Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper | TheExamPillar
Assistant, Bihar Public Service Commission

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

141. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 24 से विभाज्य है?
(A) 35718
(B) 63810
(C) 3125736
(D) 537804

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. भिन्नात्मक रूप में की सही अभिव्यक्ति 646
(A) 646/99
(B) 64640/1000
(C) 640/100
(D) 640/99

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. अंडों की कीमत में 30% की वृद्धि होने के कारण है ₹7.80 में 3 अंडे कम उपलब्ध हैं। प्रति दर्जन अंडों की वर्तमान दर है।
(A) ₹8.64
(B) ₹8.88
(C) ₹9.36
(D) ₹10.40

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. एक क्रिकेटर के पास 10 पारियों के लिए एक निश्चित औसत है। ग्यारहवीं पारी में उसने 108 रन बनाए, जिससे उसका औसत 6 रन बढ़ गया। उसका नया औसत है।
(A) 48 रन
(B) 52 रन
(C) 55 रन
(D) 60 रन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. एक दो-अंकीय संख्या ऐसी है कि उनके अंकों का गुणनफल 8 है। जब संख्या में 18 जोड़ा जाता है, तो अंक उलट जाते हैं। संख्या है।
(A) 18
(B) 24
(C) 42
(D) 81

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. अजय 4 घोड़ों और 9 गायों को ₹ 13,400 में क्रय करता है। यदि वह घोड़ों को 10% लाभ पर और गायों को 20% लाभ पर बेचता है, तो वह कुल ₹1,880 का लाभ कमाता है। एक घोड़े की कीमत है।
(A) ₹1,000
(B) ₹2,000
(C) ₹2,500
(D) ₹3,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. प्रति वर्ष किस दर प्रतिशत पर 10 वर्षों किसी राशि का साधारण ब्याज उस राशि का ⅖ हो जाएगा ?
(A) 6 ⅔ %
(B) 5 ⅔ %
(C) 6%
(D) 4%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. कम-से-कम कितने पूर्ण वर्षों में 20% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कोई धनराशि दोगुनी से अधिक हो जाएगी?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. यदि a/x + y/b = 1 तथा b/y + z/c = 1 है, तो x/a + c/z बराबर होगा
(A) 0
(B) b/y
(C) 1
(D) y/b

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. A और B की आय का अनुपात 5:4 है और उनके व्यय का अनुपात 3 : 2 है। यदि वर्ष के अंत में प्रत्येक को ₹1,600 की बचत होती है, तो A की आय है।
(A) ₹3,400
(B) ₹3,600
(C) ₹4,000
(D) ₹4,400

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!