Uttarakhand Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2015 | TheExamPillar
UK Police SI Exam 2015

उत्तराखण्ड पुलिस Sub Inspector Exam Paper 2015

221. इनमें से किसे कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है ?
(A) ए एल यू
(B) मेमोरी
(C) सी पी यू
(D) कन्ट्रोल यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

222. कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए दिए गए निर्देशों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) हार्ड कॉपी
(B) सॉफ्ट कॉपी
(C) हार्डवेयर
(D) सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

223. किसी कार्य को करने के लिए कम्प्यूटर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मुख्य मेमोरी कौन-सी है ?
(A) रेम
(B) रोम
(C) सीडी
(D) डीवीडी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

224. उन नियमों के समूह को क्या कहते है जिसके द्वारा डाटा कम्युनिकेशन (संगणक) होता है ?
(A) प्रोटोकॉल
(B) इन्टरनेट
(C) टोपोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

225. कम्प्यूटर वायरस क्या है ?
(A) जैविक वायरस
(B) कम्प्यूटर के अंदर धूल
(C) प्रोग्राम
(D) सिस्टम हार्डवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

226. 3 के प्रथम पाँच गुणकों का योग होता है
(A) 45
(B) 65
(C) 75
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – (A)

227. एक शंकु की ऊँचाई 60 सेमी है। एक आधार के समानान्तर समतल द्वारा शीर्ष से एक छोटा सा शंकु कटा जाता है, जिसका आयतन मूल शंकु के आयतन का 1/64वाँ भाग है। आधार से उँचाई, जिस पर खण्ड बना है, क्या होगी ?
(A) 15 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 45 सेमी
(D) 20 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

228. यदि एक वृत्त की परिधि एक वर्ग के परिमाप के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
(A) 22 : 7
(B) 14 : 11
(C) 7 : 22
(D) 7 : 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

229. एक 6 मी ऊँचे खम्भे की जमीन पर छाया 2√3 मी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा ?
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

230. एक घटना के घटित होने की प्रायिकता निम्न में से कौन-सी नहीं हो सकती है?
(A) 1/5
(B) 3/10
(C) 1/25
(D) 5/4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

231. एक ही समय पर दो पासे फेंके जाते हैं। दोनों पासों पर अलग-अलग अंक आने की प्रायिकता क्या होगी?
(A) 1/2
(B) 5/6
(C) 3/4
(D) 3/8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

232. एक सिक्का दो बार उछाला जाता है। अधिकतम एक शीर्ष आने की प्रायिकता क्या होगी?
(A) 1/2
(B) 5/6
(C) 3/4
(D) 3/8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

233. एक प्राकृतिक संख्या को 12 से बढ़ाए जाने पर अपने व्युत्क्रम का 160 गुना हो जाती है। संख्या बताइए।
(A) 8
(B) 18
(C) 28
(D) 38

Show Answer/Hide

Answer – (A)

234. 100 और 200 के बीच आने वाले पूर्णांकों, जो 9 के द्वारा विभाज्य हैं का योग प्राप्त कीजिए।
(A) 1681
(B) 1682
(C) 1683
(D) 1684

Show Answer/Hide

Answer – (C)

235. एक रेलगाड़ी 63 किमी की दूरी एक निश्चित औसत गति से तय करती है और 72 किमी की दूरी उसके मूल गति से 6 किमी/घण्टा अधिक की औसत गति से तय करती है।यदि कुल यात्रा 3 घण्टे में पूरी हो, तो रेलगाड़ी की मूल औसत गति क्या है ?
(A) 22 किमी/घण्टा
(B) 32 किमी/घण्टा
(C) 42 किमी/घण्टा
(D) 52 किमी/घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

236. दो लगातार विषम धनात्मक पूर्णांकों को बताइए, जिनके वर्गों का योग 290 है
(A) 11, 13
(B) 11, 15
(C) 13, 17
(D) 15, 17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

237. (a + b) (a+ b2) (a – b)(a+ b4) का मान क्या होगा?
(A) a4 – b4
(B) a8 – b8
(C) a16 – b16
(D) a16+ b16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

238. 10 व्यक्ति 2 घण्टे में 15 पेड़ काट सकते है। यदि 2 व्यक्ति कार्य छोड़ दें, तो 3 घण्टे में कितने पेड़ काटे जाएँगे ?
(A) 20
(B) 18
(C) 24
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

239. 2 संख्याओं का महत्तम 12 है और उनका अन्तर भी 12 है। वे संख्याएँ क्या है ?
(A) 66, 78
(B) 70, 82
(C) 94, 106
(D) 84, 96

Show Answer/Hide

Answer – (D)

240. नितिन तथा अश्विन के बीच 90 टिकटों को 2 : 3 के अनुपात में बाँटा जाता है। अश्विन, नितिन को कितने टिकट दे कि टिकटों का अनुपात 5 : 4 हो जाए?
(A) 7
(B) 14
(C) 21
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28 Comments

  1. मुझे si रैंकर के सभी पुराने सॉल्व पेपर के पीडीएफ चाहिये।

  2. Question number 57 का उत्तर गलत है,
    शैतान की आंत का अर्थ = बहुत लंबी वस्तु (स्रोत : Lucent’s हिंदी, टेस्टबुक ऐप)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!