21. बराबर है
(A) 10
(B) 1
(C) 100
(D) 0.1
Click To Show Answer/Hide
22. (64)1/6 बराबर है
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 6
Click To Show Answer/Hide
23. गणित में 100 विद्यार्थियों का औसत अंक 30 पाया गया। बाद में यह देखा गया कि एक विद्यार्थी का 30 अंक भूल से 20 पढ़ गया था। सही औसत क्या है?
(A) 30
(B) 130
(C) 30.1
(D) 32.6
Click To Show Answer/Hide
24. सोमवार से शनिवार तक किसी जगह की औसत बारिश 3.5 cm है। रविवार को भारी बारिश होने के कारण पूरे हफ्ते की औसत बारिश बढ़कर 5 cm हो गई। रविवार को कितनी बारिश हुई?
(A) 10 cm
(B) 275 cm
(C) 30 cm
(D) 14 cm
Click To Show Answer/Hide
25. यदि x + 2y : 2x +3y = 5 : 8 है , तो x/y बराबर है।
(A) ⅔
(B) 3/2
(C) ½
(D) 2/1
Click To Show Answer/Hide
26. एक साइकिल को 1,120 में बेचने पर 20% की हानि होती है। अब इस साइकिल को किस कीमत पर बेचा जाए कि लाभ 40% हो?
(A) ₹ 1,100
(B) ₹ 1,960
(C) ₹ 1,200
(D) ₹ 1,800
Click To Show Answer/Hide
27. का मान बराबर है।
(A) 645
(B) 654
(C) 624
(D) 642
Click To Show Answer/Hide
28. बराबर है।
(A) ½
(B) ⅛
(C) ⅙
(D) ¼
Click To Show Answer/Hide
29. नीचे दिए गए अभिकथन (A) और कारण (R) के लिए सही विकल्प चुनिए :
अभिकथन (A) : प्रेशर कुकर का हैंडल इबोनाइट से बनाया जाता है।
कारण (R) : इबोनाइट मजबूत होता है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।
30. अगर A, B की बहन है, C, B की माता है, D, C का पिता है, E, D की माता है, तो A का D के साथ कैसा सम्बन्ध है?
(A) दादा
(B) दादी
(C) लड़की
(D) नातिन
Click To Show Answer/Hide
Read Also — Bihar Study Material
31. एक औरत ने एक पुरुष को अपनी माँ के भाई का लड़का बताया। वह पुरुष, उस औरत के साध कैसे सम्बन्धित है?
(A) भतीजा
(B) लड़का
(C) ममेरा भाई (cousin)
(D) चाचा का पोता
Click To Show Answer/Hide
32. शब्द ‘CASTRAPHONE’ में ऐसे कितने जोड़े वर्ण हैं, जिनके बीच शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने वर्णमाला में होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Click To Show Answer/Hide
33. सिस्मोग्राफ : भूकम्प :: टेसियोमीटर : ?
(A) भूस्खलन
(B) उपभेद
(C) प्रतिरोध
(D) ज्वालामुखी
Click To Show Answer/Hide
34. विषम को ज्ञात कीजिए।
(A) फूल : पंखुरी
(B) वृत्त : चाप
(C) लिफाफा : पन्ना
(D) कुर्सी : पैर
Click To Show Answer/Hide
35. यदि आप 1 से 100 तक की सभी संख्याओं को लिखते हैं, तो आप 3 कितनी बार लिखेंगे?
(A) 11
(B) 18
(C) 20
(D) 21
Click To Show Answer/Hide
36. यदि A + B = 2C और C + D = 2A है, तो
(A) A + C = B + D
(B) A + C = 2D
(C) A + D = B + C
(D) A + C = 2B
Click To Show Answer/Hide
37. यदि 4383 = 45 और 6472 = 34 है, तो 8573 बराबर है।
(A) 23
(B) 61
(C) 65
(D) 60
Click To Show Answer/Hide
38. यदि 834 = 348 और 637 = 376 है, तो 986 बराबर है।
(A) 689
(B) 896
(C) 869
(D) 698
39. एक कक्षा में विनोद का स्थान ऊपर से 9वाँ तथा नीचे से 38वाँ है। उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 48
(B) 47
(C) 46
(D) 44
Click To Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन-सा बिल्कुल सही है?
(A) D, H के बाएँ से दूसरा है।
(B) A, E के दाएँ से दूसरा है।
(C) C, B के एकदम दाएँ है।
(D) E, C के एकदम बाएँ है ।
Click To Show Answer/Hide