101. “कुतुब मीनार का निर्माण” किसकेद्वारा पूरा किया गया था :
(1) बलबन
(2) इल्तुतमिश
(3) कुतुबुद्दीन ऐबक
(4) रूकनुद्दीन
Show Answer/Hide
102. यदि एक परिवार में, प्रत्येक पुत्री को समान संख्या में भाई हैं जितनी बहनें हैं तथा प्रत्येक पुत्र को भाई की संख्या से दुगुनी बहनें हैं। परिवार में कितने पुत्र हैं ?
(1) 5
(2) 3
(3) 4
(4) 2
Show Answer/Hide
103. बिहार में, पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्य ने अपना इस्तीफा किसे सौंपा :
(1) ब्लॉक डेवलपमेंट
(2) जिला पंचायत कार्यालय
(3) पंचायत समिति के प्रधान
(4) सब डिविजनल मजिस्टे्रट
Show Answer/Hide
104. चाय की पत्तियों के इलाज के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?
(1) वायरस
(2) कवक
(3) जीवाणु
(4) शैवाल
Show Answer/Hide
105. नीचे दी गयी आकृति में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
(1) 243
(2) 56
(3) 81
(4) 63
Show Answer/Hide
106. कौन करंट गर्म प्रकृति की है?
(1) बेंगुएला
(2) कैनरी
(3) रेनेल
(4) फॉकलैंड
Show Answer/Hide
107. सम्पूर्ण मानव शरीर में कितनी हडि्डयाँ पाई जाती हैं?
(1) 306
(2) 302
(3) 206
(4) 216
Show Answer/Hide
108. भारत से बौद्ध धर्म की शुरुआत कश्यप मतंगा ने किस वर्तमान क्षेत्र से की थी?
(1) चीन
(2) दक्षिण पूर्व एशिया
(3) श्रीलंका
(4) अफ्रीका
Show Answer/Hide
109. एक निश्चित कोड भाषा में “ORAL” को ‘3196’ लिखा जाता है तो “NOVER” को उसी कोड भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) 96545
(2) 95465
(3) 95546
(4) 56495
Show Answer/Hide
110. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए :
(1) अगस्त
(2) जुलाई
(3) जून
(4) मई
Show Answer/Hide
111. एक दुकानदार ने 20% की हानि पर 1600 रुपए में एक साइकिल बेची। 15% लाभ प्राप्त करने के लिए साइकिल किस कीमत पर बेची जानी चाहिए?
(1) 2200 रुपए
(2) 2300 रुपए
(3) 1800 रुपए
(4) 2400 रुपए
Show Answer/Hide
112. दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए :
(1) 27
(2) 1331
(3) 125
(4) 16
Show Answer/Hide
113. जिस प्रकार ‘मत्स्य विज्ञान’ संबंधित है ‘मछलियों के अध्ययन से’ उसी प्रकार ‘जर्रा विज्ञान’ किससे संबंधित है ?
(1) आनुवंशिकता का अध्ययन
(2) अमाशय का अध्ययन
(3) रक्त का अध्ययन
(4) वृद्धा का अध्ययन
Show Answer/Hide
114. संख्या 0.3, संख्या 0.003 से कितनी गुनी अधिक है?
(1) 1 गुनी
(2) 10 गुनी
(3) 1000 गुनी
(4) 100 गुनी
Show Answer/Hide
115. 6 पुरुषों का औसत वजन 1 किलोग्राम बढ़ जाता है, जब एक आदमी जिसका वजन 60 किलो है, के स्थान पर एक नए आदमी को शामिल किया जाता है। नए आदमी का वजन क्या है?
(1) 46 किग्रा.
(2) 66 किग्रा.
(3) 72 किग्रा.
(4) 68 किग्रा.
Show Answer/Hide
116. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रतिशत कितना है?
(1) 0.003%
(2) 0.3%
(3) 0.91%
(4) 0.85%
Show Answer/Hide
117. M भाई है N का, P माता है M की, O पिता है K का, N पुत्री है O की तथा बहन है Q की। M किस प्रकार Q से संबंधित है ?
(1) अंकल
(2) भाई
(3) पुत्र
(4) पिता
Show Answer/Hide
118. यदि किसी वस्तु का लागत मूल्य उसके विक्रय मूल्य का 80% है, तो लाभ प्रतिशत क्या है?
(1) 25%
(2) 15%
(3) 20%
(4) 10%
Show Answer/Hide
119. दिए गए सही विकल्प को चुनकर शृंखला को पूरा करें :
52, 69, 88, (…..?)
(1) 106
(2) 96
(3) 109
(4) 107
Show Answer/Hide
120. जब आप एक अंधी महिला को सड़क पार करने की कोशिश करते हुए देखते हैं तो
(1) ध्यान नहीं देते
(2) सड़क पार करने तक प्रतीक्ष करें
(3) किसी से सहायता के लिए कहते हैं
(4) जाकर उसकी मदद करते हैं
Show Answer/Hide