संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2022 की परीक्षा दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UPSC (Union Public Service Commission) conducted the CDS (Combined Defence Services) II Exam – 2022. CDS II 2021 Paper held on 04 September 2022. This paper is General Knowledge Section. UPSC CDS (II) 2022 General Knowledge Paper Answer Key available here.
Exam – UPSC CDS (II) 2022
Organized by – UPSC
Subject – General Knowledge
Date of Exam – 4th September, 2022
SET – C
Number of Question – 120
Read Also…
UPSC CDS (II) Exam – 4 Sep 2022 Paper (General Knowledge) in English – (Answer Key) |
UPSC CDS (II) Exam – 4 Sep 2021 Paper (English) – (Answer Key) |
UPSC CDS (II) 2022 Exam Paper (Answer Key)
Subject – General Knowledge
1. निम्नलिखित में से किस राज्य/किन राज्यों में द्विसदनी विधानमंडल है ?
1. आंध्र प्रदेश
2. तेलंगाना
3. बिहार
4. उत्तर प्रदेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान में अनुच्छेद 21क (शिक्षा का अधिकार) अंत:स्थापित किया गया ?
(a) 83वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 84वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 85वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 86वाँ संशोधन अधिनियम
Click To Show Answer/Hide
3. कोई वस्तु ऊँचाई से फर्श पर गिरती हैं । इसके गिरने के दौरान, निम्नलिखित में से कौन-सा एकसमान बना रहता है?
(a) इसका त्वरण
(b) इसका संवेग
(c) इसकी गतिज ऊर्जा
(d) इसकी स्थितिज ऊर्जा
Click To Show Answer/Hide
4. यदि किसी उत्तल लेन्स के फोकस पर कोई वस्तु रखी है, तो इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगा ?
(a) उसी ओर फोकस पर
(b) दूसरी ओर फोकस पर
(c) लेन्स के संपाती
(d) अनंत पर
5. किसी उत्तल लेन्स के द्वारकं (ऐपरचर) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) यह इसकी वक्रता त्रिज्या के बराबर है ।
(b) यह इसकी फोकस दूरी के बराबर है।
(c) यह इसकी वक्रता त्रिज्या से स्वतंत्र है।
(d) यह इसकी फोकस दूरी के आधे के बराबर है।
Click To Show Answer/Hide
6. जब जल को 0°C से 4°C तक गर्म किया जाता है, तो इसके.घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) यह स्थिर बना रहेगा
(b) इसमें वृद्धि होगी
(c) इसमें ह्रास होगा
(d) पहले इसमें वृद्धि होगी, बाद में इसमें इसके मूल मान तक ह्रास होगा ।
Click To Show Answer/Hide
7. भू-पृष्ठ पर गुरुत्व के कारण त्वरण किस पर निर्भर करता है?
(a) केवल इसके द्रव्यमान पर
(b) केवल इसकी त्रिज्या पर
(c) इसके द्रव्यमान और त्रिज्या, दोनों पर
(d) या तो इसके द्रव्यमान पर अथवा इसकी त्रिज्या पर
Click To Show Answer/Hide
8. भारत की निम्नलिखित में से किस उच्च भूमि पर आपको शोला’ नामक शीतोष्ण वन मिल सकते हैं ?
(a) नीलगिरि
(b) विंध्य
(c) सतपुड़ा
(d) हिमालय
Click To Show Answer/Hide
9. ‘शांकव पहाड़ियाँ (पिंगो)’ निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से संबद्ध हैं ?
(a) हिमनदीय
(b) परिहिमनदीय
(c) वातोढ़
(d) नदीय
Click To Show Answer/Hide
10. सूची I और सूची II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (नदी का अपवाह तंत्र) |
सूची II (लक्षण) |
A. अक्रमवर्ती | 1. जिसकी प्रवाह की दिशा शैल संरचना द्वारा नियंत्रित होती है |
B. अनुवर्ती | 2. कोई स्पष्ट कारण नहीं है कि क्यों यह अपने चुने मार्ग पर प्रवाहित हो रही है |
C. परवर्ती | 3. अनुवर्ती धारा की तरह उसी दिशा में प्रवाहित होती है, परंतु इससे निचले तल (लेवल) पर |
D. नवानुवर्ती | 4. जिसके मार्ग का निर्धारण भूमि की मूल ढाल द्वारा होता है |
कूट :
. A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 4 2
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया के चलते कुछ खनिजों में जल अवशोषण के कारण प्रसार होता है, जिससे शैल पर अतिरिक्त प्रतिबल पड़ता है ?
(a) जल-अपघटन
(b) जलयोजन
(c) ऑक्सीकरण
(d) कार्बोनेटीकरण
Click To Show Answer/Hide
12. भारतीय मरुभूमि जिसे मरुस्थली के नाम से भी जाना जाता है, मान्यता के अनुसार निम्नलिखित में से किस महाकल्प के दौरान समुद्र के नीचे थी?
(a) नूतनजीव महाकल्प
(b) पुराजीवी महाकल्प
(c) मध्यजीवी महाकल्प
(d) आद्यमहाकल्प और कैम्ब्रियन-पूर्व महाकल्प
Click To Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से चार्वाक दर्शन की शाखाएँ कौन-सी है?
1. धूर्त
2. न्याय
3. सुशिक्षित
4. वैशेषिक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1 और 3
Click To Show Answer/Hide
14. 8वीं से 14वीं शताब्दियों के दौरान, संस्कृत ग्रंथों और अभिलेखों में, मुसलमानों को द्योतित करने के लिए निम्नलिखित में से किन पदों का प्रयोग किया गया ?
1. तुरुष्क
2. ताजिक
3. पारशिक
4. कर्दमक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 3 और 4
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से किस हड़प्पा नगर के नगर-दुर्ग और निचले-शहरी क्षेत्रों में कई बड़े कुंड और जलाशय मिले हैं?
(a) बनावली
(b) मोहनजोदड़ो
(c) धोलावीरा
(d) राखीगढ़ी
Click To Show Answer/Hide
16. भारत में अश्वारोही सेना के युद्ध के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. लोहे की रक़ाब ने कवचित योद्धा को बिना गिरे अश्व पर दृढ़ता से बैठने को संभव बनाया था ।
2. लोहे की रक़ाब की वजह से अश्वारोही, बिना संघात के झटके के कारण गिरे, शरीर के पास बल्लमों को कस कर पकड़े हुए धावा (आक्रमण) भी कर पाते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
17. 19वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में अफगानिस्तान के प्रति ब्रिटिश नीति किस पर लक्ष्यित थी ?
(a) रूस के विरुद्ध प्रतिरोधी (बफर) के रूप में अफगानिस्तान को सशक्त करना
(b) अफगानिस्तान में रूसी प्रभाव को कम करना, लेकिन, साथ ही सशक्त अफगानिस्तान को बढ़ावा नहीं देना
(c) अफगानिस्तान में विद्रोही कबीलाई नेताओं को काबू करने के लिए रूसी प्रभाव को बढ़ावा देना
(d) प्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित ब्रिटिश राज्य-क्षेत्र के रूप में अफगानिस्तान का समामेलन..
Click To Show Answer/Hide
18. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र निम्नलिखित में से किस देश का नाम बदलने के लिए सहमत हुआ है ?
(a) अल्जीरिया
(b) जॉर्डन
(c) मोरक्को
(d) तुर्की
Click To Show Answer/Hide
19. बारंबार समाचारों में आने वाली SWIFT (विश्वव्यापी अंतर-बैंक वित्तीय दूरसंचार सोसाइटी) क्या है ?
(a) वैश्विक वित्तीय आसूचना एजेंसी
(b) वैश्विक आतंकी-वित्तपोषण खोज़ प्रणाली
(c) वैश्विक मुद्रा अंतरण प्रणाली
(d) वैश्विक शेयर-बाज़ारं सूचना साझा प्रणाली
Click To Show Answer/Hide
20. P-75 I (या P-75 भारत) परियोजना किसके निर्माण से संबंधित है ?
(a) डीज़ल-विद्युत पनडुब्बी
(b) परमाणु-चालित पनडुब्बी
(c) विमानवाहक युद्धपोत
(d) फील्ड गन
Click To Show Answer/Hide