CGPSC Pre Exam 2010 Paper

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2010 Paper – I (Official Answer Key)

January 20, 2021

21. भारत का सर्वाधिक खनिजयुक्त शैलतंत्र है
(a) धारवाड़ शैल तंत्र
(b) विन्ध्यल शल तंत्र
(c) कुडप्पा शैल तंत्र
(d) गोंडवाना शैल तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भारत के निम्नलिखित में से किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भण्डार हैं?
(a) पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) उत्तर में
(d) दक्षिण-पूर्व में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्नलिखित में से कौन पोताश्रय नहीं है?
(a) काँडला
(b) कोचीन
(c) बैंगलूरू
(d) मैंगलोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सूर्य के गिर्द परिक्रमा में निम्नलिखित में से कौनसा ग्रह अधिकतम समय लेता है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नांकित में कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
इस्पात संयंत्र – सहयोगी देश
(A) राउरकेला – जर्मनी
(B) भिलाई पूर्व – यू. एस. एस. आर.
(C) दुर्गापुर – यू.के.
(D) बोकारो – यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)
राउरकेला उड़ीसा में स्थित है। इसका निर्माण पश्चिमी जर्मनी की सहायता से की गई थी। भिलाई संयंत्र (छत्तीसगढ़) सोवियत संघ की सहायता से स्थापित की गई। दुर्गापुर, पश्चिमी बंगाल में स्थित है जिसकी स्थापना ब्रिटेन की सहायता से की गई थी। बोकारो संयत्र (बिहार) की स्थापना में सोवियत संघ ने सहायता की।

26. निम्नलिखित में कौनसी एक प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?
(a) आर्द्र-दक्षिण-पूर्व
(b) उपार्द्र संक्रमणीय
(c) उपार्द्र तटीय
(d) उपार्द्र महाद्वीपीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी अधिकांश मानसूनी वर्षा प्राप्त करता है
(a) बंगाल की खाड़ी शाखा से
(b) अरब सागरीय शाखा से
(c) हिन्द महासागर की शाखा से
(d) लौटते हुए मानसून से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. छत्तीसगढ़ की हमदो घाटी विख्यात है
(a) लौह-अयस्क खदानों के लिए
(b) कोयला खदानों के लिए
(c) बॉक्साइड खदानों के लिए
(d) डोलोमाइट खदानों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में जनपदों की संख्या –
(a) 20
(b) 27
(c) 25
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नांकित से होती है
(a) लौटते हुए मानसून से
(b) द. प. मानसून में
(c) द. पू. मानसून से
(d) पश्चिम गर्तों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है?
(a) दन्तेवाड़ा
(b) कावरधा
(c) रायपुर
(d) दुर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित में से कौनसा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के ह्रास का कारण नहीं है?
(a) सड़कों का विस्तार
(b) नगरीयकरण
(c) औद्योगीकरण
(d) सिंचाई की सुविधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद कौनसा है?
(a) कोरबा
(b) बस्तर
(c) दन्तेवाड़ा
(d) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. नन्दादेवी जीवमण्डल किस राज्य में स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) असम
(c) हिमाचल
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
(a) इन्द्रवती
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) मंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के ______ में स्थित है।
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ ______ भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई हैं
(a) 7
(b) 5
(6) 6
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकतम उत्तर से दक्षिण लम्बाई ______ किमी के मध्य है
(a) 500-600 किमी
(b) 600-700 किमी
(c) 400-500 किमी
(d) 700-800 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. सामान्यतः छत्तीसगढ़ राज्य का ढाल ______ दिशा की ओर है।
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop