CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

21. कृत्रिम वीर्यसेचन (AI) प्रक्रिया में, निम्नलिखित में से किसको/किनको, स्त्री के गर्भाशय में प्रविष्ट कराया जाता है ?
A. केवल अंड
B. निषेचित अंड
C. केवल शुक्राणु
D. अंड और शुक्राणु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 


22. आनुवंशिकत: रूपांतरित (GM) फसलों में रूपांतरित आनुवंशिक पदार्थ किसके कारण होते है ?
1. नये DNA का आगमन
2. विद्यमान DNA का निष्कासन
3. RNA का आगमन
4. नए विशेषकों का आगमन
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 2
B. 1, 2 और 3
C. 3 और 4
D. 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही है ? ध्वनि का वेग :
A. माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता
B. गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
C. ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
D. ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही नहीं है ?
A. गैसों में ध्वनि तरंगो की प्रकृति अनुदैर्ध्य होती है ।
B. 20 Hz से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगे पराश्वय तरंगे कहलाती है ।
C. उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगें अपेक्षाकृत प्रबल होती है ।
D. उच्च श्वय आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगें तीक्ष्ण होती हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित विटामिनों में से कौनसा एक, रक्त के स्कंदन में कार्य करता है ?
A. विटामिन A
B. विटामिन B
C. विटामिन D
D. विटामिन K

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. विटामिन B12 की कमी प्रणाशी अरक्तता का कारक है । जंतु विटामिन B12 का संश्लेषण नहीं कर सकते । मानवों को अपना सारा विटामिन B12 अपने आहार से ही प्राप्त करना होता है । विटामिन B12 में कौनसा संकुलन धातु आयन होता है
A. Mg2+ (मैग्नीशियम आयन)
B. Fe2+ (लोह आयन)
C. Co3+ (कोबाल्ट आयन)
D. Zn2+ (जिंक आयन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में अधिकांश कोयला और फेरस खनिज समूह विंध्य के दक्षिण में प्रायद्वीप में मिलते हैं
2. प्रायद्वीपीय भारत कभी उस अधि-महाद्वीप का अंश था, जिसमें आस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, अफ्रीका और दक्षिण अमरीका सम्मिलित थे
ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं ?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान’ कहाँ अवस्थित है ?
A. पिरोटन द्वीप
B. रामेश्वरम
C. गंगासागर द्वीप
D. पोर्ट ब्लेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
1. सामान्यत: 3 जनवरी को होने वाले रविनीच पर पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है
2. सामान्यत: 4 जुलाई को होने वाले रविनीच पर पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर होती है
3. सामान्यत: 4 जुलाई को होने वाले सूर्योच्च पर पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर होती है
3. सामान्यत: 3 जनवरी को होने वाले सर्वोच्च पर पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. 2 और 4
C. 1 और 3
D. 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित द्वीपों में से कौनसा एक, ज्वालामुखीय मूल का है ?
A. रीयूनियन द्वीप
B. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
C. लक्षद्वीप द्वीपसमूह
D. मालदीव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!