Uttarakhand Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2015 | TheExamPillar
UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

81. “तीन बरिस तक कुत्ता जीवै औ तेरह तक जियै सियार।
बरस अठारह छत्री जीवै, आगे जीवन को धिक्कार।”
उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है ?
(A) सवैया
(B) आल्हा
(C) छप्पय
(D) घनाक्षरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. “सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजहिं मन कामना तुम्हारी।।”
उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है ?
(A) बरवै
(B) सोरठा
(C) दोहा
(D) चौपाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. “रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न उबरे, मोती, मानुष, चुन।।”
उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) चौपाई
(D) बरवै

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्र. सं. 84-89) प्रस्तुत पंक्तियों में सही अलंकारों का चयन कीजिए।

84. “दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या-सुन्दरी परी-सी
धीरे-धीरे-धीरे।“
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. “तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।”
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) उपमा
(D) अनुप्रास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. “अब अलि रही गुलाब में अपत कटीली डार।”
(A) रूपक
(B) यमक
(C) अन्योक्ति
(D) पुनरुक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. “पट-पीत मानहुँ तड़ित रूचि, सूचि नौमी जनक सुतावरं।”
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उदाहरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. “राम सों राम सिया सों सिया।”
(A) रूपक
(B) अन्नवय
(C) उपमा
(D) यमक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. “विनु पग चलै, सुनै बिनु काना।
कर बिनु कर्म करैं बिधि नाना।।”
(A) विरोधाभास
(B) विशेषोक्ति
(C) विभावना
(D) विसंगति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. अधोलिखित में से कौन पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A) बुन्देली
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D) बघेली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम है
(A) पालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी
(B) प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(D) हिन्दी-पालि-प्राकृत-अपभ्रंश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. हिन्दी दिवस मनाया जाता है
(A) 11 जून को
(B) 14 सितम्बर को
(C) 20 सितम्बर को
(D) 10 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. हिन्दी भाषा की लिपि है
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित में कौन-सी मानक भाषा नहीं है ?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) अवधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. ‘हिन्दी’ शब्द की व्युत्पत्ति किससे हुई
(A) हिन्द से
(B) हिन्दु से
(C) सिन्धु से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. देवनागरी लिपि का विकास किससे हुआ ?
(A) रोमन
(B) गुरुमुखी
(C) खरोष्ठी
(D) ब्राह्मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ‘हिन्दी हैं हम, वतन हैं, हिन्दुस्तां हमारा’ पंक्ति में ‘हिन्दी’ का अर्थ है
(A) भारतवासी
(B) हिन्दू
(C) भारत देश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. देवनागरी लिपि किस प्रकार की लिपि है ?
(A) चित्रात्मक
(B) संकेतात्मक
(C) अक्षरात्मक
(D) इनमें सी कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. शब्दों के वर्गीकरण का आधार है
(A) अर्थ
(B) रचना
(C) उद्गम
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. तत्सम शब्दों का मूल स्रोत्र है
(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) अपभ्रंश
(D) प्राकृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)
</span

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!