UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

261. एक शंक्वाकार तम्बू 251.2 वर्ग फुट के कैनवास का बना है। तम्बू का व्यास 16 फुट है। तम्बू की ऊँचाई क्या है ?
(A) 5.4 फुट
(B) 6 फुट
(C) 6.8 फुट
(D) 7 फुट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

262. a, b, c तीन चर के लिए यदि a+b+c=10, a2+b2+c2=38, abc=30 हो, तो a3+b3+c3 का मान क्या
(A) 70
(B) 90
(C) 130
(D) 160

Show Answer/Hide

Answer – (D)

263. 11 प्रेक्षणों का माध्य 35 पाया गया है। प्रत्येक प्रेक्षण को उसके मूल के चार गुना से 15 कम कर दिया जाता है। नये प्रेक्षणों का माध्य क्या है ?
(A) 80
(B) 125
(C) 145
(D) 170

Show Answer/Hide

Answer – (B)

264. एक वृत्त की दो समानान्तर जीवाएँ जिनकी लम्बाइयाँ 48 सेमी व 288 सेमी है, एक-दूसरे से 160 सेमी की दूरी पर है। वृत्त का व्यास क्या है ?
(A) 290 सेमी
(B) 298 सेमी
(C) 328 सेमी
(D) 360 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

265. यदि रेखाओं 2x+3y-k=0 और kx+py+1=0 का प्रतिच्छेदन बिन्दु (-1,3) है, तो P का मान क्या है ?
(A) -6
(B) -1
(C) 2
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

266. निम्न में से कौन-सा क्रमिक युग्म समीकरण x-2y=14 का हल नहीं है ?
(A) (8,-3)
(B) (6,-4)
(C) (2,-6)
(D) (0,-8)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

267. 21 सेमी भुजा वाले घन से कटने वाले विशालतम बेलन का आयतन क्या है ?
(A) 213π सेमी3
(B) 213π/2 सेमी3
(C) 213π/4 सेमी3
(D) 213π/8 सेमी3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

268. यदि एक ठोस गोले को दो गोलार्द्धों में काटा जाता है, तो सतह क्षेत्रफल में होने वाली प्रतिशत वृद्धि क्या है ?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 100%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

269. एक डेटा सेट के बढ़ते क्रम में प्रेक्षण हैं
2, 3, 5, x+1, 8, 9
यदि औसत एवं माध्य बराबर है, तो x का मान क्या है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

270. बिन्दु (-3, 7) किस निर्देशांक में स्थित है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

271. एक त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाइयाँ 3, 4 और 5 के अनुपात में हैं। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 54 वर्ग मी है, तो उसकी परिमाप क्या है ?
(A) 18 मी
(B) 28 मी
(C) 36 मी
(D) 42 मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

272. एक बेलन की त्रिज्या 25% बढ़ाई जाती है। नियत आयतन के लिए पार्श्व सतह क्षेत्रफल कितना कम करना होगा ?
(A) 30%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

273. मोना के पास ₹(7x– 34x + 25) की एक निश्चित धनराशि थी। उसने 36 दिनों तक ₹(x-4) प्रतिदिन खर्च किए। 37वें दिन उसके पास केवल ₹1 शेष था। उसके पास प्रारम्भ में कितना धन था ?
(A) ₹73
(B) ₹109
(C) ₹145
(D) ₹181

Show Answer/Hide

Answer – (A)

274. एक दिन सुनैना और उसके मित्रों ने ड्राइव पर जाने का फैसला किया। सभी सड़के जिन पर वे गए सीधी थीं और निम्न क्रम में थीं 8 किमी पूर्व, 2 किमी उत्तर, 5 किमी पश्चिम, 4 किमी उत्तर, 7 किमी पश्चिम, 9 किमी दक्षिण, 2 किमी पश्चिम, 2 किमी दक्षिण, 6 किमी पूर्व, 5 किमी उत्तर उनके द्वारा सड़कों के बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A) 64 वर्ग किमी
(B) 76 वर्ग किमी
(C) 88 वर्ग किमी
(D) 92 वर्ग किमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

275. 108 के 1000 भाग को 15 से गुना करने पर क्या मान आता है ?
(A) 1.62
(B) 15.108
(C) 108.0
(D) 16.20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

276. 120-60÷(15×4)+4-2 का मान क्या है ?
(A) 18
(B) 102
(C) 3
(D) 121

Show Answer/Hide

Answer – (D)

277. दो संख्याओं का अन्तर उन संख्याओं के योग से 108 कम है। यदि बड़ी संख्या, छोटी संख्या की दोगुनी है, तो उन दो संख्याओं का अन्तर निकालिए।
(A) 48
(B) 54
(C) 36
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (B)

278. निम्न में से कौन-सा नियम नीचे दिए गए संख्या के नमूने बनाने में प्रयोग हुआ है ?
250, 130, 70, 40, 25
(A) 120 घटाना
(B) 10 घटाना, उत्तर को 2 से भाग देना
(C) 2 से भाग देना
(D) 2 से भाग देना, उत्तर में 5 जोड़ना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

279. एक संख्या हमेशा 40 से भाजित होगी, यदि
(A) वह 2 और 20 दोनों से भाजित होती है
(B) वह 4 और 10 दोनों से भाजित होती है
(C) वह 5 और 8 दोनों से भाजित होती है
(D) उपरोक्त सभी सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

280. 10 प्राप्तांकों के एक समूह का औसत 14 है। अन्य 2 प्राप्तांक शामिल करने पर नया औसत 16 है। 2 अतिरिक्त प्राप्तांकों का औसत क्या है ?
(A) 4
(B) 16
(C) 18
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!