81. हिमाचल प्रदेश आम की कौन सी किस्म की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मुल्गोबा
(B) बादामी
(C) चौसा
(D) केसर
Show Answer/Hide
82. _____ एक प्रोग्राम या कप्यूटर होता है जो सर्वर से जुड़कर जानकारी का अनुरोध करता है ?
(A) एक्सेस
(B) ब्रिज
(C) क्लाइंट
(D) कैप्चा
Show Answer/Hide
83. कैथौड़ रे ट्यूब (CRT) कंप्यूटर मॉनिटर से चुंबकत्व को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाने पाली प्रक्रिया को कहा जाता है।
(A) डेवोर्म
(B) डोप
(C) डिगौंस
(D) बाउंस
Show Answer/Hide
84. विडोज़ साउंड फाइल का इक्स्टेन्शन ____ होता है।
(A) .wav
(B) .sit
(C) .wpd
(D) .dif
Show Answer/Hide
85. अशोक का सिंहचतुर्मुख स्तम्भ शीर्ष ____ में एक स्तम्भ पर था।
(A) कन्नौज
(B) गौतम बुद्ध नगर
(C) संभल
(D) सारनाथ
Show Answer/Hide
86. राधा और कृष्ण की पूजा से जुड़े किस नृत्य रूप में स्त्रियाँ अपने सिर पर तेल का दीपक रखकर नृत्य करती हैं।
(A) छोलिया
(B) छाऊ
(C) चरकुला
(D) दुन्हल
Show Answer/Hide
87. दक्षिणी उत्तर प्रदेश का औरेया जिला प्रमुख रूप से _____ का उत्पादक है।
(A) गुड़
(B) शहद
(C) शुद्ध देशी घी
(D) हींग
Show Answer/Hide
88. प्राकृतिक रूप से छगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में ‘_____’ के रूप में जाना जाता है, अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इस घास से कई प्रकार के सजावटी सामान और घरेलू उत्पाद बनाते हैं जिन्हें मूंज उत्पाद कहा जाता है।
(A) बहिया
(B) सरपट
(C) दूब
(D) दर्दा
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला विशिष्ट और उत्कृष्ट डिजाइनों वाले कालीनों के उत्पादन और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिर्जापुर
(B) गाजियाबाद
(C) उन्नाव
(D) भदोही
Show Answer/Hide
90. प्रसिद्ध भारतीय तबला वादक का नाम बताएँ जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कबीर चौरा में हुआ तथा जो बनारस घराने से संबंधित थे ?
(A) अल्ला रक्खा
(B) अहमद जान थिरकवा
(C) शिवकुमार शर्मा
(D) पंडित किशन महाराज
Show Answer/Hide
91. किस संत को रामायण के रचयिता वाल्मिकी का अवतार माना जाता है?
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) रामानंद स्वामी
(C) संत रविदास
(D) स्वामी करपात्री
Show Answer/Hide
92. उत्तर प्रदेश के उच्च लोक संगीत का नाम बताएँ जों मानसून के महीनों में गाया जाता हैं और जो विरह के भाव को दर्शाता हैं।
(A) चैती
(B) गिद्दा
(C) कजरी
(D) कहरवा
Show Answer/Hide
93. कानपुर में 1966 स्थापित किस विश्वविद्यालय का नाम एक मराठा राजा के नाम पर रखा गया है ?
(A) राजाराम छत्रपति विश्वविद्यालय
(B) छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय
(C) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
(D) पेशवा बालाजी बाजीराव विश्वविद्यालय
Show Answer/Hide
94. कुशीनगर बौद्ध लोगों का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहाँ ______ है।
(A) हिरन का उद्यान
(B) मूलगध कुटी विहार
(C) नियती मंदिर
(D) रामभर स्तूप
Show Answer/Hide
95. बंगाल का विभाजन (1905) ब्रिटिश वायसराय ______ द्वारा किया गया था।
(A) मिंटो
(B) कर्जन
(C) चेम्सफोर्ड
(D) अर्विन
Show Answer/Hide
96. दिसंबर 1916 में दोनों पक्षों के संयुक्त सत्र में ____ संधि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच एक समझौता हुआ।
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ
Show Answer/Hide
97. बलदेव सिंह, अतरिम सरकार के सदस्य, स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में ____ के प्रमुख थे।
(A) रक्षा
(B) शिक्षा
(C) रेलवे
(D) अर्थ
Show Answer/Hide
98. _____ में विश्व धर्म संसद (1893) में स्वामी विवेकानंद ने हिंदू धर्म के बारे में विस्तार से बताया।
(A) न्यूयॉर्क
(B) शिकागो
(C) वॉशिंगटन डी. सी.
(D) लॉस एलिस
Show Answer/Hide
99. हिंदु विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, 1856 जिसे अधिनियम XV, 1856 भी कहा जाता हैं, 26 जुलाई 1856 को लागू हुआ जिसे लॉर्ड ____ द्वारा पारित किया गया था।
(A) हर्डिंग
(B) ऑकलैंड
(C) कैनिंग
(D) मेटकाल्फ
Show Answer/Hide
100. 1891 में बी. एम. मालाबारी के प्रयासों को तब फल मिला जब सहमति की उच्च अधिनियम को पारित किया गया जिसके अनुसार ____ वर्ष से कम की बालिका के विवाह पर प्रतिबंध था।
(A) 14 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Show Answer/Hide