CGPSC Pre Exam 2010 Paper

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2010 Paper – I (Official Answer Key)

101. A, Q, Y, Z भिन्न-भिन्न व्यक्ति हैं। Z, Q का पिता है और A, Y की पुत्री है और Y,Z का बेटा है। यदि P,Y का पुत्र है P का भाई B है तो
(A) B और Y भाई-भाई हैं
(B) A, B और की बहन है
(C) Z, B का चाचा है
(D) Q और Y भाई-भाई हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. रिक्त स्थान पर कौनसा अक्षर होगा?
B D G K __
(a) O
(b) P
(c) Q
(d) R

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. दिए गए रेखाचित्र में कितने वर्ग हैं?
CGPSC Pre Exam 2010 Paper
(a) 25
(b) 29
(c) 30
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104.दिए गए रेखाचित्र को एक चित्रकार रंगने के लिए न्यूनतम कितने अलग-अलग रंगों का प्रयोग करे ताकि दो अलगबदल के क्षेत्रों में उसी रंग को न भरना पड़े?
CGPSC Pre Exam 2010 Paper
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. यदि चन्द्रा रीना से छोटी है पूजा सीता से लम्बी है तथा सीता रानी से लम्बी है, तो इनमें सबसे छोटी कौन है?
(a) पूजा
(b) रीना
(c) सीता
(d) चन्द्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. एक बॉक्स में लाल, नीले, पीले और हरे रंग के 2-2 कंचे हैं, बॉक्स एक अंधेरे कमरे में रखा गया जहाँ कंचों के रंग को नहीं पहचाना जा सकता, एक लड़का किसी भी एक रंग के दो कंचों को निकालना चाहता है, उस बॉक्स में से न्यूनतम कितने कंचे निकालने चाहिए ताकि निश्चित तौर पर एक ही रंग के दो कंचे उसे मिल सकें?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. A, B, C, और D चार रिश्तेदार हैं, A की उम्र B से तीन गुनी है। C की उम्र D की आधी है, B की उम्र C से अधिक है, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही माना जा सकता है?
(a) B, D से उम्र में बड़ा है
(b) A, D से बड़ा है
(c) A शायद D से छोटा है
(d) इनमें से कोई भी नही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. निम्नलिखित श्रेणी में अगला अंक क्या होगा?
1, 8, 27, 64, __
(a) 125
(b) 138
(c) 81
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109.24 समरूप वर्गों की सहायता से अलग-अलग आकार के कितने आयात बनाए जा सकते हैं?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. दिए गए रेखाचित्र में A और B के मान बताएं
CGPSC Pre Exam 2010 Paper
(a) 48, 24
(b) 40, 20
(c) 36, 24
(d) 48, 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. किसी कूट भाषा DRINK को SPEAR लिखते हैं और BRACE को UPION. उस भाषा BRICK को क्या लिखेंगे?
(a) UPEIR
(b) UNEOR
(c) UPEOR
(d) VPEBR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. एक कक्षा में 150 विद्यार्थियों का औसत भार 80 किग्रा है, कक्षा में लड़के और लड़कियों का औसत भार क्रमशः 85 किग्रा और 70 किग्रा है। कक्षा में लड़कियों की संख्या हैं
(a) 60
(b) 70
(c) 50
(d) 80

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. एक व्यक्ति 5 घण्टों में नदी की धारा के बहाव की विपरीत दिशा में 11 किमी और उतने ही समय में नदी की धारा के बहाव की दिशा में 26 किमी. तैरता है। नदी की धारा का वेग है (प्रति घण्टा)
(a) 1.5 किमी
(b) 2 किमी
(c) 3 किमी
(d) 3.5 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. एक ट्रेन (लम्बाई 110 मी.) किसी खम्भे को 3 सेकण्ड में पार करती है। यह ट्रेन किसी रेलवे पुल (लम्बाई 165 मी) को पार करने में कितना समय लेगी (सेकण्ड)?
(a) 5.5 सेकण्ड
(b) 7.5 सेकण्ड
(c) 9.5 सेकण्ड
(d) 11.5 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. निम्नलिखित में से कौनसा केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है?
(a) माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) प्रसरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. रु. 32 प्रति किलो की चीनी और रु. 37.50 प्रति किलो की चीन को किस अनुपात में मिलाने पर मिश्रण का मूल्य रु. 34.50 प्रति किलो होगा?
(a) 8 : 3
(b) 7 : 4
(c) 5 : 6
(d) 6 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. किसी नगर की 3,00,000 की जनसंख्या में 1,80,000 पुरुष हैं, 50% जनसंख्या साक्षर है, यदि 70% पुरुष साक्षार हों, तो साक्षर महिलाओं की संख्या होगी
(a) 30,000
(b) 54,000
(c) 24,000
(d) 60,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. रमेश अपने घर से उत्तर दिशा में 400 मीटर पैदल जाता है, फिर वह दाहिने मुड़कर पुनः 400 मीटर की दूरी तय करता है। अब वह दक्षिण दिशा की ओर मुड़कर 100 मीटर की दूरी तय करता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है अगर इस स्थान से उसके घर की सीधी दूरी नापी जाए?
(a) 500 मीटर
(b) 900 मीटर
(c) 300 मीटर
(d) 200 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. किसी संख्या को 24 से भाग देने पर 1 शेष बचता है। अगर उसी संख्या को 3 से भाग दिया जाए तो क्या शेष बचेगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. एक विद्यालय, जिसमें 500 बच्चे पढ़ते हैं, 10% प्रतिशत बच्चे क्रिकेट नहीं खेलते हैं, 20% फुटबाल नहीं खेलते हैं, और 4% न तो फुटबाल खेलते हैं और न क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे कितने विद्यार्थी हैं जो कि फुटबाल खेलते हैं पर क्रिकेट नहीं खेलते हैं?
(a) 80
(b) 50
(c) 30
(d) पर्याप्त जानकारी नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

121. एक रंग मण्डल (ऐम्फीथियेटर) में सीटों की 21 कतारें हैं, प्रत्येक कतार में उससे आगे वाली कतार से 4 ज्यादा सीटें हैं। अन्तिम कतार में 100 सीटें हैं, उस रंग मण्डल में कुल मिलाकर कितनी सीटें हैं?
(a) 1260
(b) 1200
(c) 1140
(d) 1080

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. यदि 25, 17, 19x का समान्तर माध्य 19, तो x का मान है
(a) 21
(b) 14
(c) 13
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. यदि बंटन, 10, 12, 13, 16, x, 20, 25, 30 की माध्यिका 18 है, तो x का मान है
(a) 18
(b) 16
(c) 20
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. बंटन 2, 3, 4, 5, 7, 1,8 की माध्यिका है
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. बंटन 3, 5, 7,4, 2, 1, 4, 3, 4 का बहुलक है –
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. निम्नलिखित में स्थिति माध्य है
(a) योगात्मक माध्य
(b) माध्यिका
(c) गुणोत्तर माध्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. पाँच संख्याओं का औसत 18 है, यदि एक संख्या हटा दी जाती है तो औसत 16 हो जाता है। हटाई गई संख्या का मान है
(a) 30
(b) 18
(c) 24
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. 6 सदस्यों वाले किसी परिवार की औसत आयु 22 वर्ष है। यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 7 हो, तो इस सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु थी
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 19 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. ओलम्पिक में प्रतिभाग करने के लिए भारतीय टीमों को नियन्त्रित करने वाली संस्था
(a) ए.ए.एफ. आई.
(b) आई.ओ.सी.
(c) आई.ओ.ए.
(d) ओ.सी.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. किस देश को आसियान में केवल वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है?
(a) वियतनाम
(b) कम्बोडिया
(c) सिंगापुर
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. वर्ष 2011 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई?
(a) केलीफोर्निया
(b) पेरिस
(c) लंदन
(d) विक्टोरिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. किस मुल्क ने इण्टरनेशनल एटॉमिक इनर्जी एजेन्सी के इन्स्पेक्टर को अपनी मिलिटरी की न्यूक्लियर क्षमता का निरीक्षण करने की इजाजत दी है?
(a) इजराइल
(b) ईरान
(c) भारत
(d) नॉर्थ कोरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. पूर्व यू.एन. सेक्रेटरी कोफी अन्नान ने किस देश का दौरा किया, इस आशा से कि पुन शांति वार्ता हो जाए?
(a) इजराइल
(b) अफगानिस्तान
(c) सीरिया
(d) इजिप्ट (मिस्र)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने वर्तमान में ‘द्विपक्षीय एविएशन सेफ्टी एग्रीमेंट’ (बी.ए.एस.ए.) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) यू.एस.ए. (USA)
(d) यू.के. (UK)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. वर्तमान डाटा के आधार पर, निम्नलिखित में से कौनसा राज्य है जिसमें आने वाले डोमोस्टिक (स्वदेशी) ट्यूरिस्टों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गोआ
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. निम्नलिखित में से भारत का कौनसा राज्य जिसमें विदेशी ट्युरिस्ट सबसे अधिक आते हैं?
(a) राजस्थान
(b) गोआ
(c) महाराष्ट्र
(d) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) श्री मंगूसिंह
(b) श्री इ. श्रीधरन
(c) श्री एम. गोपालन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. वर्ष 2009 का किस सांसद को सर्वश्रेष्ठ सांसद के लिए पुरस्कार किया गया?
(a) श्री जसवन्त सिंह
(b) श्री मोहन सिंह
(c) श्री बालकृष्ण शर्मा
(d) डॉ. मुरली मनोहर जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. वर्ष 2007 के भारतीय गणतंत्र समारोह में मुख्य अतिथि कौन था?
(a) निकोलस सरकोजी
(b) ब्लादिमीर पुतिन
(c) यिंगलुक शिनवात्रा
(d) मोहम्मद खातमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. ‘क्यू’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) बैडमिण्टन
(b) बास्केट बाल
(c) बेस बाल
(d) बिलियर्डस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!