UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 2019 2nd Shift(Answer Key)

UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 Second Shift (Answer Key)

181. ज्ञानदीप किसकी रचना है?
(A) वृंद
(B) भूषण
(C) शेखनबी
(D) रहीम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

182. रामचंद्रिका की रचना किसने की?
(A) सुंदर
(B) सेनापति
(C) मोहनलाल मिश्र
(D) केशव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

183. जयशंकर प्रसाद जी की पहली कहानी कौन-सी थी?
(A) गुंडा
(B) सालवती
(C) ग्राम
(D) मछुआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

184. सीता वनवास से संबंधित एक काव्य रचना कौन-सी थी?
(A) शबरी
(B) महाप्रस्थान
(C) संशय की एक रात
(D) प्रवाद पर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

185. सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
(A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
(B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
(C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
(D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

186. सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
(A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
(B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
(C) रात भर पड़ता रहा है।
(D) पद्धता रहा यह सारी रात भर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

187. सही विकल्प का चयन करे जो शुद्ध वाक्य है।
(A) तुम तुम्हारा काम करो।
(B) तुम तुमका काम करो।
(C) तुम तेरा काम करो।
(D) तुम अपना काम करो।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

188. सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य हैं।
(A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
(B) मैंने गुजी को दर्शन किया।
(C) मैंने गुरुजी को दर्शन किए।
(D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

189. सही विकल्प का चयन करे जो शुद्ध वाक्य है।
(A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे।
(B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
(C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
(D) घर को सब ठीक होंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

190. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।
(A) संदिग्ध भूतकाल
(B) हेनुहैतु मद भूतकाल
(C) सामान्य वर्तमान
(D) आसन्न भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

191. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
अब सीता चलने लगी है।
(A) प्रगतिद्योतक पक्ष
(B) आरंभदयोतक पक्ष
(C) पूर्णतादयतक पक्ष
(D) सतप्यद्योतक पक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

192. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो वृत्ति के सही भेद का विकल्प हो।
जरा मेरी सहायता कीजिए।
(A) विध्यर्थ
(B) निश्चयार्थ
(C) सदैहार्थ
(D) संकेतार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

193. जो सर्वनाम शब्द वक्त्ता, श्रोता अथवा किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

194. निम्नलिखित विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही वाक्य भेद पहचानिए।
पुस्तक बाजार में बहुत महँगी थी, इसलिए पुस्तकालय से ले ली।
(A) विधानवाचक वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

195. किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(A) इकहरा उद्धरण
(B) दुहरा उद्धरण
(C) विवरण चिह्न
(D) विस्मरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

196. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है।
कमर टूटना।
(A) निराश होना।
(B) जीत जाना।
(C) कमर टूट जाना
(D) चोट लगना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

197. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है।
माथे पर बल पड़ना।
(A) सिर दर्द होना।
(B) पसंद करना
(C) गुस्सा करना
(D) असंतोष प्रकट करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

198. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है।
आठ–आठ आँसू रोना।
(A) पछताना
(B) बहुत अधिक विलाप करना
(C) आश्चर्यचकित होना
(D) गिन चुनकर रोना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

199. उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ है।
आँख का अँधा गाँठ का पूरा।
(A) अच्छा व्यक्ति
(B) मुर्ख धनी
(C) सौच समझकर करना
(D) कठौर व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

200. सही विकला का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद हैं।
भारत को अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया गया।
(A) India is made self sufficient in the grain sector.
(B) India was made self-reliant in the grain sector.
(C) India was made dependent in the grain sector.
(D) India was make self reliant in the grain sector.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!