UPSSSC Mandi Parishad Exam 30 May 2019 Second Shift | TheExamPillar
UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 2019 2nd Shift(Answer Key)

UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 Second Shift (Answer Key)

41. दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नही है। उस

विकला का चयन करे जो अन्य से अलग है।
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. उत्तर आकृति में किरा घन को प्रश्न आकृति में खुले हुए घन के आधार पर नहीं बनाया जा सकता है?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. दी गई उत्तर की आकृति से, उस आकृति कर चयन करें जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है।
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित में से कौन सी उदार आकृति, प्रश्न आकृति की श्रृंखला को पूरा करती हैं?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. एक कथन के बाद दो धारणाएँ दी गई हैं। तय करें कि धारणाओं में से कौन-सी कथन में निहित हैं/हैं।
कथन: यदि आप इस वाहन के चालक को लापरवाही से वाहन चलाते हुए देखते हैं, तो हमें इस नंबर का कॉल करें ।’ स्कूल बस के पीछे लगा एक स्टीकर।
धारणाएँ:
I. लोग बस को लापरवाही से चलाते देखते हैं, तो वें नंबर को नोट करने में सक्षम होंगे।
II. अधिकारियों को मानना है कि कुछ लोग जब बस को लापरवाही से चलाते देखेंगे। तो वे बस पर दिए गए नंबर को नोट करने और कॉल करने का काम करेंगे
(A) केवलं धारण I निहित हैं।
(B) केवल धारण II निहित हैं।
(C) न त I न ही II निहित है।
(D) I और II दोनों निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथन में दिये गए तथ्यों को सच मानें भले ही में सामन्य नाम से ज्ञात तथ्यों से भिन्न लगते हो और ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथन : डेटा दिखाता है कि देश X के 1% अमीर देश की 50% संपत्ति के मालिक हैं।
निष्कर्ष :
I. देश X में अमीर और अधिक अमीर और गरीब और अधिक गरीब होते जा रहे हैं।
II. देश X में धन का वितरण असमान है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. इस प्रश्न दो कशनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों में दिये गए तथ्यों को सच मानें भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न लगते हों और ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष उचित संदेह से परे होकर दिए गए कथनों का तकपूर्ण रूप से अनुसरण करता है, हैं।
कथन 1: कुछ बोर्ड रैप हैं।
कथन 2: सभी कोई पेपर हैं।
निष्कर्ष I: सभी रैप पेपर हैं।
निष्कर्ष II: कुछ पेपर रैप हैं।
(A) केयर निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II नुसरण करता हैं।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न ही I न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. इस प्रश्न में एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथन में दिये गए तथ्यों को सच मानें भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से मिलने लगते हों और ये बात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए बयन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं।
कथनः घाटे में चल रही एक कंपनी ने कम कीमत की बोली प्रणाली में ₹5 करोड़ का अनुबंध जीता है।
निष्कर्ष I: कंपनी इस वर्ष लाभ कमाएगी क्योंकि उसने एक बड़ा अनुबंध जीता हैं।
निष्काय II: कम कीमत की बोली प्रणाली उच्च लाभ मार्जिन की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ती।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
(B) केवल निष्काई II अनुसरण करता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो I न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. एक कथन के बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। तय करें कि धारणाओं में से कौन-सी कथन में निहित है/हैं।
कथन : दोपहर के भोजन की योजना शुरू होने के बाद पब्लिक स्कूलों के छात्रों की उपस्थिति में 20% की वृद्धि हुई हैं।
धारणाए :
I : स्कूल जाने के लिए भोजन एक अतिरिक्त प्रोत्साहन है।
II. दोपहर के भोजन की योजना की शुरूआत से पहले स्कूलों में उपस्थिति 100% से कम थी।
(A) केवल धारण I निहित है।
(B) केवल धारण II निहित है।
(C) न तो I न ही II निहित हैं।
(D) I और II दोनों निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. एक कथन के बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्णय लें कि कथन के संबंध में कौन सा/से तर्क मजबूत है, हैं।
कथनः क्या सड़कों पर गतिरोधकों को गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए?
तर्क I : नहीं, वाहन की गति को कम करने के लिए गतिरोधक एक सरल साधन हैं।
तर्क II: हाँ, कुछ लोग रात में गतिरोधक को देखने में विफल होते हैं।
(A) केवल तर्क I मजबूत है।
(B) केवल तर्क II मजबूत है।
(C) न तो I न ही II मजबूत हैं।
(D) I और II दोनों मजबूत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

GENERAL KNOWLEDGE

51. बक्सर के युद्ध के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी मुगल सम्राट को प्रतिवर्ष ______ का भुगतान करने के लिए सहमत हुई।
(A) ₹82 लाख
(B) ₹20 लाख
(C) ₹44 लाख
(D) ₹68 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. भारत छोड़ो आंदोलन या ‘अगस्त आंदोलन’, 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी दवारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के _____ सत्र में चलाया गया एक आंदोलन था।
(A) सूरत
(B) मुंबई
(C) भोपाल
(D) उज्जैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. 1928 के बारडोली सत्याग्रह के नेतृत्व _____ ने किया था।
(A) लाला लाजपत राय
(B) सरदार वल्लम भाई पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) विपिन चंद्र पाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. भारत की स्थल सीमा की लंबाई ______ है।
(A) 13,400 km
(B) 11,600 km
(C) 9,800 km
(D) 15,200 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्नलिखित में से कौन सी नदी थार रेगिस्तान से होकर बहती हैं।
(A) सावित्री
(B) मूठा
(C) लूनी
(D) गिर्ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. उत्तरी अंडमान का उच्चतम बिंदु 732 m पर स्थित _____चोटी है।
(A) देवमाली
(B) कारोह
(C) सैडल
(D) बेटलिंगछिय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. मार्च 2018 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार किस राज्य में नवीनीकरण स्त्रोतों का उपयोग कर 12.3 GW कुल बिजली उत्पादन करने की क्षमता है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. बालाघाट का मलंजखंड़ क्षेत्र और झुंझुनू का खेतड़ी-सिंगना क्षेत्र ______ के महत्वपूर्ण खनन केंद्र हैं।
(A) लोहा
(B) एल्युमीनियम
(C) चाँदी
(D) ताबा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. ______ जनजातियाँ पश्चिम बंगाल की प्रमुख जनजातियाँ हैं और ज्यादातर बांकुड़ा और परुलिया जिलों में पाई जाती है।
(A) मुंडा
(B) चेंचू
(C) संथाल
(D) इंगित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. कोडवा एक लुप्तप्राय द्रविड भाषा है और दक्षिणी _____ के कोड जिले की मूल भाषा है।
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्रप्रदेश
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!