UPSSSC Lower Subordinate 01 Oct 2019 Evening Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 30 सितम्बर 2019 और 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC चकबन्दी अधिकारी (Chakbandi Adhikari), आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector), जिला सूचना अधिकारी (District Information Officer), राजस्व निरीक्षक (Rajasva Nirikshak) की भर्ती परीक्षा 2019 प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Chakbandi Adhikari, Supply Inspector, District Information Officer and Rajasva Nirikshak Exam paper 2019 with Answer Key.

Post :— चकबन्दी अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षक
Exam Date :— 01 October, 2019 (Evening Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— AA

Read Also….

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019
Evening Shift (Answer Key)

SECTION -1 
|GENERAL APTITUDE TEST| 25 QUESTIONS 

Q1. निम्नलिखित ज्यामितीय आकृतियों में से भिन्न आकृति की पहचान कीजिए।
समचतुर्भुज, त्रिभुज, वर्ग, समांतर चतुर्भुज, आयत, समलम्ब चतुर्भुज
(A) समचतुर्भुज
(B) त्रिभुज
(C) समांतर चतुर्भुज
(D) समलम्ब चतुर्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q2. निम्नलिखित नाम समूहों में से असंगत की पहचान कीजिए।
अमरूद, तरबूज, सलाद-पत्ता, सेब, कीवी, आम, नाशपाती, अनार
(A) सलाद-पत्ता
(B) कीवी
(C) नाशपाती
(D) अनार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. निम्नलिखित आरेख का अध्ययन करें और उस विकल्प का चयन करें जो सही नहीं है।
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019
(A) कुछ शेर बकरियां नहीं हैं
(B) कुछ बकरियां शेर हैं
(C) शेर गायक नहीं हैं
(D) कुछ बकरियां गा सकती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q4. निम्नलिखित में एक पासे की दो स्थितियां प्रदर्शित की गई हैं। यदि संख्या 4 वाले फलक के बिल्कुल विपरीत 6 है, तो संख्या 3 वाले फलक के बिल्कुल विपरीत कौन सी संख्या है?
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D)6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q5. दीपक ऑफिस जाने के लिए अपने घर से निकलकर 4km पूरब की ओर चलता है, फिर बाएं मुड़ कर 3 km चलता है। उसकी बहन दीपिका कॉलेज जाने के लिए उसी घर से निकलकर 16 km पूरब की ओर चलती है, और फिर बाएं मुड़ कर 8 km चलती है। ऑफिस और कॉलेज के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 10 km
(B) 13 km
(C) 17 km
(D) 18 km

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q6. यदि निम्नलिखित में प्रदर्शित पंचभुज को घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में तीन बार 270° घुमाया जाता है, समचतुर्भुज घड़ी की सुई की दिशा में चार बार 45° घुमाया जाता है, और अक्षर का दर्पण प्रतिबिंब उपयोग किया जाता है तो परिणामी आकृति कौन सी होगी?
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. निम्नलिखित एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। कथन और निष्कर्षों को पढ़ें और निर्धारित करें कि कौन सा/से निर्णय तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथनः
एक पुस्तकालय पाठकों द्वारा विलंब से पुस्तकें वापस करने पर, वापसी की निर्धारित तिथि के बाद विलंबित दिनों के लिए प्रति दिन र 10 का अर्थदंड लेता है।
निष्कर्षः
(I) महंगी पुस्तकों के लिए अर्थदंड अधिक होगा।
(II) सस्ती पुस्तकों के लिए अर्थदंड कम होगा।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) या तो निष्कर्ष या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q8. उस विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित कथन के लिए वैध पूर्वधारणा है।
कथनः
रेल मंत्रालय ने छुट्टियों के लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई हैं तथा मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं।
(A) छुट्टियों में बच्चे हवाई जहाज के बजाय ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं।
(B) छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है।
(C) लोग छुट्टियों में बदलाव चाहते हैं और नई ट्रेन देखना पसंद करते हैं।
(D) इंजन चालक छुट्टियों में अधिक घंटे काम करना पसंद करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q9. निम्नलिखित कथन को और उसके नीचे दी गई दो क्रियाविधियों को पढ़े। चयन करें कि दिए गए कथन के संदर्भ में कौन सी क्रियाविधि/ क्रियाविधियां अपनाई जानी चाहिए।
कथनः
काम-काज की सामान्य अवधि सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक होने के बावजूद, ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि कर्मचारी काम पर देर से आते हैं जिससे कारखाने में काम-काज प्रभावित होता है।
क्रियाविधिः
I. कर्मचारियों को चेतावनी दी जाए कि यदि कोई सुधार नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
II. कार्य की अवधि ऐसी होनी चाहिए जिससे प्रत्येक कर्मचारी अपने सुविधाजनक समय पर काम पर आ सके।
(A) केवल क्रियाविधि I अपनाई जा सकती है
(B) केवल क्रियाविधि II अपनाई जा सकती है
(C) या तो क्रियाविधि I या II अपनाई जा सकती है
(D) न तो क्रियाविधि I और न ही क्रियाविधि II अपनाई जा सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q10. यदि पहेली : : समाधान, तो निबंध : : ? चिह्नित करें कि प्रश्नचिह्न (“?”) के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आ सकता है?
(A) हल
(B) लिखवाना
(C) अनुवाचन
(D) लिखना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q11. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
तापमान : थर्मोमीटर : : आर्द्रता : ?
(A) स्पेक्ट्रोमीटर
(B) सीस्मोमीटर
(C) हाईग्रोमीटर
(D) ऑस्मोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. एक कूट भाषा में यदि “LITMUS” को “SMIUTL” लिखा जाता है तथा “INDIGO” को “OINGDI” लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में शब्द ‘JAGGER’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) RGAEGI
(B) RGJEGA
(C) RGAGEJ
(D) RGJEAG

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q13. एक कूट भाषा में यदि ‘TABLE’ को ‘VEDNI’ लिखा जाता है तथा ‘CHAIR’ को ‘EJEOT’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘BENCH’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) DIPFJ
(B) DGPEJ
(C) DIPEJ
(D) DGPFT

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. यदि P@Q का अर्थ है कि एका पति P है; J#L का अर्थ है कि J का पुत्र है; और N$M का अर्थ है कि M का भाई N है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुनिश्चित करता है कि A की माँ B है?
(A) A#B$C@D
(B) C$D@A#B
(C) B$C#A@D
(D) D@B#C$A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q15. निम्नलिखित में चार कथन और उसके बाद चार निष्कर्ष दिए गए हैं। चिहित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का निश्चित रूप से अनुसरण करता है/हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों।
कथनः
1. सभी कुत्ते बिल्लियां हैं
2. कुछ बिल्लियां बाघ हैं
3. सभी बाघ शेर हैं
4. कोई शेर गधा नहीं है
निष्कर्षः
(I) कुछ बिल्लियां कुत्ते हैं
(II) सभी शेर बाघ हैं
(III) कुछ गधे बाघ हैं
(IV) कोई बाघ गधा नहीं है
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II और IV अनुसरण करते हैं
(C) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है
(D) केवल निष्कर्ष I और IV अनुसरण करते

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q16. यदि निम्नलिखित अक्षरों को मानक वर्णक्रम के अनुसार आरोही क्रम में लगाया जाए, तो बाएं से पहले, चौथे, छठे, नवें और सोलहवें स्थान वाले अक्षरों से कौन सा अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द निर्मित हो सकता है?
XUIHQLETBWMRKSAGC
(A) STEAM
(B) WHALE
(C) MEANS
(D) SHAME

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q17. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (“?”) के स्थान पर कौन सा पद आएगा।
GAS27, IEU35, MIY47, OMA29, SOE39, USI49, ?
(A) WUM57
(B) WWO61
(C) YUM59
(D) YWN62

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह (“?”) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी।
3947, 4379, 7493, 9734, ?
(A) 9437
(B) 7934
(C) 4793
(D) 3947

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q19. यदि निम्नलिखित समीकरण में “+” और “-” को एक-दूसरे से बदल दिया जाए, “x” और “÷” को एक-दूसरे से बदल दिया जाए. तथा अंकों “3” और “7” को भी एक-दूसरे से बदल दिया जाए तो नीचे दिए गए समीकरण का मान क्या होगा?
83 x 7 – 79 + 63 ÷ 7
(A) – 133
(B) – 350
(C) 244
(D) 511

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q20. पति, पत्नी और उनके पुत्र की आयु का अनुपात 10 : 9 : 3 है। पुत्र की आयु की गणना करने के लिए, निम्नलिखित में से सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी जो पर्याप्त भी होगा?
(A) 6 वर्ष पूर्व, पुत्र की आयु उस समय उसकी माँ की आयु की 20% थी।
(B) 10 वर्ष बाद, तीनों की आयु का योग, उनकी वर्तमान आयु के योग से 30 अधिक होगा।
(C) पिता और पुत्र के मध्य आयु का अंतर, माँ और पुत्र के मध्य आयु के अंतर से अधिक है।
(D) तीनों की आयु का योग 11 का पूर्ण गुणज है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!