69th BPSC Prelims Exam 30 Sep 2023 (Answer Key)

69th BPSC Prelims Exam 30 Sep 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (69वीं)(69th BPSC Preliminary Exam 2023) की परीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 69th Exam 2023 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 69th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Exam 2023 held on 30 September, 2023. This  (69th BPSC CCE Prelims Exam 2023) Question Paper available here with Answer Key. 

69th BPSC Prelims Exam 30 Sep 2023 (English Language) (Answer Key)
परीक्षा 69th BPSC Pre Exam 2023
विषय सामान्य अध्ययन (General Studies)
परीक्षा तिथि
30 सितम्बर, 2023 
कुल प्रश्न  150
पेपर सेट  B
Download Official Answer Key 69th BPSC Pre Exam 2023

Bihar PCS 69th Combined Competitive Prelims Exam 2023
(Official Answer Key)

1. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?
(A) ज जे० एन्ड्रयू
(B) पी० लॉरेन्स
(C) ए० वी० अलेक्जेन्डर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. “ सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना, ब्रिटिश सरकार को खतरों से बचाने के लिए थी।” उपर्युक्त विचार किस नेता के थे?
(A) बिपिन चन्द्र पाल
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए थे?
(A) कराची अधिवेशन – 1931
(B) सूरत अधिवेशन – 1907
(C) गया अधिवेशन – 1922
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. 1857 के विद्रोह की विफलता के निम्नलिखित में से कौन-से कारण थे ?
1. अंग्रेजों की सैन्य श्रेष्ठता
2. विद्रोहियों के पास कोई एकीकृत कार्यक्रम एवं विचारधारा नहीं थी
3. समाज के सभी वर्गों से समर्थन का अभाव था
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. बिहार का वह रसोइया, जिसने 1917 में महात्मा गाँधी की हत्या के प्रयास को विफल कर उनके भोजन में मिले जहर से उनकी जान बचाई थी, था
(A) मीर बकवाल
(B) मुजफ्फर अहमद
(C) बटक मियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. 1937-1938 के दौरान, बिहार में बकाश्त आन्दोलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(A) पीर अली खान
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. होम रूल आन्दोलन
2. सूरत विभाजन
3. खेड़ा सत्याग्रह
4. मिन्टो – मॉर्ले सुधार
ऊपर दी गई घटनाओं का निम्नलिखित में से कौन-सा सही कालानुक्रमिक क्रम है?
(A) 2-3-1-4
(B) 1-3-2-4
(C) 2-4-1-3
(D) 1-4-2-3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. लॉर्ड लिटन निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं हैं?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) स्ट्रैची कमीशन
(C) शस्त्र अधिनियम
(D) वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. बक्सर की लड़ाई के बाद किस संधि पर हस्ताक्षर किए गए?
(A) सालबाई संधि
(B) इलाहाबाद संधि
(C) सुगौली संधि
(D) बेसिन संधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. डच ईस्ट इन्डिया कम्पनी ने किस वर्ष पटना में अपना कारखाना स्थापित किया ?
(A) 1648
(B) 1635
(C) 1632
(D) 1643

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को हथियार के रूप में सर्वप्रथम प्रयोग किया था ?
(A) रौलट सत्याग्रह
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) बरदोली सत्याग्रह
(D) अहमदाबाद हड़ताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सन् 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में बिहार के नेताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। बिहार के कौन-से प्रमुख नेता ‘बिहार केसरी’ के नाम से जाने जाते थे और उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) अनुग्रह नारायण सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. चम्पारण आन्दोलन के जन आन्दोलन की प्रतिक्रिया में ब्रिटिश सरकार ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कौन-सा कदम उठाया?
(A) चम्पारण को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया
(B) महात्मा गाँधी को चम्पारण का राज्यपाल नियुक्त किया
(C) क्षेत्र में सख्त कर्फ्यू लागू किया और मार्शल लॉ लगाया
(D) चम्पारण कृषि समिति की स्थापना की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची-II
a. भारत सेवक समाज  1. देबेन्द्रनाथ टैगोर
b. तत्त्वबोधिनी सभा  2. गोपाल कृष्ण गोखले
c. आत्मीय सभा  3. राम मोहन रॉय
  4. केशब चन्द्र सेन

नीचे दिए गए कूट का प्र प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-4, c-3
(B) a-2, b-1, c-3
(C) a-2, b-4, c-3
(D) a-1, b-2, c-3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. अंबाबाई, एक स्वतन्त्रता सेनानी, भारत के किस राज्य की थीं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एक कूट भाषा में, यदि GREAT को 718222620 और MONK को 13121411 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में VIGOROUS को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 21187111711620
(B) 22187121812619
(C) 21177121811619
(D) 22187131813620

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित समूहों में से बेजोड़ को खोजिए :
Q,W,Z,B   B,H,K,M   W,C,G,J   M,S,V,X
(A) B, H,K,M
(B) Q,W,Z,B
(C) M,S,V,X
(D) W,C,G,J

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. एक कंपनी की चार शाखाएँ M, N, O और P पर स्थित हैं। M, N के उत्तर में 4 कि० मी० की दूरी पर है; P, O के दक्षिण में 2 कि० मी० की दूरी पर है; N, O से 1 कि० मी० दक्षिण-पूर्व में है। M और P के बीच की दूरी कि० मी० में क्या है?
(A) 28.5
(B) 5.34
(C) 6.74
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GAME’ को ‘$ ÷ * %’ लिखा जाता है और ‘BEAD’ को ‘# % ÷ x’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा MADE’ शब्द को कैसे लिखा जाएगा?
(A) # ÷ x %
(B) $ ÷ x %
(C) * ÷ $ %
(D) * ÷ x %

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. Q पूर्व की ओर यात्रा करता है । M उत्तर की ओर यात्रा करता है। S और T विपरीत दिशाओं में यात्रा करते हैं। T, O के दाईं ओर यात्रा करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य है ?
(A) M और S एक ही दिशा में यात्रा करते हैं
(B) M और S विपरीत दिशाओं में यात्रा करते हैं
(C) S पश्चिम की ओर यात्रा करता है
(D) T उत्तर की ओर यात्रा करता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!