21. ‘उल्लंघन’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) उत + लंघन
(B) उत् + लंघन
(C) उल + लंघन
(D) उ + लंघन
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) बाल पक जाने से कोई अनुभवी नहीं हो जाता।
(B) बाल पक जाने से लोग अनुभवी हो जाता है।
(C) बाल पक जाने से ही लोग अनुभवी होता है।
(D) बाल पक जाने से लोगों का अनुभव बढ़ते हैं।
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) कृपया करके खुले पैसे दें।
(B) कृपया खुले पैसे देने की कृपा करें।
(C) कृपया खुले पैसे दें।
(D) कृपया करके खुले पैसे देने की कृपा करें।
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) चिड़िया ने दनादन पाँच दाना चुग गई।
(B) चिड़िया दनादन पाँचों दाने चुग गई।
(C) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग लिए।
(D) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग गई।
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) भारत में चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(B) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च की है।
(C) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(D) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किया है।
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(B) बत्तखों के झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(C) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैर रहे थे।
(D) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैरते थे।
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) नदियों के पानियों से सिंचाई की जाती है।
(B) नदियों के पानियों से सिंचाइयाँ की जाती हैं।
(C) नदियों के पानी से सिंचाइयाँ की जाती हैं।
(D) नदियों के पानी से सिंचाई की जाती है।
Show Answer/Hide
28. “आदमी बनना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है:
(A) किसी अन्य जीव का आदमी में परिवर्तित होना
(B) आदमी जैसा दिखना
(C) अच्छा व्यवहार सीखना
(D) कृत्रिम ढंग से आदमी का प्रतिरूप बनाना
Show Answer/Hide
29. ‘आँख खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है:
(A) ज्ञान होना
(B) भ्रम में पड़ना
(C) आँख किरकिराना
(D) लज्जा दूर होना
Show Answer/Hide
30. ‘नेकी कर दरिया में डाल’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) मदद करके मदद की उम्मीद करना
(B) उपकार करके उपकार की बात को भूल जाना
(C) घृणा के बदले प्रेम करना
(D) कष्ट सहकर परोपकार करना
Show Answer/Hide
31. ‘चिराग तले अँधेरा लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) अपने आसपास की परवाह न करना
(B) जहाँ ज़रूरी हो वहीं उजाला करना
(C) दूसरे लोगों का ध्यान रखना
(D) निकट के दोष को न देख पाना
Show Answer/Hide
32. ‘आसमान से गिरा खजूर पर अटका लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) बाधा-मुक्त होना
(B) एक नई मुसीबत में पड़ना
(C) मुसीबत ही मुसीबत
(D) मुसीबत में किसी का सहारा मिलना
Show Answer/Hide
33. “किनारे लगना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है:
(A) किसी कार्य का समाप्त होना।
(B) डूबने से बचना
(C) लहरों द्वारा किसी वस्तु को किनारे फेंकना
(D) नदी पार करने में असफल होना
Show Answer/Hide
34. ‘उथला’ शब्द का विलोम है:
(A) गहरा
(B) छिछला
(C) समतल
(D) उभार
Show Answer/Hide
35. ‘स्वर्ग’ शब्द का विलोम है
(A) बैकुंठ
(B) देवलोक
(C) नरक
(D) परमधाम
Show Answer/Hide
36. ‘राग’ शब्द का विलोम है:
(A) अनुराग
(B) विराग
(C) आसक्ति
(D) अनुरक्ति
Show Answer/Hide
37. ‘सूक्ष्म’ शब्द का विलोम है:
(A) स्थूल
(B) बारीक
(C) क्षीण
(D) पतला
Show Answer/Hide
38. ‘स्वाधीन’ शब्द का विलोम है:
(A) स्वतंत्र
(B) स्वच्छंद
(C) पराधीन
(D) निरंकुश
Show Answer/Hide
39. ‘सन्मार्ग’ शब्द का विलोम है:
(A) सहज मार्ग
(B) सुमार्ग
(C) अमार्ग
(D) कुमार्ग
Show Answer/Hide
40. ‘घृणाशब्द’ का विलोम है:
(A) प्रेम
(B) नफरत
(C) प्रताड़ना
(D) हिंसा
Show Answer/Hide
Ah ki answer key chahiye
AA
Please ans key ah sent me
BG ka answer key chahiye
AG ki answer key chahiye
AG ki answer key send pls
Answer key of AC set (evening shift)
Ah ki answer key set (evening shift)
Bahut achchhi website hai sir ji, aap logo ka bahut bahut dhanyawaad