UPSC CDS (I) Exam 2020 – General Knowledge (Answer Key)

संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2020 की परीक्षा दिनांक 02 फरवरी 2020 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का प्रश्नपत्र  उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

परीक्षा – UPSC CDS (I) Exam 2020
आयोजक UPSC
विषय – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा की तिथि – 02 February, 2020
कुल प्रश्न – 120 
पेपर सेट A

UPSC CDS (I) Exam 2020 Paper
Subject – General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
(Answer Key)  

 

1. किसी पतली स्वर्ण पर्णिका (पन्नी) से α – कणों का प्रकीर्णन किसकी उपस्थिति का संकेत करता है?
(a) किसी परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉन
(b) किसी परमाणु के अंदर प्रोटॉन
(c) किसी परमाणु के केन्द्र में धनावेशित नाभिक
(d) स्वर्ण के समस्थानिक

2. तत्त्वों का कौन-सा युग्म समभारिक परमाणु वाला है?
(a) 1H1 और 1H3
(b) 1H1 और 1H2
(c) 6C12 और 6C14
(d) 18Ar40 और 20Ca40

3. निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया संभव नहीं है?
(a) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu
(b) Zn + CuSO4 → ZnSO4 +Cu
(c) Cu + PbCl2 →CuCl2 + Pb
(d) Mg + CusO4 → MgSO4 +Cu

4. शून्य के बराबर pH वाला विलयन होता है
(a) अत्यधिक क्षारीय विलयन
(b) अत्यधिक अम्लीय विलयन
(c) दुर्बल अम्लीय विलयन
(d) उदासीन विलयन

5. मानव आमाशय में, निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है?
(a) फार्मिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Read Also ...  CDS I Exam 2019 – English Paper (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (यौगिक)               सूची-II (उपयोग)
A. बोरिक अम्ल                     1. पूतिरोधी (ऐंटिसेप्टिक)
B. सिट्रिक अम्ल                    2. खाद्य परिरक्षक (फूड प्रिजर्वेटिव)
C. मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड 3. प्रति-अम्ल (ऐन्टासिड)
D. ऐसीटिक अम्ल                 4. अचार (पिकल)
कूट:
.   A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 3 1

7. ध्वनि तरंगों का वह गुण, जिससे ध्वनि का तारत्व (पिच) निर्धारित होता है, वह है ध्वनि का/की
(a) आवृत्ति
(b) आयाम
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) तीव्रता

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गुण X-किरणों का नहीं है?
(a) ये विद्युत् क्षेत्रों से विक्षेपित हो जाती हैं।
(b) ये चुम्बकीय क्षेत्रों से विक्षेपित नहीं होती हैं।
(c) द्रव्य (पदार्थ) में इनकी वेधन लम्बाई अधिक (उच्च) होती है।
(d) दृश्य प्रकाश की तुलना में इनका तरंगदैर्घ्य बहुत कम (छोटा) होता है।

9. एक समतल दर्पण द्वारा बनाए गए प्रतिबिम्ब के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) इसका आकार वही होता है जो प्रयोग-वस्तु का होता है।
(b) यह पार्षीय रूप से व्युत्क्रमित (प्रतिलोमित/ उलटा) होता है।
(c) यह वास्तविक प्रतिबिम्ब होता है।
(d) यह दर्पण के पीछे की ओर उतनी ही दूरी पर बनता है जितनी दूर वस्तु दर्पण के सामने होती है

Read Also ...  CDS II Exam 2017 - General Knowledge Exam Paper

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. किसी परिदर्शी (पेरिस्कोप) में दो समतल दर्पण रखे जाते हैं
(a) एक-दूसरे के समानांतर
(b) एक-दूसरे के लम्बवत्
(c) एक-दूसरे के साथ 60° का कोण बनाते हुए
(d) एक-दूसरे के साथ 45° का कोण बनाते हुए

11. यदि वायु में प्रकाश की गति (चाल) 3 x 108 m/s है, तो एक ऐसा माध्यम जिसका अपवर्तनांक 3/2 है, में प्रकाश की गति क्या होगी?
(a) 2 x 108 m/s
(b) 2 x 108 m/s
(c) 9/4 x 108 m/s
(d) 3 x 108 m/s

12. निम्नलिखित में से किस प्रकार के विकिरण का तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होता है?
(a) रेडियो तरंग
(b) दृश्य प्रकाश
(c) अवरक्त/इंफ्रारेड (आइ० आर०)
(d) पराबैंगनी/अल्ट्रावायलेट (यू० वी०)

13. किसी कमानी (स्प्रिंग) के बल स्थिरांक k की इकाई है
(a) N -m
(b) N/m
(c) N -m2
(d) N/m2

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महामारी (संक्रामक रोग) नहीं है?
(a) हैजा (कॉलरा)
(b) मलेरिया
(c) चेचक
(d) हाथीपाँव (श्लीपद)

15. निम्नलिखित में से किस प्राणी (जीव) का हृदय त्रिकोष्ठीय (थ्री-चैम्बर्ड हर्ट) होता है?
(a) स्कोलिओडॉन
(b) सैलामैन्डर (सरट)
(c) कबूतर
(d) मानव (ह्यूमन बीइंग)

16. पादपों में लैंगिक जनन के दौरान घटनाओं का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा होता है?
(a) पौध (नवोद्भिद्), भ्रूण का बनना, परागण, निषेचन (उर्वरण), युग्मनज का विभाजन
(b) भ्रूण का बनना, पौध, परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन
(c) परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन, भ्रूण का बनना, पौध
(d) पौध, भ्रूण का बनना, युग्मनज का विभाजन, परागण, निषेचन

Read Also ...  UPSC CDS II Exam Paper 2019 – General Knowledge (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. जब एक परखनली, जिसमें चूने का पानी हो, में मुँह से फूंक मारी जाती है (मुँह से हवा बहाना), तब चूने का पानी दुधिया (मिल्की) हो जाता है। ऐसा किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) जलवाष्प
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनॉक्साइड

18. कोशिकीय प्रक्रियाओं के लिए ‘ऊर्जा मुद्रा (एनर्जी करेंसी)’ निम्नलिखित में से किसे कहते हैं?
(a) ग्लूकोज़
(b) ए० टी० पी०
(c) ए० डी० पी०
(d) पाइरुविक अम्ल

19. पाचन-क्षेत्र में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एन्जाइम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) सेलुलोस
(c) पेप्सिन
(d) एमिलेस

20. महात्मा गाँधी का दांडी मार्च, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक प्रमुख घटना है, किसके साथ जुड़ी हुई है?
(a) लौह (लोहा)
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सल्फर
(d) ऐल्युमिनियम

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!