CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2018 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 17 February 2019 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2018 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 17 February 2019. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2018 available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2018
विषय (Subject) :- Paper I General Studies
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 17 February 2019 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
Click Here
CGPSC State Service Pre Exam 2018
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. किस समिति के द्वारा धारा 88 के अंतर्गत मिलने वाली कर राहत खत्म करने की सिफारिश की थी ?
(a) शोम समिति
(b) चेलैया समिति
(c) रंगराजन समिति
(d) केलकर समिति
Click To Show Answer/Hide
2. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सम्बंधित है
(a) योजना आयोग से
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से
(c) वित्त मंत्रालय से
(d) वित्त आयोग से
Click To Show Answer/Hide
3. आय का वितरण मापा जाता है :
(a) फिलिप वक्र से
(b) लॉरेन्ज वक्र से
(c) मार्शल वक्र से
(d) लाफर वक्र से
Click To Show Answer/Hide
4. संविधान में किस अनुच्छेद में वयस्क मताधिकार को मान्यता दी गई है ?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 325
(c) अनुच्छेद 326
(d) अनुच्छेद 327
5. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कानून का समान संरक्षण’ प्रावधानित है ?
(a) अनुच्छेद 12
(b) अनुच्छेद 13
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 15
Click To Show Answer/Hide
6. संविधान के अनुच्छेद 26 में धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता पर क्या प्रतिबंध लगाया गया है ?
(i) लोक व्यवस्था
(ii) राष्ट्रीय सुरक्षा
(iii) शिक्षा
(iv) सदाचार
(v) स्वास्थ्य
(vi) धर्मनिरपेक्षता
(a) (i) (ii) (iii)
(b) (ii) (iii) (v)
(c) (ii) (iv) (vi)
(d) (i) (iv) (v)
Click To Show Answer/Hide
7. कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है ?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) संस्कृत
(d) उर्दू
Click To Show Answer/Hide
8. धन विधेयक को कौन प्रमाणित करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) स्पीकर
(d) मन्त्रीपरिषद
Click To Show Answer/Hide
9. संविधान के अनुसार इनमें से राष्ट्रपति की विधायी शक्ति कौन सी है ?
(a) संसद का सत्र आहूत करना ।
(b) संसद का सत्रावसान करना ।
(c) संसद की बैठक स्थगित करना ।
(d) अध्यादेश जारी करना ।
Click To Show Answer/Hide
10. यदि राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इस बीच लोक सभा विघटित हो जाए तो क्या होगा ?
(a) संयुक्त सत्र यथासमय आहूत होगा।
(b) संयुक्त सत्र निरस्त हो जाएगा।
(c) संयुक्त सत्र नई लोकसभा के गठन के बाद होगा।
(d) विधेयक व्यपगत हो जाएगा।
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नांकित में से कौन सबसे महत्वपूर्ण सोयाबीन उत्पादक राज्य है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
12. निम्नांकित में से किस राज्य में वर्ष 2011 में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या देश में सर्वाधिक है ?
(a) मिजोरम
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Click To Show Answer/Hide
13. निम्नांकित प्रवास के प्रकारों में से भारत में गमनागमन में वर्ष 2011 में किसका सर्वाधिक हिस्सा है ?
(a) गाँव से गाँव
(b) नगर से गाँव
(c) गाँव से नगर
(d) नगर से नगर
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग बॉक्साइट को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) सीमेंट
(c) उर्वरक
(d) फैरोमैंगनीज
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा लोहा इस्पात संयंत्र लौह अयस्क और कोयला क्षेत्र पर न होकर दोनों के लगभग मध्य में स्थित है ?
(a) जमशेदपुर
(b) भद्रावती
(c) दुर्गापुर
(d) बोकारो
Click To Show Answer/Hide
16. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी नवीनतम है ?
(a) अरावली
(b) विन्ध्याचल श्रेणी
(c) हिमालय श्रेणी
(d) पूर्वी घाट
Click To Show Answer/Hide
17. कच्छ वनस्पति का सुन्दरवन निम्नांकित में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
18. मध्य प्रदेश का मलांजखण्ड निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन में देश में अग्रणी है ?
(a) लौह अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) ताँबा अयस्क
(d) बॉक्साइट
Click To Show Answer/Hide
19. ‘दशरोजा’ पत्रिका राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान किसने प्रारम्भ की थी ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) अब्दुल गफ्फार खान
(c) लाला लाजपत राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
20. महात्मा गाँधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार-पत्र का नाम क्या था ?
(a) दि इण्डियन ओपिनीयन
(b) नेशनल हेराल्ड
(c) लीडर
(d) दिपायनीयर
Click To Show Answer/Hide