UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 23 Dec 2018 (2nd Shift ) Exam Papers (Answer Key)

21 ‘गिलास में थोड़ा दूध है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) संकेतवाचक
(D) गुणवाचक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

22. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?
(A) पद
(B) रूप
(C) धातु
(D) शब्द

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

23. ‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन सा है?
(A) मैं
(B) वहाँ
(C) होकर
(D) हूँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

24. ‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’- वाक्य में अव्यय शब्द कौन सा है?
(A) कटोरा
(B) दूध
(C) भर
(D) पिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘अनाथ’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) बेसहारा
(B) यतीम
(C) अनाड़ी
(D) निराश्रित

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

26 निम्नलिखित में से ‘विचित्र’ का पर्यायवाची क्या होगा?
(A) विरुद्ध
(B) प्रतिकूल
(C) विलक्षण
(D) विपरीत

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

27. निम्नलिखित में से ‘अमृत’ का विलोम क्यो होगा?
(A) अमर
(B) मर्त्य
(C) विश्व
(D) विष

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

28. निम्नलिखित में से ‘निन्दा’ का विलोम क्या होगा?
(A) स्तुति
(B) निंद्य
(C) श्लाघ्य
(D) निरुद्ध

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. ‘_________ को कोई नहीं टाल सकता।’
रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द चुनें।
(A) नियत
(B) नियति
(C) निमित्त
(D) नमित

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

30. ‘अपने ______ के लिए लड़ना धर्म है।’
रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द चुनें।
(A) सत्त्व
(B) स्वत्व
(C) सम्मति
(D) सम्मत

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

31. ‘अनियमित’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।
(A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो
(B) जो नियमानुकूल न हो
(C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो
(D) जिसका निवारण न हो सकता हो

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

32. ‘जिस पर आक्रमण हो’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।
(A) आक्रमण
(B) आक्रामक
(C) आक्रांत
(D) आत्मघाती

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

33. ‘गुड़ गोबर कर देना’-मुहावरे का उचित अर्थ बताइए।
(A) कोई बखेड़ा खड़ा करना
(B) गायब कर देना
(C) बना बनाया काम बिगाड़ देना
(D) अपनी हानि करके मौज उड़ाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

34. ‘हथियार डाल देना’-मुहावरे का सही अर्थ बताइए।
(A) मात्र कल्पना करते रहना
(B) हथियार गिरा देना
(C) हथियार उठा लेना
(D) हार मान लेना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

35. ‘चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए’ – लोकोक्ति का निम्नलिखित में से उपयुक्त अर्थ चुनें।
(A) बहुत गरीब
(B) बहुत सहनशील
(C) बहुत कंजूसी
(D) बहुत बीमार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

36. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य कौन सा है?
(A) रण में सेनापति के वीरता दिखाने के कारण राष्ट्रपति ने उसे वीरचक्र प्रदान किया।
(B) उसे लूटने के अतिरिक्त पीटा भी गया।
(C) उसने मान लिया कि दोष उसका है।
(D) मेरा मित्र आया और हम दोनों सैर करने चल पड़े।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

37. ‘वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।’ – यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगाः
(A) क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसलिए भाग गया।
(B) दंड से बचने के लिए वह भाग गया।
(C) वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था।
(D) वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना था।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

38. निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
(B) इस समय चार बजे हैं।
(C) सब लोग अपनी राय दें।
(D) आँसू से मेरा रूमाल भीग गया।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

39. निम्नलिखित में से कर्मवाच्य वाला वाक्य चुनें।
(A) ऐसा कहते हैं कि ….।
(B) तुम लिख नहीं सकते।
(C) बिल्ली के हाथों चूहा मारा गया।
(D) उसे सब कुछ बता दें।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

40. ‘से’, ‘के द्वारा किस कारक का परसर्ग है?
(A) अपादान
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!