21. राकेश एवं मोहन का कुल वेतन 3000 रुपए है। राकेश अपने मासिक वेतन का 25% एवं मोहन 20% की बचत करते हैं। यदि उनकी कुल बचत 700 रुपए हो तो राकेश का वेतन क्या है ?
(1) 2000 रुपए
(2) 1500 रुपए
(3) 1800 रुपए
(4) 1600 रुपए
Show Answer/Hide
22. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही संबंधित संख्या चुनिए :
8 : 9 :: 125 : ?
(1) 160
(2) 36
(3) 216
(4) 92
Show Answer/Hide
23. आद्य इतिहास _____ और इतिहास के बीच की अवधि है, जिसके लिए हमारे पास बहुत कम लिखित रिकॉर्ड हैं।
(1) आधुनिक इतिहास
(2) प्रागैतिहास
(3) पोस्ट-इतिहास
(4) मध्यकालीन इतिहास
Show Answer/Hide
24. अफरोज का जन्म 2 फरवरी, 2015 को हुआ था, जबकि अवेश का जन्म 555 दिन बाद हुआ था। अवेश का जन्म किस तारीख को हुआ था?
(1) 8 अगस्त, 2016
(2) 11 अगस्त, 2016
(3) 10 अगस्त, 2016
(4) 9 अगस्त, 2016
Show Answer/Hide
25. नीचे दिये गये चित्र में कितने त्रिभुज हैं?
(1) 10
(2) 9
(3) 11
(4) 12
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह से सम्बंधित नहीं है?
A. कटोरा
B. टोकरी
C. बाल्टी
D. चाकू
(1) C
(2) B
(3) A
(4) D
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन-से ऊतक का अन्तरकोशिकीय क्षेत्र बड़ा होता है?
(1) पैरेनकाइमा
(2) कॉलेनकाइमा
(3) स्क्लेरेनकाइमा
(4) जाइलम
Show Answer/Hide
28. दाद (रिंगवर्म) होने का कारण है:
(1) विषाणु
(2) कवक
(3) शैवाल
(4) जीवाणु
Show Answer/Hide
29. पद्य विभूषण अवॉर्ड 2018 से किसे सम्मानित किया गया?
(1) मनोज जोशी
(2) लक्ष्मण पई
(3) अनवर जलालपुरी
(4) गुलाम मुस्तफा खान
Show Answer/Hide
30. किसी धनराशि पर दो वर्ष में 5 प्रतिशत वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज का अन्तर 15 रुपए है, तो धनराशि ज्ञात करें।
(1) 5,000 रुपए
(2) 5,500 रुपए
(3) 6,500 रुपए
(4) 6,000 रुपए
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित श्रेणी के छूटी अक्षर को पूरा करें :
X, U, V, R, T, O, ____?_____.
(1) K
(2) I
(3) R
(4) J
Show Answer/Hide
32. साँड के शुक्राणु को रखते हैं:
(1) तरल नाइट्रोजन में
(2) तरल हाइड्रोजन में
(3) तरल ऑक्सीजन में
(4) तरल सोडियम में
Show Answer/Hide
33. 18 बाइन्डर 12 दिनों में 1200 पुस्तकों की बाइन्डिंग कर सकते हैं तो 24 दिनों में 800 पुस्तकों की बाइन्डिंग करने के लिए कितने बाइन्डर की आवश्यकता होगी?
(1) 4
(2) 6
(3) 8
(4) 10
Show Answer/Hide
34. 25 प्रेक्षणों का औसत 76.4 है। परन्तु बाद में यह पाया गया कि 74 के बदले भ्रम से 47 पढ़ लिया गया, तो सही माध्य क्या है?
(1) 77.48
(2) 77.28
(3) 78.86
(4) 78.48
Show Answer/Hide
35. पूर्ण सूर्य ग्रहण कब घटित होता है?
(1) महीने के 8वें दिन
(2) अमावस्या के दिन
(3) महीने के 15वें दिन
(4) पूर्णिमा के दिन
Show Answer/Hide
36. जिस तरह पानी सम्बन्धित है ऑक्सीजन से उसी तरह नमक सम्बन्धित है:
(1) प्रोटीन
(2) ताँबा
(3) सोडियम
(4) कैल्शियम
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित शृंखला को पूरा करें :
19 30 43 58 ?
(1) 75
(2) 72
(3) 85
(4) 76
Show Answer/Hide
38. राजीव, सुरेश का भाई है। प्रीति, सुरेश की बहन है तथा रमेश, प्रीति का पुत्र है तो राजीव किस प्रकार प्रीति से संबंधित है?
(1) भतीजा
(2) पिता
(3) पुत्र
(4) भाई
Show Answer/Hide
39. नीचे दिये गये विकल्पों में से बेमेल शब्द का चयन करें :
(1) कृपालुता
(2) बर्बरता
(3) क्रूरता
(4) उग्रता
Show Answer/Hide
40. गोल्डेन सिटी के रूप में कौन प्रसिद्ध है?
(1) जैसलमेर
(2) पर्थ
(3) जोहांसबर्ग
(4) साओ पाउलो
Show Answer/Hide
Yes ok very good