101. निम्नलिखित में से कौन लैंगिक संचारित रोग है ?
(1) हीमोफीलिया
(2) गाउट
(3) पटाऊ सिण्ड्रोम
(4) सिफिलिस
Show Answer/Hide
102. माया सुचित्रा से लम्बी है परंतु रोशनी जितना नहीं, रोशनी और कल्पना की लम्बाई बराबर है। माया रेखा से छोटी है तो सबसे छोटी लड़की कौन है?
(1) सुचित्रा
(2) माया
(3) कल्पना
(4) रोशनी
Show Answer/Hide
103. 6 कुर्सियों का मूल्य 2 मेजों के बराबर है। यदि 12 कुर्सियों और 4 मेजों का मूल्य 2,000 रुपए है तो 18 कुर्सियों एवं 6 मेजों का मूल्य ज्ञात करें।
(1) 3,200 रुपए
(2) 3,150 रुपए
(3) 3,000 रुपए
(4) 3,375 रुपए
Show Answer/Hide
104. नीचे दिये गये विकल्पों में से बेमेल संख्या चयन करें:
(1) 27
(2) 64
(3) 25
(4) 1
Show Answer/Hide
105. 100 मिली. रक्त में सामान्यत: कितना हीमोग्लोबिन पाया जाता है?
(1) 7 ग्राम
(2) 20 ग्राम
(3) 10 ग्राम
(4) 15 ग्राम
Show Answer/Hide
106. किसे ‘‘कोशिका की आत्महत्या की थैली’’ कहा जाता है?
(1) राइबोसोम
(2) अंतर्द्रव्यी जालिका
(3) गॉल्जी काय
(4) लाइसोसोम
Show Answer/Hide
107. सरीनसर-मानसर झील निम्न में से किस राज्य में अवस्थित है?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) जम्मू एवं काश्मीर
(3) उत्तराखण्ड
(4) असम
Show Answer/Hide
108. ‘‘पुनात्सांगछु हाइड्रो प्रोजेक्ट’’ कहाँ अवस्थित है?
(1) तिब्बत
(2) नेपाल
(3) श्रीलंका
(4) भूटान
Show Answer/Hide
109. माया अपने घर से उत्तर की ओर चलना शुरू करती है और 30 किलोमीटर तक जाती है तब वह पश्चिम की तरफ मुड़ती है और 40 किलोमीटर जाती है तो अब वह अपने घर से कितनी दूरी पर है?
(1) 60 किलोमीटर
(2) 30 किलोमीटर
(3) 50 किलोमीटर
(4) 70 किलोमीटर
Show Answer/Hide
110. पाँच घण्टियाँ एक साथ बजना आरम्भ करती हैं, फिर वे 2, 4, 6, 8 एवं 10 सेकेण्ड के अंतराल पर बजती रहती हैं। तो वह सभी घण्टियाँ एक साथ 24 मिनट में कितनी बार बजेंगी?
(1) 14
(2) 15
(3) 13
(4) 12
Show Answer/Hide
111. गुरुत्वाकर्षण (g) का मान है:
(1) 9.8 ms-2
(2) 8.7 ms-2
(3) 11.2 ms-2
(4) 9.2 ms-2
Show Answer/Hide
112. नीचे दिये गये उत्तर चित्रों में से एक बेमेल सही उत्तर का चयन करें जो दिए गए चार अन्य समस्या चित्रों की विशेषताओं को धारण नहीं करता है?
(1) (d)
(2) (a)
(3) (b)
(4) (c)
Show Answer/Hide
113. बायोगैस का मुख्य अवयव क्या है?
(1) मीथेन
(2) इथेन
(3) ब्यूटेन
(4) हाइड्रोजन
Show Answer/Hide
114.धन विधेयक की परिभाषा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(1) अनुच्छेद 117
(2) अनुच्छेद 110
(3) अनुच्छेद 109
(4) अनुच्छेद 108
Show Answer/Hide
115. यदि ‘‘SUN’’ की ‘‘RTTVMO’’ लिखा जा सकता है, तो ‘‘WAN’’ शब्द का कूट क्या होगा?
(1) XVZBMO
(2) VXZBMO
(3) ZBVXMO
(4) VXZBOM
Show Answer/Hide
116. गर्म सूप स्वादिष्ट होता है क्योंकि:
(1) यह मसालों का मिश्रण होता है
(2) इसका पृष्ठ तनाव कम हो जाता है
(3) इसका पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है
(4) यह गर्म होता है
Show Answer/Hide
117. बिहार के वित्त मंत्री को कौन नियुक्त करता है?
(1) राज्यपाल
(2) विधानसभा अध्यक्ष
(3) विधान परिषद् का अध्यक्ष
(4) मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
118. एडृसैट प्रक्षेपित किया गया :
(1) 2010 मे
(2) 2009 में
(3) 2002 में
(4) 2004 में
Show Answer/Hide
119. ट्रांस कैनेडियन हाइवे जोड़ती है:
(1) सेन्ट जॉन सिटी से वैंनकुवर
(2) सेन्ट जॉन सिटी से मॉन्ट्रियल
(3) टोरंटो से वैंनकुवर
(4) वैंनकुवर से टोरंटो
Show Answer/Hide
120. रमेश को किसी संख्या के आधे को 6 से तथा अन्य आधे भाग को 4 से विभाजित करने को कहा जाता है और उसके परिणाम को जोड़ दिया जाता है। ऐसा करने के स्थान पर रमेश दी गई संख्या को 8 से विभाजित करता है, तो सही उत्तर में 8 की कमी हो जाती है। तो संख्या ज्ञात करें।
(1) 94
(2) 92
(3) 96
(4) 102
Show Answer/Hide
Yes ok very good