UP Police SI Exam 2017 Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 13 Dec 2017 (3rd Shift) Answer Key

भाग – 2 – मूलविधि एवं संविवैधान / सामान्य अध्ययन

41. इनमें से कौन-सा विषय राज्य सूची में अंतर्गत आता है?
(a) जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन
(b) भूमि और भवन पर कर
(c) श्रमिक, संघ: औद्योगिक एवं श्रमिक विवाद
(d) रोजगार और बेरोजगारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(a) 47
(b) 29
(c) 34
(d) 17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. गंगा नदी में प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए कौन-सी जनहित याचिका दायर की गई थी?
(a) एस.पी. गुप्ता बनाम भारत संघ
(b) परमानंद कटारा बनाम भारत संघ
(c) एम.सी. मेहता बनाम भारत संघ
(d) बंधुआ मुक्ति मोर्चा बनाम भारत संघ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा वायरस एक स्वचालित रूप में खुद को कूट करता है, जब हर बार वह प्रणाली को संक्रमित करता है और प्रतिलिपि बनाता है।
(a) पॉलीमॉर्फिक वायरस
(b) फाइल आवंटन तालिका (एफएटी) वायरस
(c) ओवरराइट वायरस
(d) मल्टीपार्टाइट वायरस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. किस देश ने 1914 में जापानी स्टीमर कोमागाटा मारू के प्रवेश के लिए मना कर दिया था?
(a) कनाडा
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. वर्ष 1956 में मुख्यतः किन मानदंडों के आधार पर राज्यों का । पुनर्गठन किया गया था?
(a) बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा
(b) प्रशासन की सुविधा
(c) भाषागत और सांस्कृतिक एकरूपता
(d) भौगोलिक समानता और संसाधन आवंटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारतीय दंड संहिता, वर्ष 1860 में लॉर्ड मैकॉले द्वारा प्रारूपित संहिता का संशोधित संस्करण है। इनमें से किन देशों की दंड संहिता उसी प्रारूप पर आधारित हैं?
A. सिंगापुर
B. ब्रुनेई
C. श्रीलंका
(a) (A) और (B)
(b) (B) और (C)
(c) (A, B) और (C)
(d) (A) और (C)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. वाइसराय की कार्यकारिणी परिषद् में नियुक्त पहले भारतीय कौन थे?
(a) एम के गांधी
(b) सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. भारत की राज्य नीति के निदेश सिद्धान्तों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिए, ये राज्य को संबोधित किये गये कुछ निर्देश हैं।
(B) ये न्यायालय में प्रवर्तनीय हैं।
(a) केवल (B)
(b) केवल (A)
(c) (A) और (B) दोनों
(d) (A) और (B) दोनों ही नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. 30 नवंबर, 2017 को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन थीं?
(a) नसीम अहमद
(b) ललिता कुमारमंगलम
(c) रेखा शर्मा
(d) नजमा हेपतुल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आनुवांशिक विकार नहीं है?
(a) वर्णान्धता
(b) अरंजकता
(c) अतिरिक्तस्त्रव रोग
(d) मिक्सोडेमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. इस यातायात प्रतीक का अर्थ क्या है?
UP Police SI Exam 2017 Answer Key

(a) गोल रास्ता
(b) आगे रास्ता घूककर
(c) सभी दिशाओं से वाहन आ रहे हैं
(d) बायें से आ रहे वाहनों को रास्ता दें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) मिजोरम
(b) केरल
(c) असम
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. किस न्यायिक मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह राय दी कि अनुसूचित क्षेत्रों में सरकारी जमीन, आदिवासियों की जमीन और वन्य भूमि गैर-आदिवासियों अथवा निजी कंपनियों को, खनन अथवा औद्योगिक कार्यों के लिए पट्टे पर नहीं दी जा सकती तथा ऐसे कार्य केवल आदिवासियों अथवा सरकारी उपक्रम द्वारा ही किये जा सकते हैं।
(a) समता बनाम आन्ध्र प्रदेश राज्य
(b) मध्य प्रदेश राज्य बनाम मदनलाल
(c) पी.ए. इनामदार बनाम महाराष्ट्र राज्य
(d) एबीसी बनाम (दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश) राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. किसने गवर्नर जनरल और प्रदेशों के गवर्नरों को संवैधानिक प्रमुख का दर्जा दिया है?
(a) भारत सरकार अधिनियम
(b) निदेशक सिद्धान्त
(c) संधिान सभा
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. जलोढ़क तलछट का अर्थ किस प्रकार की भूमि है?
(a) पवन द्वारा निर्मित तलछट भूमि
(b) पवन द्वारा निर्मित कटाव भूमि
(c) नदी द्वारा निर्मित तलछट भूमि
(d) नदी द्वारा निर्मित कटाव भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. भ्रष्टाचार या पद के दुरुपयोग के किसी भी आरोप पर, प्रकटीकरण हेतु लिखित शिकायत लेने के लिए भारत सरकार ने किसे “नामित संस्था” के रूप में प्राधिकृत किया है।
(a) केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) को
(b) लोकायुक्त को
(c) भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (सीएजी) को
(d) केंद्रीय सतर्कता आयोग को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कहता है- “संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम राज्यसभा और लोकसभा होंगे।”
(a) अनुच्छेद 9
(b) अनुच्छेद 7
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 79

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. किसके सुझाव पर, राष्ट्रपति किसी राज्य के राज्यपाल को नियुक्त करते हैं?
(a) एक अधिशासी मंडल जिसमें मुख्य न्यायाधीश, मुख्य चुनाव आयुक्त और भारत के उपराष्ट्रपति शामिल हैं।
(b) उस राज्य के मुख्यमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा दीर्घकालिक विकास और हमारे विश्व को बदलने के लिये अग्रणी सिद्ध हो सकता है?
(a) औद्योगीकरण और आधारभूत संरचना संबंधी विकास
(b) वनोन्मूलन
(c) कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि
(d) अविकसित देशों को कम सेवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!