CGPSC Pre Exam 2010 Paper

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2010 Paper – I (Official Answer Key)

61. विधानसभा के सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्नों पर अन्तिम विनिश्चय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) मुख्यमंत्री द्वारा
(b) राज्यपाल द्वारा
(c) उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश द्वारा
(d) विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. उत्तर प्रदेश की विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
(a) कुल सदस्यों का 1/10
(b) कुल सदस्यों का 1/8
(c) कुल सदस्यों का 1/7
(d) कुल सदस्यों का ⅙

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित में से कौनसा विषय समवर्ती सूची का है?
(a) पुलिस
(b) अपराधिक मामले
(c) रेडियो और टेलीविजन
(d) विदेशी मामले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे
(a) अनिता मेश्राम
(b) उमेश सिन्हा
(c) अवनीश शर्मा
(d) मृत्युंजय कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. उ. प्र. के विधान सभा 2012 के दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस महिला प्रत्याशियों की संख्या
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. वर्तमान में लोक सेवा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) रु. 25 लाख
(b) रु. 40 लाख
(c) रु. 70 लाख
(d) रु. एक करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘पंचायती राज’ विषय निम्नलिखित में से किस सूची में सम्मिलित है?
(a) संघीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट सूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की संस्तुति किस समिति द्वारा की गई?
(a) बलवन्तराय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) एल.एम. सिंधवी समिति
(d) जी.वी.के राव समिति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. जिस संविधान संशोधन से नागरिकों के ‘सम्पत्ति के अधिकार’ का मूलाधिकारों की सूची से निष्कासन किया गया वह है
(a) बयालीसवाँ संशोधन
(b) तैंतालीसवाँ संशोधन
(c) चौवाालीसवाँ संशोधन
(d) पैंतालीसवाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. उत्तर प्रदेश को 4 छोटे प्रदेशों में बाँटने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधान सभा में कब पारित हुआ?
(a) 24-11-2011
(b) 21-11-2011
(c) 22-11-2011
(d) 23-11-2011

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्राविधान भारतीय संविधान के अन्तर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद 104
(b) अनुच्छेद 105
(c) अनुच्छेद 82
(b) अनुच्छेद 117

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारतीय संविधान की ‘संघ सूची’ से सम्बन्धित नहीं है?
(a) रक्षा
(b) वैदेशिक मामले
(c) रेलवे
(d) कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति है
(a) परामर्शदात्री निकाय
(b) प्रशासनिक प्राधिकरण
(c) परामर्शी समिति
(d) पर्यवेक्षकीय प्राधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नांकित में से दलबदल विरोधी विधेयक के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है?
(a) एक सांसद या विधायक अनर्ह ठहराया जाएगा यदि उसने उस दल की सदस्यता स्वेच्छापूर्वक त्याग दी हो जिससे वह सम्बन्धित था
(b) किसी सदन में किसी विशेष मुद्दे पर होने वाले मतदान से अनुपस्थिति बनाए रखने पर उस सांसद या विधायक को अनर्ह ठहराया जाएगा।
(c) किसी सदस्य को अनर्ह नहीं ठहराया जाएगा यदि राजनीतिक दलों का समावेश होता है।
(d) लोक सभा के सभापति को अनर्ह नहीं ठहराया जाएगा यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य बन जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या ______ से अधिक हो।
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकारण हुआ था
(a) 1950 में
(b) 1960 में
(c) 1969 में
(d) 1979 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. पेन्सिल का लैड है
(a) लकड़ी का कोयला
(b) कोयला
(c) ग्रेफाइट
(d) लैम्प ब्लैक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. सोनार निम्नलिखित प्रयोग में लाया जाता है
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. पाइरोमीटर निम्नलिखित को मापने के प्रयोग में लाया जाता है
(a) वायुदबाव
(b) उच्च तापमान
(c) आर्द्रता
(d) भूकम्प की तीव्रता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. अवतल लेंस प्रयुक्त होता है सुधार हेतु
(a) मोतियाबिन्द
(b) दीर्घ दृष्टि
(c) निकट दृष्टि
(d) दूर दृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!