CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 14 February 2021 को किया । इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2021 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 14 February 2021. The First Question Paper of this exam is available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2020
विषय (Subject) :- Paper I General Studies
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 14 February 2021 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
CGPSC State Service Pre Exam 2021
Paper I – (General Studies)
(Answer Key)
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा का सही विकल्प को चुनिए:
(i) जुलाई 1952 में जे.बी. कृपलानी ने किसान मजदूर प्रजा पार्टी का गठन किया
(ii) पी. सी. घोष एवं टी. प्रकाशम किसान मजदूर प्रजा पार्टी से जुड़े हुए थे
(A) (i) सही है, लेकिन (ii) गलत है
(B) (i) गलत है, लेकिन (ii) सही है
(C) (i) एवं (ii) दोनों ही सही हैं
(D) (i) एवं (ii) दोनों ही गलत हैं
Click To Show Answer/Hide
2. ‘ब्रिटिश इंडियन एसोसियेशन’ के प्रथम अध्यक्ष तो कौन थे?
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) राधा कान्त देव
(D) आनन्द मोहन बोस
Click To Show Answer/Hide
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कब आयोजित हुआ था जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे?
(A) 19361
(B) 1937
(C) 1938
(D) 1939
Click To Show Answer/Hide
4. 1920 में आयोजित ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता किसने की थी।
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) बिपिन चंद्र पाल
(D) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
Click To Show Answer/Hide
5. मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) पाटलिपुत्र पूरब में गंगा नदी से एवं उत्तर में चम्पा नदी से घिरा हुआ था
(B) पाटलिपुत्र उत्तर में गंगा नदी से एवं पश्चिम में सोन नदी से घिरा हुआ था
(C) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पूरब में गंगा नदी से घिरा हुआ था
(D) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पश्चिम में चम्पा नदी से घिरा हुआ था
Click To Show Answer/Hide
6. प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस किस वर्ष कला भवन (शांतिनिकेतन) के प्रिंसिपल बने थे?
(A) 1942
(B) 1932
(C) 1922
(D) 1912
Click To Show Answer/Hide
7. लोकसभा एवं विधानसभा में सीटों के आरक्षण से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : लोकसभा की 543 निर्वाचित सीटों में से 84 सीटें अनुसूचित जातियों एवं 44 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।
कथन II : किसी निर्वाचन क्षेत्र को आरक्षित करने का निर्णय परिसीमन आयोग द्वारा लिया जाता है
कथन III : परिसीमन आयोग की नियुक्ति लोकसभा के स्पीकर द्वारा की जाती है
(A) कथन I, II एवं III सभी सही हैं
(B) कथन I सही है, लेकिन कथन II एवं III गलत हैं
(C) कथन I एवं III गलत हैं, लेकिन कथन II सही
(D) कथन I, II एवं III सभी गलत हैं
8. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए :
कथन I : 44वें संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया
कथन II : संपत्ति के अधिकार को संविधान के भाग XII में अनुच्छेद 300-A के तहत विधिक अधिकार बना दिया गया
(A) कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत
(B) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है
(C) कथन I एवं कथन II दोनों ही सही है
(D) कथन I एवं कथन II दोनों ही गलत है
Click To Show Answer/Hide
9. जलोढ़ मिट्टी के संदर्भ में नीचे दिए गए चार कथनों में से सही कथन को चुनिए :
(A) यह मिट्टी भारत के कुल भू-भाग के करीब 14% हिस्से में पाई जाती है
(B) इस मिट्टी में फास्फोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है ।
(C) यह मिट्टी रेह, थूर, चोपन जैसे नामों से भी जानी जाती है
(D) यह मिट्टी उपजाऊ नहीं होती है
Click To Show Answer/Hide
10. नीचे चार नदियों के नाम दिए गए हैं। लम्बाई के दृष्टिकोण से इन नदियों का घटता हुआ 59 क्रम (सबसे लम्बी से आरंभ कर सबसे छोटी तक) क्या होगा?
(i) महानदी
(ii) कृष्णा
(iii) गोदावरी
(iv) नर्मदा
(A) (iv) (i) (ii) (iii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
Click To Show Answer/Hide
11. जर्मन सिल्वर में सिल्वर कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 20%
(B) 30%
(C) 60%
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
12. ध्वनि तरंगों से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन कथन सही है/हैं?
कथन I : जब हम ठोस से गैसीय अवस्था में जाते हैं तब ध्वनि की गति कम हो जाती है
कथन II : किसी भी माध्यम में जैसे ही हम तापमान को कम करते हैं, वैसे ही ध्वनि की गति बढ़ जाती है
कथन III : ध्वनि की गति काँच के माध्यम की तुलना में अल्युमिनियम के माध्यम में कम रहती है
(A) कथन I, II एवं III सभी सही हैं
(B) केवल कथन I एवं II सही हैं
(C) केवल कथन I सही है
(D) केवल कथन II एवं III सही हैं
13. पौधों की वृद्धि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन मैक्रोन्यूट्रिएंट है?
(A) पोटैशियम
(B) जिंक
(C) बोरोन
(D) क्लोरिन
Click To Show Answer/Hide
14. पारा एक ऐसा विषैला पदार्थ है जो भूमि, जल, वायु एवं खाद्य श्रृंखला को बुरी तरह दूषित कर देता है। निम्नलिखित में से कौन पारा प्रदूषण का स्रोत है/के स्रोत हैं?
I. कीटनाशक
II. डेंटल अमैल्गम फिलिंग्स
III. फ्लूरेसेंट लैम्प
IV. कोयला-आधारित ताप विद्युत संयंत्र
(A) केवल
(B) केवल I एवं II
(C) केवल I, II एवं II
(D) I, II, III एवं IV सभी
Click To Show Answer/Hide
15. किसी उत्तल दर्पण द्वारा अनंत तथा दर्पण के ध्रुव P के बीच रखे बिम्ब के प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?
(A) आभाषी तथा सीधा
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) वास्तविक तथा उल्टा
(D) आभाषी तथा उल्टा
Click To Show Answer/Hide
16. प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में ए.टी.पी. के कितने अणु ग्लूकोज के प्रत्येक अणु के संश्लेषण में शामिल रहते हैं?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 24
Click To Show Answer/Hide
17. सूची-I का मिलान सूची-II से कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (अंतरराज्य जल विवाद) |
सूची-II (शामिल राज्यों की संख्या) |
(a) महादायी जल विवाद न्यायाधिकरण | (i) 3 |
(b) गोदावरी जल विवाद न्यायाधिकरण | (ii) 5 |
(c) नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण | (iii) 4 |
(d) महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण | (iv) 2 |
कूट :
. (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (ii) (i) (iv)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (iii) (ii) (iv) (i)
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से किसका/किन लोगों का स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल (1947) का पोर्टफोलियो उनके अंतरिम सरकार (1946) के पोर्टफोलियो से भिन्न था?
(i) जगजीवन राम
(ii) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(iii) सी. एच. भाभा
(iv) सरदार बलदेव सिंह
(A) केवल (i) एवं (ii)
(B) केवल (iii) एवं (iv)
(C) केवल (i) एवं (i)
(D) केवल (iii)
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन संवैधानिक निकाय है/हैं?
(i) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(ii) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(iii) राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी
(iv) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(A) (i), (ii), (iv)
(B) (i), (ii), (iii)
(C) केवल (ii)
(D) केवल (i)
Click To Show Answer/Hide
20. सूची-I का मिलान सूची-II से कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (राज्य) |
सूची-II (2019 तक राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की संख्या) |
(a) मणिपुर | (i) 8 |
(b) उत्तर प्रदेश | (ii) 10 |
(c) बिहार | (iii) 9 |
(d) ओडिशा | (iv) 6 |
कूट:
. (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (ii) (iv)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)
Click To Show Answer/Hide