answer/Hide
90. वैध क्या नहीं है ?
(a) एक विधायक जो जनपद पंचायत का पदेन सदस्य है, बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नामित कर सकता है।
(b) एक लोक सभा सदस्य जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है, बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नामित कर सकता है।
(c) एक राज्य सभा सदस्य जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है, बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नामित कर सकता है।
(d) एक महिला सरपंच, ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की बैठकों में भाग लेने के लिए अपने पति को नामित कर सकती है।
Show Answer/Hide
91. क्या सही है।
(i) एक ग्राम पंचायत में एकाधिक ग्राम हो सकते हैं।
(ii) ग्राम सभा की बैठक प्रत्येक ग्राम में होती है।
(iii) ग्राम सभा की बैठक ग्राम पंचायत के मुख्यालय में होती है।
(iv) ग्राम पंचायत की बैठक प्रत्येक ग्राम में होती है।
(v) ग्राम पंचायत की बैठक ग्राम पंचायत के मुख्यालय में होती है।
(a) (i) (iii) (iv)
(b) (ii) (iv) (v)
(c) (ii) (iii) (iv)
(d) (i) (ii) (v)
Show Answer/Hide
92. एक ग्राम पंचायत के लिए निर्वाचन 20 जनवरी, 2014 को हुआ । इसका पहला सम्मेलन 10 फरवरी, 2014 को बुलाया गया। इसके बाद 20 फरवरी, 2016 को ग्राम पंचायत विघटित कर दी गई। नई ग्राम पंचायत के लिए चुनाव 15 मई, 2016 को हुए और इसका पहला सम्मेलन 25 मई, 2016 को बुलाया गया । इस नवगठित ग्राम पंचायत का कार्यकाल क्या होगा ?
(a) 20 जनवरी, 2019
(b) 10 फरवरी, 2019
(c) 15 मई, 2021
(d) 25 मई, 20211
Show Answer/Hide
93. वर्ष 2014-15 से 2017-18 की अवधि में इस राज्य के कुल कर-राजस्व में स्वयं के कर-राजस्व का प्रतिशत किस वर्ष सबसे कम रहा है ?
(a) 2014-15
(b) 2015-16
(c) 2016-172
(d) 2017-18
Show Answer/Hide
94. इनमें से कौन एक विशेष पिछड़ी जनजाति है ?
(a) कंवर
(b) हल्बा
(c) मुरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. “हल्बी” किस भाषा परिवार से संबद्ध है ?
(a) आर्य
(b) द्रविड़
(c) मुंडारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. वर्ष 2017-18 में इस राज्य के लिए स्थिर कीमत पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की क्या वृद्धि दर अनुमानित की गयी है ?
(a) 6.56 प्रतिशत
(b) 5.84 प्रतिशत
(c) 6.65 प्रतिशत
(d) 7.1 प्रतिशत
Show Answer/Hide
97. बस्तर दशहरा के आयोजन की कुल अवधि कितने दिन की होती है ?
(a) 105 दिन
(b) 15 दिन
(c) 70 दिन
(d) 75 दिन
Show Answer/Hide
98. गंगा दशहरा कब मनाया जाता है ?
(a) चैत्र
(b) वैशाख
(c) ज्येष्ठ
(d) आषाढ़
Show Answer/Hide
99. बड़े भजन का रामनामी मेला किस माह में लगता’
(a) पौष
(b) माघ
(c) भादों
(d) फागुन
Show Answer/Hide
100. जाजल्लदेव महोत्सव किस स्थान पर आयोजित होता है ?
(a) कुरुद
(b) कवर्धा
(c) जांजगीर
(d) जशपुर
Show Answer/Hide
Read More : |
---|