UPSC CDS 1 Exam 2021 सामान्य ज्ञान Paper (Official Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CDS 2021 Answer Key

UPSC CDS 1 Exam 2021 सामान्य ज्ञान Paper (Official Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) conducted the CDS (Combined Defence Services) I Exam – 2021. CDS I 2021 Paper held on 07 February 2021. This paper is General Knowledge Section. UPSC CDS (I) 2021 General Knowledge Paper Official Answer Key available here.

Exam  – UPSC CDS (I) 2021
Organized by – UPSC
Subject – General Knowledge
Date of Exam – 07th February, 2021
SET – D
Number of Question  –
120 

CDS Exam (I) 07 Feb 2021 – English Language Paper Click Here
CDS Exam (I) 07 Feb 2021 – General Knowledge Paper (English Language) Click Here
CDS Exam (I) 07 Feb 2021 – General Knowledge Paper (Hindi Language) Click Here

UPSC CDS (I) Exam 2021 Paper
Subject – General Knowledge (Official Answer Key)

1. दी गई विशेषताओं के आधार पर मृदा के प्रकार की पहचान कीजिए :
1. इनमें चूना, लौह, मैग्नीशिया और ऐलुमिना प्रचुर मात्रा में होती हैं।
2. ये सामान्यतः मृत्तिकामय, गभीर और अपारगम्य होती हैं।
3. ये मुख्यतः महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में पाई जाती हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) लैटेराइट मृदा
(b) लाल एवं पीत मृदा
(c) लवण मृदा
(d) काली मृदा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. अरेबिका, रोबस्टा और लाइबेरिका निम्नलिखित में से किसकी किस्में हैं ?
(a) कॉफी
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ऐलुमिनियम का निर्माण किससे होता है ?
(a) ताम्र अयस्क से
(b) बॉक्साइट अयस्क से
(c) अभ्रक अयस्क से
(d) मैंगनीज़ अयस्क से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. जापान को लौह-अयस्क के निर्यात के लिए निम्नलिखित समुद्री पत्तनों में से किसे महत्त्व मिला ?
(a) काँडला
(b) एनोर
(c) कोच्चि
(d) मोरमुगांव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रा का कार्य नहीं है ?
(a) विनिमय प्रक्रिया में मध्यस्थ के रूप में कार्य करना
(b) मूल्य-संचय के रूप में कार्य करना
(c) लेखा इकाई के रूप में प्रयुक्त
(d) उपभोग विनियमित करने के लिए प्रयुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद का संतुलन स्तर, संभाल सकल घरेलू उत्पाद से कम हो, तो उस स्थिति को या कहते हैं ?
(a) मंदी अंतराल
(b) मुद्रास्फीति अंतराल
(c) माँग-प्रेरित मुद्रास्फीति
(d) आपूर्ति-प्रेरित मुद्रास्फीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सरकार की कुल प्राप्तियों से अधिक अतिरिक्त कुल व्यय, जिसमें ऋण शामिल नहीं हैं, क्या कहलाता है ?
(a) प्राथमिक घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) चालू घाटा
(d) पूँजीगत घाटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. विनिमय दर एक मुद्रा के मूल्य को अन्य मुद्राओं के सापेक्ष दर्शाती है । मुद्रा की विनिमय-दर के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) अस्थायी विनिमय दरें ऐसी दरें होती हैं जिसमें सरकारें अपनी मुद्रा को खरीद कर या बेच कर हस्तक्षेप करती हैं।
(b) नियत विनिमय दरें ऐसी दरें होती हैं जिन्हें सरकारी निर्णयों द्वारा नियत किया जाता है और जो सरकारी कार्रवाई द्वारा क़ायम रखी जाती है ।
(c) ‘ब्रेटन वुड्स प्रणाली के अन्तर्गत विनिमय दरें सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के अनुसार जारी (फ्लोट) की जाती हैं।
(d) क्लासिकी स्वर्ण मानक के अन्तर्गत विनिमय दरें, डॉलर की क़ीमत के अनुसार नियत की जाती हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. फ्राँस्वा बर्नियर निम्नलिखित में से किसके चिकित्सक थे ?
(a) राजकुमार मुराद
(b) राजकुमारी जहाँआरा
(c) सम्राट शाहजहाँ
(d) राजकुमार दारा शिकोह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रिटिश फर्म सूरजमल-नागरमल ग्रुप ने ले ली थी ?
(a) मैलियोड
(b) ऑक्टेवियस स्टील
(c) डेवनपोर्ट
(d) एन्ड्रयू यूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a) रैयतवाड़ी बन्दोबस्त दक्षिण और पश्चिमी भारत में अपनाया गया ।
(b) सैद्धान्तिक रूप में रैयतवाड़ी रैयत और राज्य के बीच एक प्रत्यक्ष संविदा थी ।
(c) यह एक कर-संविदा थी जो सामान्यत: 30 वर्ष के लिए वैध थी ।
(d) सैद्धान्तिक रूप में, इससे पूर्ववर्ती अभिजात-वर्ग अर्थात् ज़मींदार और अधिक मज़बूत हुए और किसान वर्ग और अधिक कमज़ोर ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ब्रिटिश भारतीय चिकित्सा सेवा (आई.एम.एस.) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a) आई.एम.एस. वर्ष 1764 में आरंभ हुई ।
(b) इसमें प्रतियोगी परीक्षा द्वारा स्वास्थ्य व्यावसायिकों की भर्ती की जाती थी।
(c) आई.एम.एस. में भारतीयों को कभी प्रवेश नहीं दिया जाता था ।
(d) प्रारंभ में आई.एम.एस. सेना की देखभाल के लिए थी।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ईस्ट इंडिया कंपनी ने चीनी व्यापार का एकाधिकार कब खो दिया ?
(a) 1813
(b) 1833
(c) 1838
(d) 1860

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) प्रधान मंत्री
(b) गृह मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) स्वास्थ्य मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. संसद में ‘निर्णायक मत’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हें ?
1. अध्यक्ष अथवा उस रूप में कार्य करने वाला व्यक्ति यह मत देता है ।
2. प्रथम बार मतदान के अतिरिक्त यह मत दिया जाता है ।
3. मत बराबर होने की दशा में यह मत दिया जाता है ।
4. यथास्थिति बनाए रखने के लिए हमेशा यह मत दिया जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. भारत के राज्यक्षेत्र में विधि के समक्ष समता अथवा विधियों के समान संरक्षण की गारंटी, भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘विधिक प्रत्यक्षवाद’ का सिद्धांत किसके द्वारा विकसित किया गया ?
(a) टी.एच. ग्रीन
(b) थॉमस हॉब्स
(c) जॉन ऑस्टिन
(d) पैट्रिक डेवलिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्नलिखित में से किसने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ ‘सम्मति से शासन’ की प्रणाली है ?
(a) जॉन लॉक
(b) जे.एस. मिल
(c) जेरेमी बेंथम
(d) जे.जे. रूसो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. मिल्पा और लदांग निम्नलिखित में से किसके अन्य नाम हैं ?
(a) झूम खेती
(b) मिश्रित कृषि
(c) ट्रक कृषि
(d) बागान खेती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. मानव विकास के निम्नलिखित में से किस दृष्टिकोण का प्रस्ताव प्रारंभ में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई.एल.ओ.) द्वारा किया गया और स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, जलापूर्ति, स्वच्छता और आवासन पर बल दिया गया ?
(a) कल्याण दृष्टिकोण
(b) मूलभूत आवश्यकता दृष्टिकोण
(c) आय दृष्टिकोण
(d) सामर्थ्य दृष्टिकोण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!