61. ककसार किस जनजाति का नृत्य है ?
(a) उरांव
(b) हल्बा
(c) नगेसिया
(d) मुरिया
Show Answer/Hide
62. “छत्तीसगढ़ परिचय” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(b) गजानन माधव मुक्तिबोध
(c) बलदेव प्रसाद मिश्र
(d) प्यारेलाल गुप्त
Show Answer/Hide
63. बाबू रेवाराम कहाँ के निवासी थे ?
(a) शिवरीनारायण
(b) रतनपुर
(c) कुदुरमाल
(d) राजिम
Show Answer/Hide
64. ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन सी है ?
(a) दानलीला
(b) श्यामा स्वप्न
(c) खूब तमाशा
(d) बस्तर भूषण
Show Answer/Hide
65. सीताबेंगरा के गुफा में निर्मित नाट्यशाला स्थित है :
(a) रायगढ़ में
(b) रामगढ़ में
(c) नवागढ़ में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. श्री लक्ष्मण देवराय द्वारा निर्माण कराया गया है :
(a) भोरमदेव
(b) नारायण मंदिर
(c) भाण्डलदेव मंदिर
(d) देवरानी मंदिर
Show Answer/Hide
67. अलबामा हिल स्थित है :
(a) बीजापुर अपलैण्ड के पश्चिम में
(b) बीजापुर अपलैण्ड के पूर्व में
(c) बीजापुर अपलैण्ड के दक्षिण में
(d) बीजापुर अपलैण्ड के उत्तर में
Show Answer/Hide
68. मई माह में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या कारण है ?
(a) बंगाल की खाड़ी का चक्रवात
(b) पश्चिमी विक्षोभ
(c) स्थानीय तापान्तर
(d) उ.पूर्वी हवाएँ
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से रायपुर जिला नहीं है :
(a) सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला
(b) सर्वाधिक पुरुष जनसंख्या वाला जिला
(c) सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला
(d) सर्वाधिक स्त्री पुरुष अनुपात वाला जिला
Show Answer/Hide
70. 1920 में महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित में से किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था ?
(a) मौलाना मुहम्मद अली
(b) मौलाना शौकत अली
(c) मौलाना आजाद
(d) मौलाना रहमत अली
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित कथन पढ़िए :
1. 8 अगस्त, 1941 को व्यक्तिगत सत्याग्रह में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को ललितपुर के पास गिरफ्तार किया गया ।
2. इन कार्यकर्ताओं में ज्वाला प्रसाद मिश्र एवं यदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव सम्मिलित थे ।
3. पं. रविशंकर शुक्ल ने इन कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया था।
सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(b) 1 एवं 2 सही हैं।
(c) 2 एवं 3 सही हैं।
(d) 1 एवं 3 सही हैं।
Show Answer/Hide
72. सुमेलित कीजिए : (1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के नेता एवं स्थान)
. सूची-I (स्थान) सूची-II (नेता)
A. त्रेतानाथ तिवारी 1. मलकापुर
B. रघुनंदन प्रसाद सिंहौल 2. रायपुर
C. अमर सिंह सहगल 3. बिलासपुर
D. पं. रविशंकर शुक्ल 4. दुर्ग
कोड:
. A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 4 2 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3
Show Answer/Hide
73. सुमेलित कीजिए : (घटनाएँ एवं वर्ष)
सूची-I (घटना) | सूची-II (वर्ष) |
A. छत्तीसगढ़ रेलवे का बंगाल-नागपुर रेलवे में विलय | 1. 1893 |
B. रुद्री नहर का निर्माण | 2. 1887 |
C. रायपुर में सेंट पॉल स्कूल की स्थापना | 3. 1938 |
D. रायपुर में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय प्रारंभ | 4. 1912 |
सही उत्तर चुनिए :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
74. छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में निम्नलिखित व्यक्ति सूबेदार के रूप में पदस्थ हुए :
1. विठ्ठल दिनकर
2. केशव गोविंद
3. बीकाजी गोपाल
4. महिपतराव दिनकर
इनके सही कालक्रम को चुनिए :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3
Show Answer/Hide
75. सूची-अ को सूची-ब से सुमेलित कीजिए :
सूची-अ (नाम विधायक) सूची-ब (निर्वाचन क्षेत्र)
A. रुद्र कुमार गुरु i. सिहावा
B. देनेन्द्र बहादुर सिंह ii. लोरमी
C. डॉ. लक्ष्मी ध्रुव iii. बसना
D. धरमजीत सिंह iv. अहिवारा
कोड:
. A B C D
(a) i iv ii iii
(b) ii iii i iv
(c) iii i iv ii
(d) iv iii i ii
Show Answer/Hide
76. नवगठित विधानसभा में नियुक्त प्रोटेम स्पीकर श्री रामपुकार सिंह किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(a) कुनकुरी
(b) धरमजयगढ़
(c) पत्थलगांव
(d) नारायणपुर
Show Answer/Hide
77. नवगठित छत्तीसगढ़ विधानसभा का कौन सदस्य पूर्व में राजनीति विज्ञान का प्राध्यापक था ?
(a) उमेश पटेल
(b) आशीष कुमार छाबड़ा
(c) लक्ष्मी ध्रुव
(d) सरिता टेकाम
Show Answer/Hide
78. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2018 के प्रथम चरण में कितने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ ?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 24
Show Answer/Hide
79. सितम्बर 2018 में केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने छत्तीसगढ़ में किस नया ब्राडगेज विद्युतीकृत रेलवे लाइन को स्वीकृति प्रदान किया ?
(a) अम्बिकापुर – जशपुर
(b) मनेन्द्रगढ़ – दल्ली राजहरा
(c) दल्ली राजहरा – चिरमिरी
(d) कटघोरा – डोंगरगढ़
Show Answer/Hide
80. अक्टूबर 2018 में मंदिर हसौद रायपुर की किस महिला को भारत के मिस ट्रांसक्कीन के लिए चुना गया था ?
(a) परिमा माण्डिल
(b) वीणा सेन्दरे
(c) मनकी बोथरे
(d) सेलबी
Show Answer/Hide