Uttarakhand Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2015 | TheExamPillar
UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

21. ‘भाई-बहन’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. शब्द रचना के आधार पर अधोलिखित में से योगरूढ़ शब्द का चयन कीजिए।
(A) पवित्र
(B) कुशल
(C) विनिमय
(D) जलज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है ?
(A) ढ़िबरी
(B) पगड़ी
(C) पुष्कर
(D) ढोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. अधोलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा नहीं है ?
(A) मलयज
(B) पंकज
(C) जलज
(D) वैभव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ‘चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं’ इस वाक्य में ‘चारपाई’ किस कारक में है ?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) अधिकरण
(D) कर्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग है
(A) कवयित्री
(B) कवियित्री
(C)कविइत्री
(D) कवित्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. हिन्दी भाषा में वचन कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘लिंग’ की दृष्टि से ‘दही’ शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्नलिखित में ‘विकारी’ शब्द कौन-सा है ?
(A) आज
(B) यथा
(C) परन्तु
(D) लड़का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. नीचे लिखे वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. क्रिया का मूल रूप कहलाता है
(A) धातु
(B) कारक
(C) क्रिया-विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘अविकारी’ शब्द होता है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. वाच्य कितने प्रकार के होते है
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. ‘शिव’ का विशेषण है
(A) शिवेष
(B) शंकर
(C) शैव
(D) शिवालिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. ‘खर’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मुर्ख
(D) गधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. ‘अनिल पर्यायवाची है ’
(A) पवन का
(B) चक्रवात का
(C) पावस का
(D) अनल का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. ‘प्रसून’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) वृक्ष
(B) पुष्प
(C) चन्द्रमा
(D) अग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘कानन’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) जंगल
(B) अरण्य
(C) विपिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. ‘नियति’ शब्द का समानार्थी शब्द है ?
(A) चरित्र
(B) स्वभाव
(C) भाग्य
(D) कर्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. ‘अथ’ का विलोम है
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!