संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2023 की परीक्षा दिनांक 16 अप्रैल, 2023 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSC (Union Public Service Commission) conducted the CDS (Combined Defence Services) I Exam – 2023. CDS I 2023 Paper held on 16 April, 2023. This paper is General Knowledge Section. UPSC CDS (I) 2023 General Knowledge Paper Answer Key available here.
UPSC CDS (I) Exam – 16 April 2023 Paper (English) (Answer Key) |
Exam |
UPSC CDS (I) 2023 |
Organized by | UPSC |
Subject | General Knowledge |
Date of Exam | 16th April, 2023 |
Paper SET |
D |
Number of Question | 120 |
UPSC CDS (I) 2023 Exam Paper (Answer Key)
Subject – General Knowledge
UPSC CDS (I) Exam – 16 April 2023 Paper (General Knowledge) in English (Answer Key) |
1. कनगनहल्ली पुरातात्त्विक स्थल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह भीमा नदी के तट पर स्थित है।
2. कनगनहल्ली स्तूप के अवशेष पहली और तीसरी शताब्दी CE के बीच के हो सकते हैं।
3. इस स्थल पर सम्राट् अशोक की प्रतिमा मिली थी।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही है ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Click to show/hide
2. ज्वालामुखी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. ज्वालामुखी की प्रबलता (strength) को ज्वालामुखी विस्फोटी सूचकांक (Volcanic Explosive Index) से मापा जाता है।
2. आइसलैंड और फिलीपींस, ज्वालामुखी क्रिया (volcanic activity) से निर्मित हुए थे।
3. ज्वालामुखी मिट्टी उपजाऊ, गहरी और उर्वर होती हैं तथा इनमें गहन कृषि की जा सकती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Click to show/hide
3. मेघ के एक प्रकार की निम्नलिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए:
1. ये संवहन से निर्मित होते हैं।
2. यह मेघ का एकमात्र प्रकार है जो ओला, मेघगर्जन और बिजली कौंध उत्पन्न कर सकता है।
3. ये बड़ी फूलगोभी के आकार की मीनारों, प्रायः ‘निहाई – शीर्ष (anvil tops)’ जैसे होते हैं।
दी गई विशेषताओं के आधार पर मेघ प्रकार की पहचान कीजिए ।
(a) स्तरी कपासी मेघ (Stratocumulus )
(b) कपासी वर्षी मेघ ( Cumulonimbus)
(c) पक्षाभ कपासी मेघ (Cirrocumulus )
(d) वर्षास्तरी मेघ (Nimbostratus )
Click to show/hide
4. मीना आरेख द्वारा प्रदर्शित करना चाहती हैं कि किस प्रकार डेटा के दो समूह नामतः, जनसंख्या आकार और सेवाओं की संख्या आपस में संबंधित हैं। प्रस्तुति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक उपयुक्त होगा ?
(a) वृत्त चार्ट (Pie chart)
(b) प्रकीर्ण ग्राफ (Scatter graph )
(c) दंड चार्ट (Bar chart)
(d) त्रिकोणीय ग्राफ (Triangular graph)
Click to show/hide
5. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसकी सबसे लंबी तट रेखा है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Click to show/hide
6. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
1. विशाखापत्तनम पत्तन एक भू-आबद्ध पत्तन है।
2. दीनदयाल पत्तन एक ज्वारीय पत्तन है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Click to show/hide
7. वर्ष 2011 और 2021 के बीच भारत के वनाच्छादित क्षेत्र में वृद्धि हुई है। तथापि, इसी अवधि के दौरान भारत के किस वनाच्छादित क्षेत्र में कमी भी हुई है?
(a) अति सघन वन [ 70 प्रतिशत से अधिक वितान सघनता (canopy density)]
(b) मध्यम सघन वन (40-70 प्रतिशत के बीच वितान सघनता ) (
(c) खुला वन (10-20 प्रतिशत के बीच वितान सघनता )
(d) (b) और (c) दोनों
Click to show/hide
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वर्ष 2025 तक स्कूल और उच्चतर शिक्षा प्रणाली के माध्यम से कम से कम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी।
2. माध्यमिक विद्यालय, आइ० टी० आइ०, पॉलिटेक्निक और स्थानीय उद्योगों के साथ सहयोग करेंगे।
3. व्यावसायिक शिक्षा विशेष रूप से गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) द्वारा प्रदान की जाएगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Click to show/hide
9. नीति (NITI) आयोग के अनुसार, निम्नलिखित में से राज्यों का कौन-सा समूह, समग्र एस० डी० जी० भारत सूचकांक, 2020-2021 (Composite SDG India Index, 2020-2021) में सबसे नीचे है?
(a) असम, झारखंड, बिहार
(b) उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार
(c) उत्तर प्रदेश, बिहार, असम
(d) ओडिशा, बिहार, झारखंड
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 का भाग नहीं है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना
(b) राष्ट्रों के बीच न्यायसंगत और सम्मानपूर्ण संबंधों को बनाए रखना
(c) अंतर्राष्ट्रीय विवादों के समाधान के लिए UN शांति सेना का प्रयोग
(d) माध्यस्थम् द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विवादों के निपटारे के लिए प्रोत्साहित करना
Click to show/hide
11. इनमें से कौन, गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) के विकास चरण (formative phase) में केन्द्रीय नेतृत्व में शामिल नहीं था?
(a) कामे एंक्रमाह ( Kwame Nkrumah)
(b) जमाल अब्देल नासेर (Gamal Abdel Nasser)
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) फिदेल कास्त्रो (Fidel Castro )
Click to show/hide
12. बलुतेदारों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. वे ग्राम सेवक और शिल्पकार थे।
2. इन्हें अलग-अलग कृषक परिवारों द्वारा नियोजित किया जाता था।
3. वे मध्ययुगीन दक्कन (Deccan) और महाराष्ट्र में थे ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Click to show/hide
13. ग्रीष्मकाल में, शिमला में अपनी परिषद् को आधिकारिक रूप से स्थानांतरित करने वाला सबसे पहला वायसराय इनमें से कौन था?
(a) जॉन लॉरेंस
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड मेयो
(d) विलियम बेंटिंक
Click to show/hide
14. बम्बई के कामकाजी वर्ग के जीवन के बारे में प्रसिद्ध कविता, माझे विद्यापीठ का लेखक इनमें से कौन है?
(a) नारायण सुर्वे
(b) अमोल पालेकर
(c) भालचंद्र नेमाडे
(d) नरेंद्र जाधव
Click to show/hide
15. इनमें से किसने 19वीं शताब्दी में हिन्दू धर्म सभा की स्थापना की थी?
(a) राधाकांत देब
(b) राम मोहन राय
(c) द्वारकानाथ टैगोर
(d) केशव चंद्र सेन
Click to show/hide
16. 3 मार्च, 2021 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंगीकार किए गए संकल्प में वर्ष 2023 को किसके लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया?
(a) संधारणीय विकास के लिए मौलिक विज्ञान (Basic Sciences)
(b) काँच
(c) मिलेट (Millets)
(d) ऊँट (Camelids )
Click to show/hide
17. कार्तिक मयप्पन, जिसने ICC पुरुष T20 विश्वकप, 2022 में लगातार तीन सफलता (हैट्रिक) प्राप्त की है, किस देश का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) श्रीलंका
(d) नामीबिया
Click to show/hide
18. वासेनर व्यवस्था (Wassenaar Arrangement) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इस व्यवस्था में 42 प्रतिभागी देश शामिल हैं।
(b) इसका गठन मुख्यतः एक परमाणु हथियार निरीक्षक (nuclear weapon overseer) के रूप में किया गया।
(c) भारत इस व्यवस्था का वर्तमान अध्यक्ष है।
(d) भारत इस व्यवस्था में वर्ष 2017 में शामिल हुआ।
Click to show/hide
19. इनमें से किसे ‘पय्योली एक्सप्रेस (Payyoli Express)’ के नाम से जाना जाता है?
(a) हिमा दास
(b) दूती चंद
(c) पी० टी० उषा
(d) शाइनी अब्राहम
Click to show/hide
20. साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2022 के विजेताओं से संबंधित सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (पुस्तक का नाम और विधा) | सूची-II (लेखक) |
A. भूल सत्य (कहानी-संग्रह) | 1. कमल रंगा |
B. तुमड़ी के शब्द (कविता-संग्रह) | 2. वीणा गुप्ता |
C. छे रूपक (नाटक-संग्रह) |
3. बद्री नारायण |
D. अलेखूं अंबा (नाटक) | 4. मनोज कुमार गोस्वामी |
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 3 1
Click to show/hide
Thanku sir for helping us