UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

101. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) 5184 का वर्गमूल 72 है
(B) 1444 का वर्गमूल 38 है
(C) 1296 का वर्गमूल 34 है
(D) 1521 का वर्गमूल 39 है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. श्रेणी a, b, b, c ,c, c, d, d, d, d, e, e, e, e, e, f, f, f, f, f, f का 288वाँ पद होगा
(A) u
(B) v
(C) x
(D) w

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. यदि तीन क्रमागत पूर्णांकों का गुणनफल 720 हो, तो उनका योग होगा
(A) 54
(B) 45
(C) 36
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. log (1+2+3) का मान है
(A) log1+log2-log3
(B) log1+log2+log3
(C) log1-log2+log3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. यदि 1/x + 1/y = 1/z एवं xy=z हो, तो x व y का समान्तर माध्य होगा
(A) 0
(B) 1/2
(C) 1
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. यदि x+ 1/x= 10 हो, तो x+ 1/xका मान होगा
(A) 100
(B) 50
(C) 49
(D) 98

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. यदि हो, तो x व y के मान होंगे
(A) -1/2, 1/4
(B) 1/2, -1/4
(C) 1/2, -3/2
(D) -1/4, -3/4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. दो संख्याओं का योग 12 है। यदि उनका योग उनके अन्तर का तीन गुना है, तो संख्याएँ होंगी
(A) 4, 8
(B) 5, 7
(C) 2, 10
(D) 3, 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. चिह्न : : के बाईं ओर दी गई प्रथम व द्वितीय संख्याओं में जो सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध तीसरी व चौथी संख्याओं में है। चौथी लुप्त संख्या का मान होगा
9 : 162 : : 8 : ?
(A) 162
(B) 128
(C) 96
(D) 112

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. ‘AG’ उसी प्रकार सम्बन्धित है ‘IO’ से किस प्रकार ‘EK’ सम्बन्धित है
(A) MS से
(B) LR से
(C) PV से
(D) SY से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. निम्नलिखित में से तीन एक जैसे है और अपना समूह निर्माण करते हैं, इन तीनों से भिन्न चौथा है
(A) पेड़
(B) जड़
(C) तना
(D) पत्ती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. निम्नलिखित संख्याओं के क्रम में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
1, 4, 27, 16, ?, 36, 343
(A) 25
(B) 87
(C) 125
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्नलिखित में लुप्त शब्द होगा
IN, COM, NET, ?
(A) GOM
(B) ORG
(C) CFC
(D) CNG

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. निम्नलिखित में लुप्त अक्षर होगा
A C A E A G A I A ?
(A) I
(B) J
(C) K
(D) L

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. यदि C = 3 हो POLISH = 79, तो POINTER = ______
(A) 87
(B) 84
(C) 97
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. यदि X, Y का पति है, W, X की पुत्री है, Z,W का पति है व N, Z की पुत्री है, तो N का Y से रिश्ता क्या है ?
(A) चचेरा
(B) भतीजी
(C) पुत्री
(D) धेवती (नातिन)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. A व B के बीच की दूरी 400 किमी है। दोनों एक-दूसरे की ओर चलना प्रारम्भ करते है, 120 किमी चलने के बाद B बाईं ओर मुड़ता है तथा 40 किमी चलता है। पुनः वह दाईं और मुड़कर 80 किमी चलता है। फिर वह दाईं ओर मुड़कर वापस सड़क पर आ जाता है। यदि A व B दोनों समान चाल से चल रहे हों, तो दोनों की बीच की दूरी क्या होगी, जब B वापस सड़क पर आ जाता है ?
(A) 0 किमी
(B) 80 किमी
(C) 100 किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. किसी सब्जी का नाम अक्षरों I, K, M, N, P, P व U की व्यवस्था से बना है। यदि इन्हें सही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो अन्तिम अक्षर होगा
(A) M
(B) N
(C) U
(D) P

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दिए गए शब्द ‘EXAMINATION’ के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है ?
(A) NATION
(B) TONE
(C) MINE
(D) TERM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. एक पंक्ति में राम बाएँ से 16वें व दाएँ से 15वें स्थान पर बैठा है। कितने व्यक्ति और शामिल किए जाएँ कि कुल 50 व्यक्ति हो जाएँ ?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!