UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 25 October 2018 (Evening Shift)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा पुनः आयोजित (Re-Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 18 व 19 जून को आयोजित हुई थी, जो पुनः  25 और 26 अक्टूबर को आयोजित हुई।

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 25-Oct- 2018
पाली (Shift) :— सायंकाल (Evening) 

कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 25-Oct-2018 (Evening Shift)

General Knowledge

1. भारत और पाकिस्तान के बीच किस वर्ष शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1976

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. 2018 में किस शहर में नाबार्ड ने जलवायु परिवर्तन केंद्र स्थापित किया है?
(A) पटना
(B) भोपाल
(C) जयपुर
(D) लखनऊ

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

3. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष क्रिस्टीन लागडे किस देश से संबंधित हैं?
(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) स्विट्जरलैंड
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. खून में कुछ कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त के थक्के का गठन होता है, इन कोशिकाओं को क्या कहा जाता है?
(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) लिम्फोसाइट्स
(C) मोनोसाइट्स
(D) थ्रोम्बोसाइट्स

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

5. जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान, नर और मादा गैमेट का संलयन एक कोशिका बनाने के लिए होता है, जिसे कहा जाता है :
(A) युग्मनज
(B) भ्रूण
(C) डिंब
(D) शुक्राणु

Read Also ...  UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (1st Shift) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. आराम करने वाले व्यक्ति की नाड़ी की दर आमतौर पर प्रति मिनट धड़कन के बीच होती है।
(A) 72 और 80
(B) 60 और 75
(C) 90 और 120
(D) 80 और 120

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. एक बार ढाले जाने के बाद गर्म करके नर्म नहीं किए जा सकने वाले प्लास्टिक को क्या जाता है?
(A) पोलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी)
(B) उच्च घनत्व पोलीथीन (एचडीपीई)
(C) थर्माप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन्स (टीपीयू)
(D) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

8. एक वयस्क इंसान सामान्य रूप से 24 घंटे में लगभग 1 से ______से मूत्र विसर्जित करता है।
(A) 1.2 लीटर
(B) 2.5 लीटर
(C) 3.0 लीटर
(D) 1.8 लीटर

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

9. 11 दिसंबर 2014 को, संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 द्वारा योग के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में ______को घोषित किया।
(A) 21 जून
(B) 25 जून
(C) 25 मई
(D) 21 मई

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

10. 1943 में विटामिन K के आविष्कार के लिए _______को नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
(A) ई.सी. केंडल
(B) डोइजी एंड डैम
(C) कार्ल लिनिअस
(D) स्टैनफोर्ड मूर

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

11. ‘इनसाइड आईबी एंड रॉः द रोलिंग स्टोन देट गेदर्ड मॉस’ किताब के लेखक कौन थे?
(A) अशोक चतुर्वेदी
(B) विक्रम सूद
(C) के. शंकरन नायर
(D) के. सी. वर्मा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

12. किस संशोधन ने संसद और राज्य विधानमंडलों पर माल और सेवा कर को नियंत्रित करने वाले कानून बनाने के लिए एक साथ शक्ति प्रदान की?
(A) 101वें संशोधन विधेयक, 2014
(B) 115वां संशोधन विधेयक, 2014
(C) 120वां संशोधन विधेयक, 2014
(D) 122वां संशोधन विधेयक, 2014

Read Also ...  उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर - 18 June 2018 Evening Shift

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

13. एक अनधिकृत कंप्यूटर प्रोग्राम एक अधिकृत कार्यक्रम की तरह व्यवहार करता है, जिससे वह वास्तव में क्या कर रहा है उसे छुपाता है। इसे संभवतः कहते हैं।
(A) ट्रोजन हॉर्स
(B) वॉइयूर
(C) डिडलिंग
(D) स्पैमिंग

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. जकार्ता एशियाई खेल 2018 में शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 वर्षीय सौरभ चौधरी, उत्तर प्रदेश के ______से संबंधित हैं।
(A) इलाहाबाद
(B) गोरखपुर
(C) मेरठ
(D) अलीगढ़

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन सी नदी यमुना नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) केन
(B) बेतवा
(C) चंबल
(D) कल्याणी

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

16. मृदा जिसमें मुख्य रूप से पोटाश की कमी है, उत्तर प्रदेश के _________जिले में पाई जाती है।
(A) जौनपुर
(B) बहराइच
(C) बलरामपुर
(D) गोंडा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला बुंदेलखंड क्षेत्र का हिस्सा है?
(A) चंदौली
(B) औरैया
(C) महोबा
(D) एटा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

18. अशोक स्तंभ में उत्कीर्ण किए हुए शेर का मुख, जिसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया है, ________के संग्रहालय में संरक्षित है।
(A) कुशीनगर
(B) सारनाथ
(C) कन्नौज
(D) लुम्बिनी

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. चंदेल शासन के दौरान उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र जीजक-भक्ति या जयहोटी के नाम से जाना जाता था?
(A) अवध
(B) बुंदेलखंड
(C) काशी
(D) दो-आब

Read Also ...  UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) - 26 October 2018 (Morning Shift)

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. उत्तर प्रदेश को महिलाओं से सम्बंधित पहली पत्रिका _______1847 में प्रकाशित करने का भी श्रेय जाता है, जिसके संपादक भारतेंदु हरिश्चंद्र थे।
(A) बाल बोधिनी
(B) सरस्वती
(C) सितारे हिंद
(D) उंदत मार्तण्ड

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

21. प्रसिद्ध सितार वादक नवाब इनायत खान उत्तर प्रदेश के ______से संबंधित थे।
(A) एटा
(B) इटावा
(C) औरैया
(D) फिरोजाबाद

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

22. तीसरी बौद्ध परिषद किस शहर में आयोजित की गई थी?
(A) यांगून
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) राजगीर

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

23. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1940
(D) 1945

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

24. चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप के उल्लेखनीय नर्तक हैं?
(A) कथकली
(B) मोहिनीअट्टम
(C) भरतनाट्यम
(D) यक्षगान

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

25. खाद्य और कृषि संगठन कॉपेरिट सांख्यिकी डेटाबेस, 2016 के अनुसार प्याज के उत्पादन में विश्व स्तर पर भारत की रैंक कौन सी है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!