Uttarakhand Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2015 | TheExamPillar
UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

121. चार व्यक्ति राम, श्याम, केदार व हरि ताश खेल रहे हैं। केदार, हरि के विपरीत नहीं बैठा है। हरि, श्याम के दाएँ बैठा है, तो श्याम के विपरीत कौन बैठा है ?
(A) राम
(B) केदार
(C) हरि
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. यदि 2C = A + B व 2A = C + D हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही होगा ?
(A) 2D=A+C
(B) 2B=A+C
(C) A+D=B+C
(D) A+C=B+D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्नलिखित शब्दों का व्यवस्थित क्रम होगा
(1) शहद
(2) मोम
(3) मक्खी
(4) पुष्प
(A) 1,3,4,2
(B) 4,3,1,2
(C) 4,1,3,2
(D) 4,3,2,1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. दो संख्याओं का योग 11 है। यदि इस संख्या में 27 जोड़ा जाए, तो संख्या पलट जाती है, तो संख्या होगी
(A) 47
(B) 65
(C) 88
(D) 92

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. इन्सुलिन हॉर्मोन निम्न द्वारा स्रावित होता है
(A) आमाशय
(B) आँत
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. दर्पण प्रतिबिम्ब में एक घडी में 3 : 15 का समय है, तो वास्तविक समय होगा
(A) 8 : 45
(B) 9 : 45
(C) 9 : 15
(D) 3 :15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. 01 मार्च, 2015 को रविवार था, तो 01 मार्च, 2016 को होगा
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. प्रथम 10 विषम प्राकृत संख्याओं का योग है
(A) 55
(B) 100
(C) 110
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. यदि संख्या 5824*11 से विभाज्य है, तो अंक * होगा
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्नें बढ़ते हुए क्रम में हैं ?
(A) 2/3, 3/5, 7/9, 9/11, 8/9
(B) 3/5, 2/3, 7/9, 9/11, 8/9
(C) 8/9, 9/11, 7/9, 3/5, 2/3
(D) 3/5, 2/3, 9/11, 7/9, 8/9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियाँ व कुछ बकरियाँ है। यदि इनके सिरों की संख्या 48 व टाँगों की संख्या 140 हो, तो मुर्गियों की संख्या होगी
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. वह छोटी से छोटी संख्या, जिसे 8, 12, 15 व 20 से भाग देने पर शेषफल क्रमशः 5, 9, 12 व 17 प्राप्त हों, होगी
(A) 117
(B) 120
(C) 127
(D) 107

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. 14 छात्रों व उनके शिक्षक की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु निकाल दी जाए, तो औसत आयु एक वर्ष कम हो जाती है, तो शिक्षक की आयु होगी
(A) 29 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. अजय अपने वेतन का 30% भोजन पर, एक तिहाई किराए पर व 15% कपड़ों पर खर्च करता है। शेष वेतन को वह अपने भविष्य के लिए बचत कर लेता है। वह सबसे कम किस मद पर खर्च करता हैं ?
(A) भोजन
(B) किराया
(C) कपड़ों
(D) बचत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. एक व्यक्ति एक वस्तु ₹700 में बेचकर कुल लाभ कमाता है। यदि वह इसे ₹500 में बेचे, तो उसे पूर्व लाभ के 3/5 भाग के बराबर हानि होती है। उस वास्तु का क्रय मूल्य है
(A) ₹575
(B) ₹600
(C) ₹650
(D) ₹625

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. यदि x/y=3/5 है, तो 2x+y/2x-y बराबर है
(A) 8
(B) 11
(C) 13
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. A व B मिलकर एक कार्य को 30 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने 20 दिनों तक साथ कार्य किया और फिर B चला गया। अगले 20 दिनों में A ने शेष कार्य समाप्त कर लिया। A अकेला उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेगा ?
(A) 50
(B) 60
(C) 48
(D) 54

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. 6% साधारण वार्षिक ब्याज दर से कोई धनराशि एक निश्चित समय में पाँच गुना हो जाती है। वह उतने ही समय में 9% की ब्याज दर से कितने गुना हो जाएगी ?
(A) 6
(B) 7
(C) 7.5
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
100, 50, 52, 26, 28, ?, 16, 8
(A) 30
(B) 36
(C) 14
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. यदि BOOK का कोड 43 है, तो PEN का कोड क्या होगा ?
(A) 53
(B) 33
(C) 35
(D) 43

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!