Chhattisgarh PCS Pre Exam 2018 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2018 Paper – I (Official Answer Key)

61. ककसार किस जनजाति का नृत्य है ?
(a) उरांव
(b) हल्बा
(c) नगेसिया
(d) मुरिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. “छत्तीसगढ़ परिचय” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(b) गजानन माधव मुक्तिबोध
(c) बलदेव प्रसाद मिश्र
(d) प्यारेलाल गुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. बाबू रेवाराम कहाँ के निवासी थे ?
(a) शिवरीनारायण
(b) रतनपुर
(c) कुदुरमाल
(d) राजिम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन सी है ?
(a) दानलीला
(b) श्यामा स्वप्न
(c) खूब तमाशा
(d) बस्तर भूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. सीताबेंगरा के गुफा में निर्मित नाट्यशाला स्थित है :
(a) रायगढ़ में
(b) रामगढ़ में
(c) नवागढ़ में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. श्री लक्ष्मण देवराय द्वारा निर्माण कराया गया है :
(a) भोरमदेव
(b) नारायण मंदिर
(c) भाण्डलदेव मंदिर
(d) देवरानी मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. अलबामा हिल स्थित है :
(a) बीजापुर अपलैण्ड के पश्चिम में
(b) बीजापुर अपलैण्ड के पूर्व में
(c) बीजापुर अपलैण्ड के दक्षिण में
(d) बीजापुर अपलैण्ड के उत्तर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. मई माह में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या कारण है ?
(a) बंगाल की खाड़ी का चक्रवात
(b) पश्चिमी विक्षोभ
(c) स्थानीय तापान्तर
(d) उ.पूर्वी हवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से रायपुर जिला नहीं है :
(a) सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला
(b) सर्वाधिक पुरुष जनसंख्या वाला जिला
(c) सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला
(d) सर्वाधिक स्त्री पुरुष अनुपात वाला जिला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 1920 में महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित में से किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था ?
(a) मौलाना मुहम्मद अली
(b) मौलाना शौकत अली
(c) मौलाना आजाद
(d) मौलाना रहमत अली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित कथन पढ़िए :
1. 8 अगस्त, 1941 को व्यक्तिगत सत्याग्रह में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को ललितपुर के पास गिरफ्तार किया गया ।
2. इन कार्यकर्ताओं में ज्वाला प्रसाद मिश्र एवं यदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव सम्मिलित थे ।
3. पं. रविशंकर शुक्ल ने इन कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया था।
सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(b) 1 एवं 2 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) 1 एवं 3 सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. सुमेलित कीजिए : (1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के नेता एवं स्थान)
.   सूची-I (स्थान)       सूची-II (नेता)
A. त्रेतानाथ तिवारी            1. मलकापुर
B. रघुनंदन प्रसाद सिंहौल 2. रायपुर
C. अमर सिंह सहगल       3. बिलासपुर
D. पं. रविशंकर शुक्ल     4. दुर्ग
कोड:
.   A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 4 2 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. सुमेलित कीजिए : (घटनाएँ एवं वर्ष)

सूची-I 
(घटना) 
सूची-II
(वर्ष)
A. छत्तीसगढ़ रेलवे का बंगाल-नागपुर रेलवे में विलय 1. 1893
B. रुद्री नहर का निर्माण 2. 1887
C. रायपुर में सेंट पॉल स्कूल की स्थापना 3. 1938
D. रायपुर में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय प्रारंभ 4. 1912

सही उत्तर चुनिए :
.   A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में निम्नलिखित व्यक्ति सूबेदार के रूप में पदस्थ हुए :
1. विठ्ठल दिनकर
2. केशव गोविंद
3. बीकाजी गोपाल
4. महिपतराव दिनकर
इनके सही कालक्रम को चुनिए :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. सूची-अ को सूची-ब से सुमेलित कीजिए :
सूची-अ (नाम विधायक)    सूची-ब (निर्वाचन क्षेत्र)
A. रुद्र कुमार गुरु         i. सिहावा
B. देनेन्द्र बहादुर सिंह   ii. लोरमी
C. डॉ. लक्ष्मी ध्रुव          iii. बसना
D. धरमजीत सिंह         iv. अहिवारा
कोड:
.  A B C D
(a) i iv ii iii
(b) ii iii i iv
(c) iii i iv ii
(d) iv iii i ii

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. नवगठित विधानसभा में नियुक्त प्रोटेम स्पीकर श्री रामपुकार सिंह किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(a) कुनकुरी
(b) धरमजयगढ़
(c) पत्थलगांव
(d) नारायणपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. नवगठित छत्तीसगढ़ विधानसभा का कौन सदस्य पूर्व में राजनीति विज्ञान का प्राध्यापक था ?
(a) उमेश पटेल
(b) आशीष कुमार छाबड़ा
(c) लक्ष्मी ध्रुव
(d) सरिता टेकाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2018 के प्रथम चरण में कितने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ ?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. सितम्बर 2018 में केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने छत्तीसगढ़ में किस नया ब्राडगेज विद्युतीकृत रेलवे लाइन को स्वीकृति प्रदान किया ?
(a) अम्बिकापुर – जशपुर
(b) मनेन्द्रगढ़ – दल्ली राजहरा
(c) दल्ली राजहरा – चिरमिरी
(d) कटघोरा – डोंगरगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. अक्टूबर 2018 में मंदिर हसौद रायपुर की किस महिला को भारत के मिस ट्रांसक्कीन के लिए चुना गया था ?
(a) परिमा माण्डिल
(b) वीणा सेन्दरे
(c) मनकी बोथरे
(d) सेलबी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!