101. निम्नलिखित में से कौनसा एक रासायनिक परिवर्तन है?
(A) बर्फ से जल बनना
(B) लोहे के चूर्ण और बालू को मिलाना
(C) मोम का पिघलाना
(D) लोहे में जंग लगाना
Click To Show Answer/Hide
102. ध्वनि के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है।
(A) जब हम ठोस से गैसीय अवस्था की और जाते है, तो ध्वनि की चाल बढती जाती है
(B) ध्वनि निर्वात में संतरित नहीं हो सकती है
(C) ध्वनि निर्वात में संतरित हो सकती है
(D) ध्वनि की चल उस माध्यम के गुणों पर निर्भर नही करती जिसमे से यह संतरित होती है
Click To Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक राशि सदिश है ?
(A) विस्थापन
(B) दूरी
(C) द्रव्यमान
(D) चाल
Click To Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व नाभिकीय विखंडन प्रक्रिया में उपयोग नही किया जाता?
(A) यूरेनियम
(B) प्लूटोनियम
(C) हीलियम
(D) थोरीयन
Click To Show Answer/Hide
105. किसी वस्तु का द्रव्यमान उसके ____ की माप है।
(A) दबाव
(B) वजन
(C) जडत्व
(D) उन्मोद
Click To Show Answer/Hide
106. किसी विद्दुत बल्ब के तंतु में से 0.5 A की विद्दुत धारा 5 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्दुत परिपथ से प्रवाहित विद्दुत आवेश का परिमाण क्या होगा ?
(A) 300 C
(B) 150 C
(C) 25 C
(D) 50 C
Click To Show Answer/Hide
107. विद्दुत विभव को मापने के लिए कौनसा यंत्र उपयोग में आता है?
(A) ऐमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) पोतेन्शियोमीटर
(D) वोल्टमीटर
108. प्रिज्म से गुजरते समय कौनसा रंगीन प्रकाश सबसे कम झुकता है
(A) पीला
(B) बैगनी
(C) नीला
(D) लाल
Click To Show Answer/Hide
109. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा
(A) बहुत कम हो जाती है।
(B) बहुत अधिक बढ़ जाती है।
(C) निरंतर परिवर्तित होती है।
(D) परिवर्तित नहीं होती है।
Click To Show Answer/Hide
110. आवृत्ति की इकाई है।
(A) हर्ट्स
(B) हेनरी
(C) फैराड
(D) सेकण्ड
Click To Show Answer/Hide
111. ऊर्ध्वपातन प्रक्रम में
(A) ठोस अवस्था द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे गैसीय अवस्था में आ जाती है।
(B) गैसीय अवस्था द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे ठोस अवस्था में आ जाती है।
(C) ठोस अवस्था द्रुव अवस्था में परिवर्तित होकर गैसीय अवस्था में आ जाती है
(D) गैसीय अवस्था द्रव अवस्था में परिवर्तित होकर ठोस अवस्था में आ जाती है।
Click To Show Answer/Hide
112. पर्यावरण की कार्यात्मक इकाई है।
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) पारितंत्र
(D) ऑक्सीजन
Click To Show Answer/Hide
113. सभी नोबल गैस अणु हैं।
(A) एकपरमाणुक
(B) द्विपरमाणुक
(C) त्रिपरमाणुक
(D) (A) और (B) दोनों
Click To Show Answer/Hide
114. परमाणु के नाभिक में उपस्थित होते हैं।
(A) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
Click To Show Answer/Hide
115. कोलॉइड एक
(A) समांगी मिश्रण है।
(B) यौगिक है।
(C) विषमांगी मिश्रण है।
(D) शुद्ध पदार्थ है।
116. वाष्पीकरण की दर बढ़ती है
(A) सतह क्षेत्र बढ़ने पर
(B) सतह क्षेत्र कम होने पर
(C) आर्द्रता बढ़ने पर
(D) वायु की गति कम होने पर
Click To Show Answer/Hide
117. डिस्टिल्ड वॉटर
(A) एक विलयन है।
(B) एक विद्युत् अपघट्य है।
(C) विद्युत् का सुचालक है।
(D) विद्युत् को कुचालक है।
Click To Show Answer/Hide
118. कॉस्टिक पोटाश का रासायनिक सूत्र है।
(A) NaOH
(B) Ca(OH)2
(C) KOH
(D) NH4OH
Click To Show Answer/Hide
119. साबुन का सह-उत्पाद है।
(A) आइसोप्रीन
(B) ब्यूटीन
(C) इथीलीन
(D) ग्लिसरॉल
Click To Show Answer/Hide
120. चाँदी की वस्तु को कुछ दिनों तक खुले में रखने पर ऐसा क्या निर्मित होता है जो इसे काला बनाता है?
(A) Ag20
(B) Ag2S
(C) AgS
(D) AgsO4
Click To Show Answer/Hide