BSSC First Inter Level Re-Exam Paper 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam 08 Dec 2018 (Answer Key)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पुनः परीक्षा आयोजन 08 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इस बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा का प्रश्न पत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

Bihar Staff Selection Commission Conduct the BSSC Inter 1st Level Re-Exam. This Exam Paper held on 08 December 2018. This Question Paper available with answer key.

Exam  – Bihar First Inter Level Re-Exam
Organized by Bihar Staff Selection Commission
Total Questions – 150
Date of Exam – 08 December 2018

BSSC First Inter Level Re-Exam Paper 2018
बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पुनः परीक्षा 2018

1. बिहार में होम रूल लीग के अध्यक्ष कौन थे?
(1) चंद्रवंशी सहाय
(2) मौलाना मजहरुल हक
(3) जनकधारी प्रसाद
(4) ब्रज किशोर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. अनुदैध्र्य तरंग कौन-सी है?
(1) थर्मल विकिरण
(2) एक्स-रे
(3) पराबैंगनी किरणें
(4) भूकंप की तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी कहाँ स्थित है?
(1) पुणे
(2) मुंबई
(3) नई दिल्ली
(4) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. चार वर्ष पूर्व पिता और उसके पुत्र की उम्र का अनुपात 5 : 3 था और चार वर्ष के बाद उनकी उम्र का अनुपात 3 : 2 हो जाएगा। पिता की वर्तमान उम्र कितनी है?
(1) 44 वर्ष
(2) 48 वर्ष
(3) 36 वर्ष
(4) 40 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. 20 पैसे और 25 पैसे के कुल 324 सिक्के हैं जिनका मूल्य 71रुपए है। 25 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी होगी?
(1) 124
(2) 120
(3) 200
(4) 180

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. 220 का 85% + 400 का x% = 347 है, तो x का मान क्या है?
(1) 35%
(2) 40%
(3) 25%
(4) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. मोरक्को की राजधानी है :
(1) रबात
(2) कासाब्लैंका
(3) डकार
(4) मार्राकेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. “आशा की धातु” है :
(1) यूरेनियम
(2) सीसा
(2) थोरियम
(4) प्लूटोनियम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. यदि “दीवार” को “खिड़की” कहा जाए, “खिड़की” को “दरवाजा” कहा जाए, “दरवाजा” को “फर्श” कहा जाए, “फर्श” को “छत” कहा जाए तथा “छत” को “वेंटिलेटर” कहा जाए तो एक व्यक्ति कहाँ खड़ा होगा ?
(1) छत
(2) फर्श
(3) दीवार
(4) खिड़की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. सुपर सीरीज कोरिया ओपन महिला बैडमिंटन 2017 किसने जीता?
(1) पी.वी. सिंधु
(2) जे.एच. संग
(3) नोजुमी ओकुहारा
(4) ली ह्यून

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. क्लोरोफिल में कौन-सा तत्त्व पाया जाता है?
(1) सोडियम
(2) नाइट्रोजन
(3) मैग्नीशियम
(4) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. चीन में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर 2022 एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा?
(1) बीजिंग
(2) शंघाई
(3) तिआनजिन
(4) हांग्जो

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. 40 लीटर मिश्रण में दूध एवं पानी का संगत अनुपात 5 : 3 है। मिश्रण में कितना पानी मिलाया जाए कि दूध एवं पानी का अनुपात समान हो जाए?
(1) 8 लीटर
(2) 10 लीटर
(3) 14 लीटर
(4) 15 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. भारत में नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र ने कब तक के लिए सतत् विकास प्रQेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं?
(1) 2015-2019
(2) 2016-2020
(3) 2017-2021
(4) 2018-2022

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. वर्ष 2015–2016 में भारत में चना का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा था?
(1) कर्नाटक
(2) उत्तर प्रदेश
(3) मध्य प्रदेश
(4) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. स्थानीय पवन मिस्ट्रल में विस्फोट कहाँ हुआ?
(1) फ्रांस
(2) ईरान
(3) स्पेन
(4) स्विट्जरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. भारत में “हररोड डोमर मॉडल” किस पंचवर्षीय योजना पर आधारित थी?
(1) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(2) चौथी पंचवर्षीय योजना
(3) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(4) प्रथम पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. सही दिए गए विकल्प को चुनकर शृंखला को पूरा करें।
2, 54, 250, (…..?)

(1) 786
(2) 729
(3) 1081
(4) 686

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. “मेरे सपनों का भारत” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
(1) एपीजे. अब्दुल कलाम
(2) जय प्रकाश नारायण
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. “द मैन बुकर पुरस्कार” 2017 किसने जीता?
(1) जॉर्ज सॉन्डर्स
(2) कॉलिन गोंजाल्वेस
(3) पॉल बेन्टी
(4) अली एस स्मिथ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!