61. ‘दिल्ली सल्तनत’ के रूप में निम्नलिखित में से किस राजवंश ने सबसे लम्बे समय तक शासन किया ?
(A) सैय्यद
(B) तुक
(C) खिलजी
(D) लोदी
Click to show/hide
62. निम्नलिखित ऐतिहासिक घटनाओं में से कौन-सा कालक्रमानुसार पहला है?
(A) डुप्लेक्स पॉन्डिचेरी के फ्रांसीसी राज्यपाल बने
(B) डच का पहला बेड़ा भारत पहुँचा
(C) अल्फोंस डी अल्बुकर्क गोवा के पहले राज्यपाल बने
(D) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन
Click to show/hide
63. निम्नलिखित में से युद्धों का कौन-सा कालानुक्रमिक क्रम सही है?
(A) हल्दीघाटी, पानीपत, बक्सर, पलासी
(B) पानीपत, हल्दीघाटी, बक्सर, पलामी
(C) हल्दीघाटी, पानीपत, पलासी, बक्सर
(D) पानीपत, हल्दीघाटी, पलासी, बक्सर
Click to show/hide
64. निम्नलिखित में से कौन-सी ऐतिहासिक घटना पहले घटी थी?
(A) नील क्रान्ति
(B) होमरूल लीग
(C) बंगाल विभाजन
(D) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड
Click to show/hide
65. सूची-I को सूची-II के साथ मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
a. राष्ट्रकूट 1. हलेबीड
b. पाण्ड्य 2. तंजावुर
c. चोल 3. मदुरई
d. होयसल 4. मालखेड़
कूट :
. a b c d
(A) 1 3 4 2
(B) 4 3 2 1
(C) 2 4 3 1
(D) 3 2 1 4
Click to show/hide
66. निम्नलिखित में से कौन-सा महाजनपद आज भारत का अंग नहीं है?
(A) पांचाल
(B) मत्स्य
(C) शूरसेन
(D) गान्धार
Click to show/hide
67. निम्नखित में से कौन-सा कालक्रमानुसार पहला है ।
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) सत्यशोधक समाज
(D) प्रार्थना समाज
Click to show/hide
68. इनमें से किस मुगल शासक ने सबसे लम्बे समय तक भारत पर शासन किया?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
Click to show/hide
69. निम्नलिखित ऐतिहासिक घटनाओं में से कौन-सी घटना कालक्रमानुसार पहली है?
(A) क्रिप्स मिशन भारत आया
(B) होमरूल लीग
(C) खिलाफत आन्दोलन
(D) गाँधी-इर्विन समझौता
Click to show/hide
70. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) सूफीवाद-दिव्य प्रेम की केन्द्रीयता
(B) सिखपंथ-ईश्वर की अद्वैतता और मानव-समानता
(C) सत्पंथ–सामाजिक भेदभाव-रहित भक्ति सम्प्रदाय
(D) सगुण-किसी भी प्रकार की मूर्तिपूजा की अस्वीकृति
Click to show/hide
71. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं की गतिविधियों को इंगित करती है?
(A) 8वीं अनुसूची
(B) 9वीं अनुसूची
(C) 11वीं अनुसूची
(D) 12वीं अनुसूची
Click to show/hide
72. इनमें से किसने पुरा (PURA) योजना का सुझाव दिया था?
(A) ए० बी० वाजपेयी
(B) ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
(C) मनमोहन सिंह
(D) प्रणब मुखर्जी
Click to show/hide
73. इनमें से किस राष्ट्रपति ने दो कालावधि तक भारत की सेवा की?
(A) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) वराहगिरि वेंकट गिरि
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) शंकर दयाल शर्मा
Click to show/hide
74. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय संगठन का मुख्यालय उस क्षेत्र के बाहर अवस्थित है?
(A) ऑर्गनाइजेशन ऑफ दि पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज
(B) यूरोपियन यूनियन
(C) साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(D) एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स
Click to show/hide
75. इनमें से कौन नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं?
(A) अरविन्द पनगढिया
(B) अमिताभ कान्त
(C) राजीव कुमार
(D) सिन्दुश्री खुल्लर
Click to show/hide
76. निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से समवर्ती सूची (कंकरेंट लिस्ट) का विचार भारतीय संविधान के लिए अपनाया गया?
(A) यू० एस० ए०
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन
Click to show/hide
77. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन भूस्तर (पंचायत-स्तर) पर लोकतंत्र प्रदान करता है?
(A) 73वाँ संशोधन
(B) 71वें संशोधन
(C) 80वाँ संशोधन
(D) 74वाँ संशोधन
Click to show/hide
78. इनमें से कौन राज्य सभा के अध्यक्ष हैं?
(A) हरिवंश नारायण सिंह
(B) वेंकैया नायडू
(C) हरिप्रसाद
(D) रामनाथ कोविन्द
Click to show/hide
79. उच्चतम न्यायालय के न्यायिक पुनर्विचार अधिकार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) संसद द्वारा पारित कानून
(B) विधान सभा द्वारा पारित कानून
(C) कार्यकारी आदेश और अध्यादेश
(D) अपने ही फैसले पर पुनर्विचार और सुधार का अधिकार नहीं है।
Click to show/hide
80. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राज्यीय समिति के अध्यक्ष होते हैं?
(A) सबसे बड़े राज्य के मुयमंत्री
(B) केन्द्रीय गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
Click to show/hide