UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

41. ‘दक्षिण’ का विलोम शब्द है
(A) वाम
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) दायाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. ‘शोषक’ शब्द का विपरीतार्थक चुनिए।
(A) शोषित
(B) पोषक
(C) पोसक
(D) पोषित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ‘हर्ष’ शब्द के विलोम के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए।
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दुःख
(D) विषाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. ‘सूक्ष्म’ शब्द का विलोम है
(A) अदृश्य
(B) स्थूल
(C) दृष्टव्य
(D) निश्चित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्र. सं. 45-50) निम्न वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।

45. जो पहले कभी न हुआ हो
(A) अद्द्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. जो सब कुछ जानता हो
(A) सर्वज्ञ
(B) अज्ञ
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. जिसकी गर्दन सुन्दर है
(A) सुदर्शन
(B) सुगरदन
(C) सुग्रीव
(D) सुगद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. बिना घर का
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. जिसे बुलाया न गया हो
(A) अनाहूत
(B) अनबोला
(C) अतिथि
(D) अभ्यागत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. जो आँखों के सामने न हो
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) अदृष्टव्य
(D) परोक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्र. सं. 51-55) निम्न चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य रूप का चयन कीजिए।

51.
(A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52.
(A) बैल और बकरी घास चरती हैं
(B) बैल और बकरी घास चरते हैं
(C) बैल और बकरी घास चरता है
(D) बैल और बकरी घास चरती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53.
(A) रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(B) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(C) राम चरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(D) राम चरितमानस एक धार्मिक ग्रन्थ है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54.
(A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें
(B) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करे
(C) आज का अवकाश देने की कृपा करें
(D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55.
(A) भारत में अनेक जाति हैं
(B) भारत में अनेकों जाति हैं
(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्र. सं. 56-60) नीचे दिए गए मुहावरों का अर्थ है।

56. पौ बारह होना
(A) दाव हारना
(B) कार्य सिद्ध होना
(C) लाभ ही लाभ
(D) प्रातःकाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. शैतान की आँत
(A) अत्यन्त धूर्त व्यक्ति
(B) अत्यन्त नगण्य वस्तु
(C) बहुत लम्बी वस्तु
(D) अत्यन्त लाभदायक वस्तु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. आधा तीतर आधा बटेर
(A) सामन्जस्यपूर्ण
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) रंग-बिरंगा होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. अँगूठा दिखाना
(A) इनकार करना
(B) मजाक उड़ाना
(C) प्रसन्नता प्रकट करना
(D) नृत्य की एक मुद्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. दाँतों तले अँगुली दबाना
(A) बहुत पछताना
(B) कुछ न समझ में आना
(C) हैरान होना
(D) दर्द महसूस करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!