121. किसमे लिंग गुणसूत्र का पूर्ण युग्म होता है?
(A) केवल लड़कियों में
(B) केवल लड़कों में
(C) लड़कियों और लड़कों दोनों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
122. पवन होने पर प्रोटीन ___ में परिवर्तन हो जाता है।
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) छोटी गोलिकाओं
(C) अमीनो अम्ल
(D) स्टार्च
Click To Show Answer/Hide
123. मनुष्यों में वृक्क तंत्र का एक भाग हैं।
(A) पोषण के लिए
(B) श्वसन के लिए
(C) उत्सर्जन के लिए
(D) परिवहन के लिए
Click To Show Answer/Hide
124. मानव शरीर में श्वसन वर्गक है।
(A) क्लोरोफिल
(B) जल
(C) रुधिर
(D) हीमोग्लोबिन
Click To Show Answer/Hide
125. कॉलिफॉर्म क्या है?
(A) जीवाणुओं का समूह
(B) विषाणुओं का समूह
(C) सूक्ष्मजीवों का समूह
(D) रोगों का समूह
Click To Show Answer/Hide
126. IUCD का उपयोग ____ के लिए होता है।
(A) वानस्पतिक प्रसारण
(B) गर्भनिरोध
(C) जनन क्षमता बढ़ाने
(D) गर्भपात रोकने
Click To Show Answer/Hide
127. मलेरिया उत्पन्न करने वाले सूक्ष्मजीव निम्नलिखित में से किस अंग में जाते हैं?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) वृक्क
Click To Show Answer/Hide
128. हवा द्वारा नहीं फैलने वाला रोग कौन-सा है?
(A) साधारण सर्दी-जुकाम
(B) निमोनिया
(C) क्षयरोग
(D) हैजा
Click To Show Answer/Hide
129. पृथ्वी पर जीवन सहायक क्षेत्र है
(A) स्थलमंडल
(B) जलमंडल
(C) जीवमंडल
(D) वायुमंडल
Click To Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से किसमें तमाम जंतुओं के वर्ग नहीं हैं?
(A) पोरीफेरा, आर्थोपोडा, मोलस्का
(B) पोरीफेरा, एनीलिडा, निमेटोडा
(C) निमेटोडा, जिम्नोस्पर्म, प्लैटिहेल्मिन्थीज
(D) निमेटोडा, इकाइनोडर्माटा, प्रोटोकॉडेंटा
131. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिजैविक है?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(C) एल्कोहॉल
(D) यीस्ट
Click To Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से टेरिडोफाइटा पादप चुनिए।
(A) मॉस
(B) मार्शेशिया
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) फर्न
Click To Show Answer/Hide
133. रंगहीन प्लास्टिड को ______ कहते है
(A) ल्यूकोप्लास्ट
(B) क्रोमोप्लास्ट
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) प्रोटोप्लास्ट
Click To Show Answer/Hide
134. पौधों में लचीलापन जिस ऊतक के कारण होता है, उसे ____ कहते है
(A) क्लोरेन्काइमा
(B) पैरेन्काइमा
(C) कोलेन्काइमा
(D) स्क्लेरेनकाइमा
Click To Show Answer/Hide
135. मशरूम एक –
(A) शैवाल है
(B) विषाणु है
(C) फफूंद है
(D) प्रोटोजोआ है
Click To Show Answer/Hide
136. ब्रेड या इडली की लोई फुल जाती है, इसका कारण
(A) उबलना
(B) पिसना
(C) यीस्ट कोशिकाओं में वृद्धि
(D) मांडना
Click To Show Answer/Hide
137. निम्नलिखित में से कौन एक पौधे का हार्मोन है?
(A) इंसुलिन
(B) साइटोकिनिन
(C) थायरोक्सिन
(D) एस्ट्रोजेन
Click To Show Answer/Hide
138. नवोदित के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन स्थान लेता है
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) अमीबा
(D) यीस्ट
Click To Show Answer/Hide
139. एथेर में होता है
(A) पराग के दाने
(B) बाह्यदल
(C) बीजाणु
(D) स्त्री केसर
Click To Show Answer/Hide
140. वंशानुक्रम के नियमों से जुड़ा वैज्ञानिक है
(A) जे डब्ल्यू डोबेरिनर
(B) डी. आई. मेंडेलीव
(C) जी. जे. मेंडल
(D) सी. आर. डार्विन