61. निम्नलिखित में से किस देश की समुद्री सीमा भूमध्य सागर पर नहीं है।
(A) तुर्की
(B) फ्रांस
(C) बेल्जियम
(D) यूनान
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौन सा एक अल्पाइन देश है ?
(A) पोलैंड
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) यूनान
Show Answer/Hide
63. भारतीय संविधान में पंचायती राज प्रणाली को वर्ष ______ संशोधन में औपचारिक रूप दिया गया।
(A) 1978 में 44 वें
(B) 1989 में 61 वें
(C) 1975 में 36 वें
(D) 1992 में 73 वें
Show Answer/Hide
64. 27 अगस्त, 2009 को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) में महिलाओं के लिए _______ आरक्षण को मंजूरी दी।
(A) 30%
(B) 40%
(C) 50%
(D) 60%
Show Answer/Hide
65. 7 सितंबर 2005 को भारत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) लागू किया गया जिसके अनुसार प्रतिवर्ष किसी भी ग्रामीण परिवार को न्यूनतम मजदूरी देकर _____का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
(A) 120 दिन
(B) 150 दिन
(C) 180 दिन
(D) 100 दिन
Show Answer/Hide
66. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (एआरसी) का गठन 31 अगस्त 2005 को की अध्यक्षता में जाँच आयोग के रूप में किया गया था।
(A) लालजी टंडन
(B) सत्यपाल मालिक
(C) वीरप्पा मोइली
(D) पद्मनाभ आचार्य
Show Answer/Hide
67. संविधान सीईसी और चुनाव आयुक्त के कार्यकाल की सुरक्षा निश्चित करता है। वे छह साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए जाते हैं या ______ वर्ष की आयु तक नियुक्त रहते हैं, जो भी पहले हो।
(A) 60
(B) 65
(C) 62
(D) 67
Show Answer/Hide
68. निम्न में से, कौर सी राज्यसभा की शक्तियों में से एक हैं?
(A) यह संघ सूची और समवर्ती सूची में शमिल मामलों पर कानून बनाता है। यह धन विधेयक या गैर धन विधेयक पेश और लागू कर सकता हैं।
(B) यह कराधान, बजट और वार्षिक वित्तीय विवरणों के प्रस्ताव को मंजूरी देता है।
(C) यह गैर धन विधेयकों पर विचार और अनुमोदन करता है तथा वन विधेयकों में संशोधन का सुझाव देता है।
(D) यह आपातकाल की घोषणा को मंजूरी देता है।
Show Answer/Hide
69. ____ कला का अभ्यास भारतीय उपमहाद्वीप के मिथिला क्षेत्र में किया जाता है।
(A) मधुबनी
(B) पट्टचित्र
(C) कालीघाट
(D) टिकुली
Show Answer/Hide
70. संपूर्ण रूप से भारत में अनुमानित जनसंख्या घनत्व _____ लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है।
(A) 416
(B) 325
(C) 573
(D) 289
Show Answer/Hide
71. नवंबर 2018 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत विश्व बैंक के व्यापार करने में आसानी की श्रेणी में ____ स्थान पर था।
(A) 77
(B) 91
(C) 32
(D) 108
Show Answer/Hide
72. ______ लेखांकन के सिद्धांत के अनुसार व्यवसाय बना रहेगा और काम करता रहेगा तथा कोई अंतिम निर्धारित तिथि नहीं होगी।
(A) आर्थिक इकाई
(B) रुढिवाद
(C) सुनाम प्रतिष्ठान
(D) खर्च
Show Answer/Hide
73. ______ खाता एक सामान्य बही खाता होता है। जो लोगों के खार्ता के अलावा उनकी परिसंपत्तियों और देयताओं से संबंधित होता है।
(A) व्यक्तिगत
(B) नकद
(C) वास्तविक
(D) क्रडिट
Show Answer/Hide
74. जनवरी 2019 में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने नौसेना के लिए छ: बड़ी पनडुब्बियों तथा सेना के लिए 5,000 एंटी-टैंक _______ मिसाइलों के निर्माण के लिए ₹40,000 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
(A) नाग
(B) हेलिना
(C) अमोघ-1
(D) मिलन 2टी
Show Answer/Hide
75. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के भ्रष्टाचार धारणा की सूची 2018 के अनुसार, कौन सा देश 100 में से 88 अंक हासिल करने वाला दुनिया का सबसे कम भ्रष्ट देश हैं?
(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) आइसलैंड
(D) डेनमार्क
Show Answer/Hide
76. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार 21 जनवरी 2019 को पहला ____ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
(A) संयुक्त राष्ट्र शांति सेना
(B) शिक्षा
(C) जंगल
(D) रक्त दाता
Show Answer/Hide
77. जनवरी 2019 में, भारत का सर्वोच्च शांतिकाल वीरता सम्मान अशोक चक्र लांस नायक ______ को मरणोपरांत दिया गया।
(A) नजीर वानी
(B) रामस्वामी परमेश्वरन
(C) करम सिंह
(D) जदुनाथ सिंह
Show Answer/Hide
78. महिला एक ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 की विजेता का नाम बताइए।
(A) सिमोना हालेप
(B) स्लोन स्टीफेंस
(C) नाओमी ओसाका
(D) येलेना ओस्टापेको
Show Answer/Hide
79. भारत में मुख्य नाइट्रोजन उर्वरक, यूरिया, के लिए सब्सिडी को एक नीति के माध्यम से विनियमित किया जाता है, जिसमें इसे किसानों को _____ प्रति टन के अधिकतम खुदरा मूल्य (नीम कोटिंग के लिए 5% अतिरिक्त) पर प्रदान किया जाता है।
(A) ₹4,730
(B) ₹3,950
(C) ₹2,480
(D) ₹5,360
Show Answer/Hide
80. आम की हिमसागर किस्म किस राज्य से हैं?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide