41. न्याय दर्शन का प्रवर्तक कौन है ?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) शंकर
(d) वल्लभ
Show Answer/Hide
42. ‘स्याद्वाद’ सम्बन्धित है :
(a) चार्वाक से
(b) जैन से
(c) बौद्ध से
(d) सांख्य से
Show Answer/Hide
43. अपूर्व का सिद्धान्त सम्बन्धित है :
(a) चार्वाक से
(b) जैन से
(c) बौद्ध से
(d) मीमांसा से
Show Answer/Hide
44. इनमें से कौन सा एक सूक्ष्मजीवी कीटनाशक है?
(a) बेसिलस थूरिजेऐंसिस
(b) बेसिलस सब्टाइलिस
(c) बेसिलस पोलीमिक्सा
(d) बेसिलस ब्रेविस
Show Answer/Hide
45. बैकिंग सोडा है:
(a) Na2CO3
(b) NaHCO3.6H2O
(c) NaHCO3
(d) NaCO3.10H2O
Show Answer/Hide
46. भू स्थिर उपग्रह घूमता है :
(a) किसी भी ऊँचाई पर
(b) स्थिर ऊँचाई पर
(c) ध्रुव के ऊपर ऊँचाई पर
(d) ऊंचाई उपग्रह के द्रव्यमान पर निर्भर करती है
Show Answer/Hide
47. भारत के द्वारा निर्मित हलके लड़ाकू विमान का
(a) ब्रह्मोस
(b) ऐस्ट्रा
(c) चेतक
(d) तेजस
Show Answer/Hide
48. जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करती है तो
(a) इसकी चाल बढ़ जाती है तथा यह अभिलंब से दूर हट जाती है।
(b) इसकी चाल बढ़ जाती है तथा यह अभिलंब की ओर झुक जाती है।
(c) इसकी चाल घट जाती है तथा यह अभिलंब से दूर हट जाती है।
(d) इसकी चाल घट जाती है तथा यह अभिलंब की ओर झुक जाती है।
Show Answer/Hide
49. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि
(a) AC जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि DC जनित्र में स्थायी चुंबक होता है ।
(b) AC जनित्र में सपी वलय होते हैं जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
(c) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है ।
(d) AC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन से एक अम्लीय विलयन का संभव pH मान है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Show Answer/Hide
51. किस जनजाति के नाम पर “नाट” प्रसिद्ध है ?
(a) मुरिया
(b) भतरा
(c) दोरला
(d) धुरवा
Show Answer/Hide
52. ‘पाइक’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) कंवर
(b) बैगा
(c) उरांव
(d) गोंड
Show Answer/Hide
53. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति का युवागृह है ?
(a) नगेसिया
(b) कमार
(c) उरांव
(d) भैना
Show Answer/Hide
54. निम्न में से कौन बस्तर अंचल की बोली नहीं है ?
(a) गोंड़ी
(b) हल्बी
(c) भतरी
(d) सादरी
Show Answer/Hide
55. इनमें से कौन सा एक बर्तन नहीं है ?
(a) हंडिया
(b) कुंडेरा
(c) घनौची
(d) कनौजी
Show Answer/Hide
56. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) फिल्म
(b) चित्रकला
(c) मूर्तिकला
(d) साहित्य
Show Answer/Hide
57. “नानकुन टुरा, बुलक बुलक के पार बांधय” का तात्पर्य क्या है ?
(a) किसान
(b) सुई धागा
(c) कुदाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. “पर्रा भर लाई, अगास भर बगराई,” का तात्पर्य क्या है ?
(a) फुलवारी
(b) सूरजमुखी
(c) तारे
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. इनमें से कौन सा नाम एक भाजी का नहीं है ?
(a) करमता
(b) लाल
(c) रमकेरिया
(d) अमारी
Show Answer/Hide
60. अकुम एवं तोड़ी किस प्रकार के वाद्य हैं ?
(a) घन वाद्य
(b) तंतु वाद्य
(c) सुषिर वाद्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide