111. निम्न में से किसे ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था :
(A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(B) गोपाल हरि देशमुख
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) जे.बी.कृपलानी
Show Answer/Hide
112. किस वर्ष सिन्ध को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित किया गया था :
(A) 1832
(B) 1839
(C) 1843
(D) 1845
Show Answer/Hide
113. निम्न में से किसने क्रान्तिकारियों की गुप्त संस्था “अभिनव भारत” का संगठन किया था :
(A) खुदीराम बोस
(B) प्रफुल्ल चाकी
(C) वी.डी. सावरकर
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Show Answer/Hide
114. किसकी आत्मकथा का शीर्षक, ‘दी इण्डियन स्ट्रगल’ है :
(A) लाला लाजपत राय
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) वी.डी. सावरकर
(D) बी.जी. तिलक
Show Answer/Hide
115. निम्नांकित में कौन हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से संबंधित नहीं था :
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) अशफाकउल्ला खान
(C) चन्द्रशेखर आज़ाद
(D) प्रफुल्ल चाकी
Show Answer/Hide
116. कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित किया गया था :
(A) कराची अधिवेशन
(B) लाहौर अधिवेशन
(C) बम्बई अधिवेशन
(D) कलकत्ता अधिवेशन
Show Answer/Hide
117. किस वर्ष ‘दी ऑल इण्डिया स्टेट्स पीपुल्स काँफ्रेन्स’ की स्थापना हुई थी :
(A) 1922
(B) 1925
(C) 1927
(D) 1931
Show Answer/Hide
118. ‘राज्य पुनर्गठन अधिनियम’ किस वर्ष पारित हुआ था?
(A) 1951 में
(B) 1954 में
(C) 1956 में
(D) 1960 में
Show Answer/Hide
119. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को रखा गया है –
(A) अध्याय III में
(B) अध्याय IV में
(C) द्वितीय अनुसूची में
(D) आठवीं अनुसूची में
Show Answer/Hide
120. भारत का राष्ट्रपति है :
(A) राष्ट्राध्यक्ष
(B) सरकार का मुखिया
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
121. किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज प्रारम्भ किया गया?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
122. भारत की संघात्मक व्यवस्था किस देश की संघात्मक व्यवस्था का नमूना है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैण्ड
Show Answer/Hide
123. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संशोधन प्रक्रिया से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 360
(C) अनुच्छेद 368
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
124. संसदात्मक शासन व्यवस्था में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियां निहित हैं।
(A) सम्राट में
(B) मंत्रिपरिषद में
(C) संसद में
(D) नौकरशाहों में
Show Answer/Hide
125. विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को विधान परिषद द्वारा अधिकतम कितने समय तक रोका जा सकता है?
(A) एक माह
(B) चार माह
(C) छः माह
(D) एक वर्ष
Show Answer/Hide
126. भारतीय संविधान के तहत विदेशियों द्वारा निम्न में से किन अधिकारों का उपभोग किया जा सकता है?
(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(B) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
(C) जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
127. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों को संगठित करने की आवश्यकता बताई गयी है?
(A) अनुच्छेद 14 में
(B) अनुच्छेद 19 में
(C) अनुच्छेद 40 में
(D) अनुच्छेद 48 में
Show Answer/Hide
128. पंचायतों और नगरपालिकामों के चुनाव कौन करवाता है?
(A) राज्य सरकार
(B) राज्य चुनाव आयोग
(C) केन्द्र सरकार
(D) केन्द्रीय चुनाव आयोग
Show Answer/Hide
129. महिलाओं के लिये (उत्तराखण्ड) पंचायतों में कितने स्थानों पर आरक्षण प्रदान किया गया है?
(A) 27 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत
Show Answer/Hide
130. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिये लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में स्थानों का आरक्षण शुरूआत में किया गया था केवल :
(A) दस वर्षों के लिये
(B) बीस वर्षों के लिये
(C) तीस वर्षों के लिये
(D) चालीस वर्षों के लिये
Show Answer/Hide