Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper | TheExamPillar
Assistant, Bihar Public Service Commission

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

41. रेलगाड़ी में यात्रा करते समय आप देखते हैं कि अपनी इच्छित जगह पर उतरने के लिए कॉलेज के कुछ विद्यार्थी गाड़ी का चेन खींच रहे हैं। आप क्या करेंगे?
(A) कुछ सहयात्रियों की मदद से उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे
(B) उन्हें गाड़ी का चेन खींचने देंगे लेकिन गाड़ी से उतरने नहीं देंगे
(C) जैसे ही गाड़ी रुकेगी, तुरन्त गाड़ी के गार्ड को सूचित करेंगे
(D) चुपचाप रहेंगे और कुछ नहीं करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न सं० 42 और 43) : निम्नांकित आकृति का अध्ययन कीजिए। इस आकृति में त्रिभुज स्नातक को, वृत्त अभियन्ता को तथा आयत IAS को प्रदर्शित करता है।

BPSC ASSISTANT Exam 2019

42. कितने स्नातक, अभियन्ता एवं IAS हैं?
(A) 6
(B) 5
(C) 2
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. कितने स्नातक, IAS हैं?
(A) 6
(B) 20
(C) 30
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नांकित में से कौन-सा चित्र फुटबॉल प्रशंसक, क्रिकेट खिलाड़ी एवं लड़कों के बीच के सम्बन्ध का सही रूप से वर्णन करता है?
BPSC ASSISTANT Exam 2019

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. यदि FRIEND को HUMJTK के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो CANDLE को उसी कूट में कैसे लिखा जा सकता है ?
(A) EDRIRL
(B) DCQHQK
(C) ESJFME
(D) DFQJQM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. नीचे कुछ अंकों का एक मैट्रिक्स दिया गया है। ये अंक पंक्ति-अनुसार अथवा स्तम्भ-अनुसार एक खास नियम का अनुसार करते हैं :

72 24 6
96 16 12
108 ? 18

लुप्त अंक है –
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. आज वरुण का जनमदिन है। आज से एक साल बाद उसकी उम्र 12 साल पहले की उम्र की दोगुनी हो जाएगी। आज वरुण की उम्र क्या है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 27 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए –
4, 18, ?, 100, 180, 294, 448
(A) 48
(B) 25
(C) 64
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत अंक ज्ञात कीजिए –
1, 2, 6, 15, 31, 56, 91
(A) 31
(B) 15
(C) 56
(D) 91

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. यदि ‘-’ के अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘÷’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ है,
30 x 15 + 3 – 2 ÷ 8 बराबर है
(A) 25
(B) 30
(C) 28
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also — Bihar Study Material

51. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा तीन पड़ोसी देश से मिलती है?
(A) उत्तराखंड
(B) मिजोरम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा प्रमुख बन्दरगाह दनदयाल बन्दरगाह के नाम से जाना है ?
(A) एन्नोर
(B) न्हावा शेवा
(C) तूतीकोरीन
(D) कांडला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या अभिलक्षण बेमेल है?
(A) शहरी आबादी का अधिकतम प्रतिशत – गोवा
(B) सर्वाधिक महिला अनुपात – ईसाई
(C) अधिकतम आबादी घनत्व – पश्चिम बंगाल
(D) अधिकतम साक्षरता दर – जैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षित जैवमण्डल छत्तीसगढ़ राज्य में है?
(A) अचानकार
(B) अगस्त्यमलाई
(C) पचमढ़ी
(D) सिमलोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) दिल्ली – मुम्बई औद्योगिक गलियारा – एशियन डेवलमेंट बैंक
(B) मुम्बई – बेंगलुरु आर्थिक गलियारा – ब्रटेन
(C) बेंगलुरु – चेन्नई गलियारा – जापान
(D) अमृतसर – कोलकाता गलियारा – भारत सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. लम्बाई की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौनसी नदी सबसे लम्बी है?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. प्रायद्वीपीय भारत के शिखरों के समूह का चयन उनकी ऊंचाई के अवरोही क्रमानुसार किजिए।
(A) डोडाबैट्टा, गुरुशिखर, महेंद्रगिरी, अनाईमुड़ी
(B) गुरुशिखर, महेंद्रगिरी, अनाईमुड़ी, डोडाबैट्टा
(C) महेंद्रगिरी, अनाईमुड़ी, डोडाबैट्टा, गुरुशिखर
(D) अनाईमुड़ी, डोडाबैट्टा, गुरुशिखर, महेंद्रगिरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) टोडा – ओडिशा
(B) लुशाई – त्रिपुरा
(C) डांग – गुजरात
(D) बोड़ों – असम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्नलिखित में से कौन-सी सौर ऊर्जा परियोजना सही सुमेलित नहीं हैं?
(A) कामुथी – तमिलनाडु
(B) पावागड़ा – गुजरात
(C) भडला – राजस्थान
(D) वेलस्पन – मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक प्रभावी हैं?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) ओजोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!