CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2020 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 09 February 2020 को किया । इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2020 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 09 February 2020. The First Question Paper of this exam is available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2019
विषय (Subject) :- Paper I General Studies
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 February 2020 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
CGPSC State Service Pre Exam 2020
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वीदेव प्रथम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) पृथ्वीदेव प्रथम ने रतनपुर में पृथ्वीदेवेश्वर मंदिर का निर्माण किया।
(b) उसके दरबार में राजशेखर नामक साहित्यकार था।
(c) उसने ‘सकलकोसलाधिपति’ की उपाधि धारण की।
(d) उसने सुवर्णपुर (उड़िसा) पर अधिकार कर लिया।
Click To Show Answer/Hide
2. ‘रेड डेटा बुक’ में आँकड़े सम्मिलित हैं :
(a) विदेशी प्रजातियाँ
(b) लुप्तप्राय प्रजातियाँ
(c) आर्थिक रूप से महत्त्वपूर्ण प्रजातियाँ
(d) सभी पौधों व जानवरों की प्रजातियाँ
Click To Show Answer/Hide
3. जैव-विविधता’ शब्द की रचना किसने की ?
(a) बी.पी. सिंह
(b) कार्ल मोबिअस
(c) सर ए.जी. टेंसले
(d) वाल्टर जी. रोज़ेन
Click To Show Answer/Hide
4. छत्तीसगढ़ के प्राचीन शरभपुरीय वंश के शासकों की निम्नलिखित राजधानियाँ थी ?
(i) प्रवरपुर
(ii) शरभपुर
(iii) सिरपुर
(iv) प्रसन्नपुर
सही उत्तर चुनिये :
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (ii), (iii), (iv)
(c) (i), (iii), (iv)
(d) (i), (ii), (iv)
5. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में दिया गया भूमिदान एवं उसका अर्थ) सुमेलित नहीं है ?
(a) मोकासा – ब्राह्मणों को दान में दिया गया गाँव
(b) धर्मदाय – धर्म के नाम पर दान में दिया गया गाँव
(c) देवस्थान – मंदिर के नाम पर दान में दिया गया गाँव
(d) नामनूक – कमाविसदार को दान में दिया गया गाँव
Click To Show Answer/Hide
6. सुमेलित कीजिए : (रतनपुर के कलचुरि शासक एवं उनके कार्य):
सूची-I (शासक) |
सूची-II (कार्य) |
A. कमलराज | 1. चक्रकोट के राजा सोमेश्वर को पराजित किया। |
B. जाजल्लदेव प्रथम | 2. गंग राजा अनंतवर्मन को पराजित किया। |
C. रत्नदेव द्वितीय | 3. त्रिपुरी के राजा जयसिंह के आक्रमण को विफल किया। |
D. जाजल्लदेव द्वितीय | 4. उत्कल राज्य पर आक्रमण |
सही उत्तर चुनिए :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1
(d) 4 1 2 3
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा के संबंध में सत्य है ?
(a) महात्मा गाँधी सितंबर 1920 में पं. सुंदरलाल शर्मा के साथ रायपुर आए।
(b) उनकी छत्तीसगढ़ यात्रा का उद्देश्य असहयोग आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त करना था।
(c) उन्होंने कण्डेल ग्राम जाकर नहर के लिए सत्याग्रह करने वालों का समर्थन किया।
(d) उन्होंने लोगों से खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने की प्रार्थना की।
Click To Show Answer/Hide
8. छत्तीसगढ़ में व्यंकोजी भोसला के शासनकाल में सूबेदारी प्रथा प्रारंभ हुई, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सूबेदारों ने कार्य किया :
(i) भिखाजी गोपाल
(ii) केशव गोविंद
(iii) विट्ठल दिनकर
(iv) महीपतराव दिनकर
इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए :
(a) (i), (ii), (iii), (iv)
(b) (ii), (iii), (iv), (i)
(c) (iii), (iv), (i), (ii)
(d) (iv), (iii), (ii), (i)
9. छत्तीसगढ़ की डौंडीलोहारा जमींदारी में 1937 में दीवान के विरुद्ध किसानों का आंदोलन हुआ, जिसमें निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह किया ?
(a) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(b) सरयू प्रसाद अग्रवाल
(c) वली मुहम्मद
(d) वासुदेव देशमुख
Click To Show Answer/Hide
10. सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित घटनाएँ हुईं ?
(i) बिलासपुर के हाईस्कूल भवन पर विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा झंडा फहराने का प्रयास
(ii) वामनराव लाखे, शिवदास डागा, अब्दुल रऊफ तथा प्यारेलाल सिंह की रायपुर में गिरफ्तारी
(iii) पूर्ण स्वराज सप्ताह का आयोजन, छ.ग. के विभिन्न स्थानों में
(iv) रायपुर जिला कौंसिल के अध्यक्ष पद पर पं. रविशंकर शुक्ल का जेल में रहते हुए निर्वाचन
इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए :
(a) (i), (iv), (iii), (ii)
(b) (ii), (i), (iv), (iii)
(c) (iii), (i), (ii), (iv)
(d) (iv), (iii), (ii), (i)
Click To Show Answer/Hide
11. छत्तीसगढ़ राज्य में 2011 जनगणनानुसार राजस्व गाँवों की संख्या कितनी है ?
(a) 20226
(b) 21200
(c) 20826
(d) 20126
Click To Show Answer/Hide
12. अमृत धारा जलप्रपात किस नदी पर है।
(a) मनियारी नदी
(b) महानदी
(c) इन्द्रावती नदी
(d) हसदो नदी
Click To Show Answer/Hide
13. ‘गौरलाटा’ चोटी किस पाट में स्थित है ?
(a) सामरीपाट
(b) मैनपाट
(c) जशपुरपाट
(d) जारंगपाट
Click To Show Answer/Hide
14. ‘गोमर्दा’ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
(a) धमतरी जिला में
(b) रायपुर जिला में
(c) रायगढ़ जिला में
(d) सरगुजा जिला में
15. देवरानी-जेठानी का मंदिर छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर स्थित है ?
(a) तालागाँव
(b) मल्हार
(c) रतनपुर
(d) खरौद
Click To Show Answer/Hide
16. “कब बबा मरही, त कब बरा चुरही” इस लोकोक्ति का सही विकल्प कौन सा है ?
(a) पितृ पक्ष
(b) दशगात्र
(c) अंतिम संस्कार
(d) कार्य की अनिश्चितता
Click To Show Answer/Hide
17. “गंगा दशहरा” हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह और तिथि में मनाया जाता है ?
(a) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी
(b) चैत्र शुक्ल दशमी
(c) आश्विन शुक्ल दशमी
(d) माघ शुक्ल दशमी
Click To Show Answer/Hide
18. मांद और महानदी के संगम पर कौन सा धार्मिक स्थल है ?
(a) डिडिनेश्वरी देवी
(b) अंगारमोती
(c) चन्द्रहासिनी देवी
(d) महामाया
Click To Show Answer/Hide
19. निम्न में से रायपुर जिले का कौन सा स्थल लोरिक चंदा गाथा से सम्बद्ध माना जाता है ?
(a) चंदखुरी
(b) रीवां
(c) आरंग
(d) कचना
Click To Show Answer/Hide
20. किस जनजाति में रसोईघर जिसे “लालबंगला” कहते हैं, पाया जाता है ?
(a) कमार
(b) भुंजिया
(c) हल्बा
(d) गोंड
Click To Show Answer/Hide
QUESTION NO. 92 WRONG HAI HUMTO BADE VISHVASH SE PRACTICE KARTE HAIN EXAQM PILLAR SE KRIPYA SAHI SABAL DALA KAREN. THANK YOU
Que ka Ans hum bhi dhundh lete hain lekin us que ka referrence kahan se liya gaya h. Kripya uspe dhyaan dein . Que to koi bhi dekh ke type kar dega.